नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में ऊंची सड़क मार्ग पर एक सर्जिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. यह फैक्ट्री क्रेप बैंडेज बनाने का काम करती है. घटना गुरुवार रात करीब 11:30 बजे की है, जब अचानक फैक्ट्री में आग भड़क उठी. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, करीब 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
लोगों में दहशत का माहौल: बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में आग लगने से उसके आसपास एक-दो से अधिक मकान में दरार आ गई है. जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और उन्होंने अपना घर खाली कर दिया है. दमकल विभाग के एफएसओ अमित चौधरी ने बताया कि 10 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है. आगे की जांच जारी है.
सुरक्षा उपायों को किया गया नज़रअंदाज़: यह फैक्ट्री पहले भी 2013 में आग की चपेट में आ चुकी थी, लेकिन उस हादसे के बाद भी फैक्ट्री में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. पहले यह फैक्ट्री 5 मंजिला थी, लेकिन पिछली आग के बाद इसे 3 मंजिला कर दिया गया था. इसके बावजूद सुरक्षा उपायों को नज़रअंदाज़ किया गया, और अब फिर से एक बड़ी आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- केशवपुरम इलाके में जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर
फैक्ट्री में पहले भी लगी थी आग: स्थानीय लोगों का कहना है कि, "पहले भी इस तरह की घटना के बाद उन्हें अपने घर को छोड़कर जाना पड़ा था. उस समय 10 सिलेंडर फैक्ट्री में फट गए थे, और इस बार भी लोगों में डर का माहौल है कि कहीं फिर से ऐसा न हो जाए. स्थानीय ने बताया की 'पहले भी हम अपनी जान बचाकर भागे थे और अब फिर वही हालात हैं. किसी भी तरह का सुरक्षा इंतजाम नहीं किया गया है. हम डर रहे हैं कि सिलेंडर फिर से न फट जाएं."
यह भी पढ़ें- नबी करीम इलाके के एक फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक