चंडीगढ़: सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा 3 मार्च को होनी है. लेकिन उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी परेशान हैं. नतीजतन इस संबंध में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को अपनी शिकायतें भेजी हैं.
अभ्यर्थियों की शिकायत पर एचपीएससी द्वारा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने कारण बता दिया गया है. आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की पहली वजह आवेदन प्रक्रिया अधूरी होना है. एचपीएससी द्वारा उम्मीदवारों की ढेरों शिकायतें मिलने पर जांच की गई. इसमें पाया गया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की परेशानी का सामना उन्हीं उम्मीदवारों को करना पड़ रहा है, जिनकी आवेदन प्रक्रिया ठीक से पूरी नहीं की गई है.
एचपीएससी ने कहा है कि हस्ताक्षर वाले आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी जरूरी है. विज्ञापन संख्या 1/2024 के पैरा संख्या-24 के अनुसार सभी उम्मीदवारों को अपने विवरण की जांच के बाद हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. एचपीएससी ने साफ कहा है कि बहुत से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों की हस्ताक्षरित और स्कैन कॉपी को अपलोड करने में विफल रहे हैं. इसी कारण उनकी आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया अधूरी है.
एचपीएससी द्वारा घोषणा की गई है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया अधूरी है, उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेंगे. साफ है कि अब उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपने विवरण की जांच के बाद हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी जमा/अपलोड करना होगी. उसके बाद ही वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: