शिमला: हिमाचल के अधिकांश इलाकों में सोमवार को गुलाल उड़ेगा. ऐसे में यदि आप यदि होली के दिन दोपहर से पहले एचआरटीसी की बसों में सफर करने की सोच रहे हो तो ध्यान रखें आपको बसें कम ही मिलेंगी. बसें जरूरत के अनुसार ही चलेंगी. वहीं, एचआरटीसी प्रबंधन ने निगम के सभी चालकों व परिचलकों व अन्य स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश जारी भी किए हैं. एचआरटीसी प्रबंधन ने साफ किया है कि होली के दिन कोई भी कर्मी ड्यूटी के दौरान वर्कशाप, बस अड्डों में कोई नशे में पाया गया तो प्रबंधन नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा.
इसलिए जरूरत के अनुसार होगा संचालन
राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर होली के दिन बसों का संचालन जरूरत के अनुसार होगा, क्योंकि होली की दिन छुट्टी के चलते लोग अपने घरों में रंगों का त्योहार मनाते हैं और यात्रियों की संख्या कम होती है. वहीं, ड्राइवर और कंडक्टर भी इस त्योहार को मना रहे होते हैं. ऐसे में होली के दिन सुबह बसों को संचालन कम होगा. बसें सिर्फ जरूरत के मुताबिक चलेगी.
गौरतलब है कि होली पर्व के दौरान कई शरारती तत्व बसों में चढ़कर जबरदस्ती लोगों को रंग लगाते हैं. ऐसे में कई बार एचआरटीसी ड्राइवर और कंडक्टर के साथ शरारती तत्व उलझ जाते हैं जिसे लड़ाई बढ़ जाती है और मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. पहले भी इस तरह के कई मामले हुए हैं जब एचआरटीसी ड्राइवर के साथ मारपीट हुई हो. ऐसे में निगम प्रबंधन ने निर्देश जारी किया है कि सभी कर्मचारी अलर्ट रहें और जरूरी रास्तों पर ही सुबह बस चलाएं. लोगों को भी आगाह किया गया है कि सुबह वह अपनी यात्राएं सोच समझकर करें.
''ड्राइवर और कंडक्टरों को होली पर्व पर शराब न पीने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यालय परिसर, वर्कशॉप या बस अड्डे पर कोई भी निगम कर्मी शराब का सेवन न करे इसका विशेष ध्यान रखा जाए. होली खेल रहे लोगों के साथ हमारा स्टाफ अनावश्यक न उलझें. बसों का संचालन सुबह के समय जरूरत के मुताबिक एवं यात्रियों की उपलब्धता पर करें''- पंकज सिंघल, महाप्रबंधक एचआरटीसी
ये भी पढ़ें- जानिए होली पर हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, इस दिन से शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर