गोरखपुर : पहली शादी से हुए बच्चों के प्रति गहरा लगाव दूसरी पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि नौबत खुदकुशी की आ गई. सोमवार की रात पति-पत्नी की खुदकुशी के बाद बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद परिजन सहित आसपास के लोग भी हैरत में हैं. दोनों मासूम बच्चों की देखभाल करने वाला अपना कोई नहीं है, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक देवरिया के मूल निवासी रामकृपाल कुशवाहा (40) रेलवे में नौकरी करते थे. दो साल पहले पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं. बच्चों की परवरिश ढंग से हो सके इसलिए एक साल पहले उन्होंने रोशनी कुशवाहा से दूसरा विवाह किया. बताते हैं कि दूसरी पत्नी बच्चों के प्रति बिल्कुल लापरवाह थी. उन्हें देखना भी पसंद नहीं करती थी. इस बात से पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. जबकि पति दोनों बच्चों के प्रति बेहद प्यार रखता था. खुद अपने हाथों से खाना खिलाता, घूमाने ले जाता और स्कूल छोड़ता था.
बेटे का कहना है कि पहली मम्मी की कैंसर से मौत के बाद पापा ने हम दोनों को हर खुशियां देने की कोशिश की. इसलिए उन्होंने दूसरी शादी भी की. जिससे हमें मम्मी का प्यार मिल सके. लेकिन, दूसरी मम्मी हम दोनों से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती थीं. इसी बात से पापा नाराज रहते थे और दोनों के बीच झगड़ा होता था. अब तो हमारी पहली मम्मी, पापा और दूसरी मम्मी भी नहीं रहे. दादा और दादी की पहले ही मौत हो चुकी है. इस उम्र में हम दोनों का क्या होगा? यह कहकर मासूम फफक का रो पड़ता है.
बेटे ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही मम्मी और पापा के बीच झगड़ा हो रहा था. उस समय भी मम्मी ने एक बार आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन, पापा ने किसी तरह उन्हें रोक लिया. मम्मी को समझा बुझाकर, हमें स्कूल छोड़ा और ऑफिस चले गए. शाम को 7 बजे घर आए तो खाना नहीं बना था. पापा हम दोनों को खाना खिलाने बाहर ले गए. हमें खुद अपने हाथों से खिलाया और मम्मी के लिए खाना पैक कराकर घर आ गए. घर आने के बाद दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. पापा हम दोनों को हमारे कमरे में ले गए अपने हाथों से दूध पिलाया और कहा कि अब सो जाओ. सुबह तुम दोनों को स्कूल छोड़ने चलूंगा और दूसरे कमरे में चले गए. देर रात जब मेरी आंख खुली और मैंने पापा के कमरे में जाकर देखा तो दोनों ने आत्महत्या कर ली थी. मैं बेहद घबरा गया, फोन पर इसकी सूचना पास ही रहने वाले अपने बड़े पापा को दी. तब तक शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
इस बारे में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. मौजूदा स्थिति को देखने से लगता है कि पहले पत्नी ने आत्महत्या की फिर यह देख पति ने भी जान दे दी. परिजनों से पता चला है की शादी के बाद से ही दोनों के बीच कलह चल रही थी. बीच में एक बार दोनों परिवारों के बीच इसे लेकर समझौता भी हुआ था. पति का लिखा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दोनों की शादी कराने वाले व्यक्ति और ससुराल पक्ष की तरफ से परेशान करने की बात लिखी गई है. तहरीर जो मिलेगी पुलिस उसके हिसाब से कार्य करेगी.