ETV Bharat / state

हरियाणा में गैस पाइपलाइन में लीकेज के बाद जोरदार ब्लास्ट, दुकानें, जेसीबी जलकर खाक, आग की ऊंची लपटों से हड़कंप - HARYANA PNG PIPELINE BLAST

हरियाणा के पलवल में पीएनजी पाइपलाइन में गैस रिसाव के बाद जोरदार धमाका हो गया है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है.

Huge blast in PNG pipeline in Palwal Haryana Video one dead many injured in Fire
हरियाणा में PNG पाइपलाइन में ब्लास्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 7:34 PM IST

पलवल : हरियाणा के पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया. इसमें तीन दुकान सहित जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई, जबकि चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. घटना उस समय हुई जब जेसीबी मशीन से पानी की लाइन के लिए गड्डा खोदा जा रहा था.

पीएनजी पाइपलाइन में गैस का रिसाव : मंगलवार को पलवल में एक भयानक हादसा हुआ. ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में बड़े विस्फोट के साथ आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक ओल्ड जीटी रोड पर पीने के पानी की लाइन को सही करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से एक बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा था. ज्यादा गहराई से खोदे जाने के कारण पीएनजी गैस पाइप लाइन से जेसीबी मशीन का खुदाई करने वाला हिस्सा टकराया जिससे चिंगारी निकली और पीएनजी गैस लाइन में भयंकर आग लग गई.

हरियाणा में पीएनजी पाइपलाइन में धमाके का वीडियो (Etv Bharat)

आग से सिलेंडर में ब्लास्ट : आग ने पास में ही चल रही चाय की दुकान को सबसे पहले अपनी चपेट में लिया. दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते तीन दुकान और जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई. जेसीबी मशीन का ड्राइवर और आसपास काम करने वाले लोगों ने जैसे-तैसे भाग कर मौके से अपनी जान बचाई. वहीं भागदौड़ में कई लोगों को चोट भी आई है. लेकिन चाय की दुकान चलाने वाले हरिप्रकाश सिंगला अपने आप को आग से बचा ना सके और उनकी जलकर मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

खुदाई के काम के दौरान हादसा : सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और ओल्ड जीटी रोड पर आवागमन को रोक दिया गया. इस आग में चार मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई. इसके अलावा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया. मृतक हरिप्रकाश सिंगला के परिजन लक्ष्मण ने बताया कि सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. इसके लिए पब्लिक हेल्थ और पीएनजी गैस पाइपलाइन के कर्मचारी जिम्मेदार हैं और उनकी लापरवाही की वजह से उनके बड़े भाई की मौत हुई है. वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शी जतिन ने बताया कि जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था. अचानक से गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हुआ और भयंकर रूप से आग लग गई. इसकी सूचना उन्होंने फोन के माध्यम से पुलिस को दी लेकिन काफी समय बीतने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं डीएसपी पलवल महेंद्र ने बताया कि आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई है और पूरे मामले की जांच जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर, घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप

पलवल : हरियाणा के पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया. इसमें तीन दुकान सहित जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई, जबकि चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. घटना उस समय हुई जब जेसीबी मशीन से पानी की लाइन के लिए गड्डा खोदा जा रहा था.

पीएनजी पाइपलाइन में गैस का रिसाव : मंगलवार को पलवल में एक भयानक हादसा हुआ. ओल्ड जीटी रोड पर पीएनजी गैस पाइपलाइन में बड़े विस्फोट के साथ आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक ओल्ड जीटी रोड पर पीने के पानी की लाइन को सही करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से एक बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा था. ज्यादा गहराई से खोदे जाने के कारण पीएनजी गैस पाइप लाइन से जेसीबी मशीन का खुदाई करने वाला हिस्सा टकराया जिससे चिंगारी निकली और पीएनजी गैस लाइन में भयंकर आग लग गई.

हरियाणा में पीएनजी पाइपलाइन में धमाके का वीडियो (Etv Bharat)

आग से सिलेंडर में ब्लास्ट : आग ने पास में ही चल रही चाय की दुकान को सबसे पहले अपनी चपेट में लिया. दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते तीन दुकान और जेसीबी मशीन आग की चपेट में आ गई. जेसीबी मशीन का ड्राइवर और आसपास काम करने वाले लोगों ने जैसे-तैसे भाग कर मौके से अपनी जान बचाई. वहीं भागदौड़ में कई लोगों को चोट भी आई है. लेकिन चाय की दुकान चलाने वाले हरिप्रकाश सिंगला अपने आप को आग से बचा ना सके और उनकी जलकर मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

खुदाई के काम के दौरान हादसा : सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और ओल्ड जीटी रोड पर आवागमन को रोक दिया गया. इस आग में चार मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई. इसके अलावा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया. मृतक हरिप्रकाश सिंगला के परिजन लक्ष्मण ने बताया कि सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. इसके लिए पब्लिक हेल्थ और पीएनजी गैस पाइपलाइन के कर्मचारी जिम्मेदार हैं और उनकी लापरवाही की वजह से उनके बड़े भाई की मौत हुई है. वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शी जतिन ने बताया कि जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था. अचानक से गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हुआ और भयंकर रूप से आग लग गई. इसकी सूचना उन्होंने फोन के माध्यम से पुलिस को दी लेकिन काफी समय बीतने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं डीएसपी पलवल महेंद्र ने बताया कि आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई है और पूरे मामले की जांच जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर, घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.