ETV Bharat / state

एचएसएससी का ग्रुप-सी में 15755 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 2 हजार नए पद शामिल, जानें आवेदन की अंतिम तारीख - HSSC Group C recruitment - HSSC GROUP C RECRUITMENT

HSSC Group C recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रुप सी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इनमें चार ग्रुपों के कुल 15, 755 पद निकाले गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2024 है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 1, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 2:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सामाजिक व आर्थिक आधार पर बोनस के 5 अंक दिए बिना सरकारी भर्ती शुरू कर दी है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप-C के कुल 15755 पद के लिए विज्ञापन दोबारा जारी किया है. गौर करने वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार पूर्व की विज्ञापन संख्या के अनुसार आवेदन कर चुके थे, उन्हें भी दोबारा आवेदन करना होगा.

आवेदन करने की अंतिम तारीख: ग्रुप-सी के इन पदों में करीब 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं. यह नए पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 व 57 में शामिल हैं और इनके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए जुलाई माह में लिखित परीक्षा लिए जाने की तैयारी है. आवेदन के लिए अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 है.

बोनस मार्क्स के बगैर निकली भर्ती: इससे पहले हरियाणा सरकार ने आर्थिक व सामाजिक आधार पर सरकारी भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक देने के नियम के तहत भर्ती परीक्षा ली थी. लेकिन इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों के आधार को असंवैधानिक करार दिया था. इसके बाद प्रदेश सरकार आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय गई लेकिन न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया गया था. नतीजतन अब आयोग को बोनस के 5 अंकों के बिना भर्ती निकालनी पड़ी है.

पहले जारी हुआ विज्ञापन: वर्ष 2018 और 2019 में भी इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. उस दौरान सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C व D में भर्ती की घोषणा की. लेकिन इसके बाद आयोग द्वारा इन पदों को वापस लेकर 2023 में नया विज्ञापन जारी किया गया था और अब पुनः विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं.

जेबीटी के 1200 पद: हरियाणा सरकार अपने दस साल के कार्यकाल में अब पहली बार जेबीटी के 1200 पदों पर भर्ती करने जा रही है. मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए आग्रह पत्र भेजा गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती का प्रयास: अक्टूबर 2024 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश सरकार का प्रयास है कि इन चुनावों से पहले भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए. नतीजतन विज्ञापन जारी कर 8 जुलाई 2024 तक दोबारा आवेदन मांगे गए हैं. इसके बाद जुलाई माह में ही भर्ती परीक्षा लिए जाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में निकली पुलिस की बंपर वैकेंसी, फौरन करें अप्लाई, जानिए कैसे होगा आपका सिलेक्शन ? - Haryana Police Constable Bharti

ये भी पढ़ें: HSSC के नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह को मुख्यमंत्री ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, कहा- 'HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे' - HSSC Chairperson Himmat Singh took oath

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सामाजिक व आर्थिक आधार पर बोनस के 5 अंक दिए बिना सरकारी भर्ती शुरू कर दी है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप-C के कुल 15755 पद के लिए विज्ञापन दोबारा जारी किया है. गौर करने वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार पूर्व की विज्ञापन संख्या के अनुसार आवेदन कर चुके थे, उन्हें भी दोबारा आवेदन करना होगा.

आवेदन करने की अंतिम तारीख: ग्रुप-सी के इन पदों में करीब 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं. यह नए पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 व 57 में शामिल हैं और इनके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए जुलाई माह में लिखित परीक्षा लिए जाने की तैयारी है. आवेदन के लिए अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 है.

बोनस मार्क्स के बगैर निकली भर्ती: इससे पहले हरियाणा सरकार ने आर्थिक व सामाजिक आधार पर सरकारी भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक देने के नियम के तहत भर्ती परीक्षा ली थी. लेकिन इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों के आधार को असंवैधानिक करार दिया था. इसके बाद प्रदेश सरकार आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय गई लेकिन न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया गया था. नतीजतन अब आयोग को बोनस के 5 अंकों के बिना भर्ती निकालनी पड़ी है.

पहले जारी हुआ विज्ञापन: वर्ष 2018 और 2019 में भी इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. उस दौरान सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C व D में भर्ती की घोषणा की. लेकिन इसके बाद आयोग द्वारा इन पदों को वापस लेकर 2023 में नया विज्ञापन जारी किया गया था और अब पुनः विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं.

जेबीटी के 1200 पद: हरियाणा सरकार अपने दस साल के कार्यकाल में अब पहली बार जेबीटी के 1200 पदों पर भर्ती करने जा रही है. मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए आग्रह पत्र भेजा गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती का प्रयास: अक्टूबर 2024 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश सरकार का प्रयास है कि इन चुनावों से पहले भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए. नतीजतन विज्ञापन जारी कर 8 जुलाई 2024 तक दोबारा आवेदन मांगे गए हैं. इसके बाद जुलाई माह में ही भर्ती परीक्षा लिए जाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में निकली पुलिस की बंपर वैकेंसी, फौरन करें अप्लाई, जानिए कैसे होगा आपका सिलेक्शन ? - Haryana Police Constable Bharti

ये भी पढ़ें: HSSC के नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह को मुख्यमंत्री ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, कहा- 'HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे' - HSSC Chairperson Himmat Singh took oath

Last Updated : Jul 1, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.