ETV Bharat / state

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल लिया वापस, जानें क्या है वजह?

HSGPC Election Update: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल वापस ले लिया है. आखिर शेड्यूल जारी करने के बाद इसे फिर से वापस क्यों लिया गया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Hsgpc election
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 8:20 AM IST

करनाल: हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने चुनाव को लेकर जो शेड्यूल जारी किया था, उसे वापस ले लिया है. बता दें कि पिछले काफी समय से हरियाणा की सिख संगत इस चुनाव के इंतजार में थी और बुधवार, 7 फरवरी को ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की घोषणा की थी, लेकिन गुरुवार, 8 फरवरी को बच्चों की स्कूली परीक्षा के चलते एक बार फिर से चुनाव को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है.

दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के चलते चुनाव कै फैसला स्थगित: इस संबंध में हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक ने उनको पत्र लिख कर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव शेड्यूल को वापस लेने का अनुरोध किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सीबीएसई और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के बीच में एचएसजीपीसी चुनाव का शेड्यूल पड़ता है. जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि निदेशक के अनुरोध को स्वीकारते हुए विद्यार्थियों के हित में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल वापस लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनावी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

पंजाब से अलग होने के बाद बदले गए कई प्रधान: हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को लेकर हरियाणा के सिख नेताओं में पिछले काफी समय से खींचतान चल रही थी, जिसके चलते हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पंजाब से अलग होने के बाद कई प्रधान बदले गए. सिख नेताओं के कहने पर ही पिछले कुछ महीनों से चुनाव के लिए वोट बनाई जा रही थी, जो कुछ समय पहले ही पूरी हुई थी. चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन अब फिर हरियाणा की सिख संगत को चुनाव की आगामी घोषणा के लिए इंतजार करना होगा.

करनाल: हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने चुनाव को लेकर जो शेड्यूल जारी किया था, उसे वापस ले लिया है. बता दें कि पिछले काफी समय से हरियाणा की सिख संगत इस चुनाव के इंतजार में थी और बुधवार, 7 फरवरी को ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की घोषणा की थी, लेकिन गुरुवार, 8 फरवरी को बच्चों की स्कूली परीक्षा के चलते एक बार फिर से चुनाव को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है.

दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के चलते चुनाव कै फैसला स्थगित: इस संबंध में हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक ने उनको पत्र लिख कर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव शेड्यूल को वापस लेने का अनुरोध किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सीबीएसई और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के बीच में एचएसजीपीसी चुनाव का शेड्यूल पड़ता है. जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि निदेशक के अनुरोध को स्वीकारते हुए विद्यार्थियों के हित में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल वापस लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनावी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

पंजाब से अलग होने के बाद बदले गए कई प्रधान: हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को लेकर हरियाणा के सिख नेताओं में पिछले काफी समय से खींचतान चल रही थी, जिसके चलते हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पंजाब से अलग होने के बाद कई प्रधान बदले गए. सिख नेताओं के कहने पर ही पिछले कुछ महीनों से चुनाव के लिए वोट बनाई जा रही थी, जो कुछ समय पहले ही पूरी हुई थी. चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन अब फिर हरियाणा की सिख संगत को चुनाव की आगामी घोषणा के लिए इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या 2024 कई राशियों के लिए शुभ: गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व, सुख-समृद्धि के लिए आज करें ये खास उपाय

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति,आगे भी होगी बैठक, दिल्ली कूच अभी टला नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.