देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में प्रवेश मार्गों में अवैध नकदी और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, उसको लेकर आयोग के निर्देश पर अवैध नकदी, शराब और मतदाताओं को प्रलोभित करने वाले साधनों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके तहत अब तक 15 करोड़ 52 लाख की नकदी, शराब और ज्वेलरी बरामद की गई है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोली 15 करोड़ 52 लाख रुपये का कैश बरामद: उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने कहा कि 16 मार्च से लेकर अब तक करीब 15 करोड़ 52 लाख रुपये का कैश, शराब, प्रेशियस मेटल और नारकोटिक्स जब्त किया जा चुका है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते में अब और अधिक सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार हमारी फिगर काफी हाई है और इस बार इलेक्शन एक्सपेंडिचर को लेकर जितनी भी मॉनिटरिंग की जा रही है, उसको और सख्ती से लागू करते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन पर रोक लगाई जा सके.
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव मतदान: दरअसल पहले चरण में उत्तराखंड राज्य में पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग अगले एक हफ्ते नकदी, शराब, कीमती धातुओं और मतदाताओं को प्रलोभित करने वाले साधनों पर और सख्ती के साथ शिकंजा करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-