ETV Bharat / state

बम की तरह फोन में हो सकता है ब्लास्ट...बचना हो तो फौरन जान लीजिए वॉर्निंग देते संकेत - signs of smartphone blast

Signs indicates Smartphone Phone is Going to be Blast : अगर आपने अपने फोन का ख़ास ख्याल नहीं रखा तो वो बम की तरह भी फट सकता है. ख़ासतौर पर गर्मियों के मौसम में फोन के विशेष देखभाल की जरूरत होती है. बात सिर्फ ब्रांडेड फोन की नहीं हो रही है. अमूमन किसी भी फोन में अचानक से ब्लास्ट हो सकता है लेकिन अगर आप ख़ास ऐहतियात बरतेंगे तो ऐसा कतई नहीं होगा आपका फोन लंबे अरसे तक आपका साथ देगा. साथ ही आप ब्लास्ट से भी महफूज़ रहेंगे. जानिए उन ख़ास संकेतों को जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपका मोबाइल फोन आपको ख़तरे का सिग्नल दे रहा है. इसके अलावा जानिए वो स्पेशल टिप्स जिसके जरिए आप अपने फोन की लाइफ कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.

How to know if a smartphone is about to explode Complete Details in Hindi
मोबाइल ब्लास्ट से बचने के टिप्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:24 PM IST

चंडीगढ़ : आजकल देश में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अकसर कहीं ना कहीं से मोबाइल में ब्लास्ट की ख़बरें भी आती रहती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर मोबाइल फोन में ब्लास्ट क्यों होता है और क्या ये अचानक से ही हो जाता है या फिर हम कुछ गलतियां करते हैं. फोन हमारे दोस्त जैसा है जिससे आज हमारी जिंदगी काफी हद तक जुड़ी हुई है. ऐसे में हमें अपने इस दोस्त का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत है. वहीं हमारा ये दोस्त ब्लास्ट जैसी घटना से पहले हमें संकेत भी देता है. ऐसे में हमें उन संकेतों को समझना काफी ज्यादा जरूरी है.

  • फोन ज्यादा गर्म हो रहा है : फोन का बार-बार गर्म हो जाना इस बात का संकेत है कि उसमें कोई इश्यू है और वो फट सकता है. ऐसे में आपको इस संकेत को समझते हुए उसे तुरंत अपने नजदीकी सर्विस सेंटर में ले जाने की जरूरत है. रिपोर्ट्स बताती है कि ज्यादा गर्म होने वाले फोनों में फटने की आशंका ज्यादा होती है.
  • फोन की बैटरी फूल रही है : क्या आपके फोन की बैटरी फूल रही है या आपको फोन के बैक पैनल पर किसी किस्म का कोई उभार दिखाई दे रहा है. अगर ऐसा है तो आप फौरन सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसे हालातों में फोन में ब्लास्ट की आशंका काफी गुना ज्यादा होती है.
  • फोन का ऑरिजनल चार्जर और केबल ही खरीदें : अकसर देखने में आता है कि फोन का चार्जर या केबल खराब हो जाने के बाद थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में हम ऑरिजनल चार्जर या केबल के बजाय किसी और कंपनी का सस्ता वाला चार्जर और केबल खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करना फोन की सेहत के लिए हानिकारक है क्योंकि कई बार ऐसी कंडीशन में उस चार्जर या केबल से फोन ठीक से चार्जिंग नहीं लेता और आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.
  • गर्म जगहों पर चर्जिंग से बचे : कई बार देखा गया है कि लापरवाही या जल्दबाजी के चलते आप फोन को ऐसी किसी जगह पर चार्जिंग पर लगा देते हैं जहां उस पर सूरज की रोशनी डायरेक्ट पड़ रही होती है या कुछ लोग फोन को चार्ज करने के लिए फ्रीज पर भी रख देते हैं. फ्रीज के ऊपरी हिस्से का तापमान ऐसे ही गर्म होता है और चार्जिंग के दौरान फोन भी थोड़ा सा गर्म होता है लेकिन फ्रीज पर रखने से उसका तापमान कई गुना बढ़ सकता है और आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. इसलिए गर्म जगहों पर फोन चार्जिंग कतई ना करें और सेफ रहें.
  • फोन को गिरने से बचाए : अकसर हमारी लापरवाही के चलते फोन हमारे हाथ से छूटकर गिर जाता है. ऐसे में उसकी बैटरी के डैमेज होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और फिर उसमें आग भी लग सकती है. ऐसे में फोन को गिरने से बचाए और डिजाइन वाले फोन के कवर के बजाय फोन के लिए मार्केट से मजबूत वाला फोन कवर खरीदें जो आपके फोन के एरिये को अच्छे से कवर करता हो और गिरने की हालत में उसे वो बचा सके.
  • फोन के लिए सस्ती बैटरी नहीं खरीदे : ये भी देखने में आया है कि जब कभी हमारे फोन की बैटरी खराब हो जाती है तो पैसे बचाने के लिए हम कई बार सस्ती वाली डुप्लीकेट बैटरी खरीद लेते हैं जो बाद में फोन में ब्लास्ट की वजह बनता है.
  • ओवरचार्जिंग से फोन को बचाए : कई बार लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं या फोन को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं. ऐसे में फोन को जरूरत से ज्यादा करंट लगातार मिलता रहता है और ओवरहीटिंग के चलते फोन में ब्लास्ट हो सकता है.
  • तकिए के नीचे फोन को रखकर ना सोएं : देखने में आया है कि लोग फोन में अलॉर्म लगाने के बाद अपने तकिए के पास फोन को रखकर सो जाते हैं लेकिन रात में नींद के दौरान कई बार फोन तकिए के नीचे चला जाता है और दबाव से फोन का टैम्परेचर बढ़ने लगता है. ऐसे में ओवरहीटिंग के चलते फोन में ब्लास्ट हो सकता है.
  • चार्जिंग के वक्त फोन से बात ना करें : अकसर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर लगातार बात करते रहते हैं. ऐसे में लोगों ने महसूस किया होगा कि फोन का तापमान इस कंडीशन में तेज़ी से बढ़ने लगता है. ऐसे में फोन के ब्लास्ट होने का चांस कई गुना तक बढ़ जाता है.

अंत में यही कहेंगे कि हमने आपको जो टिप्स बताई, उसके जरिए आप सतर्क रहें...सावधान रहें और सेफ रहें...

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

चंडीगढ़ : आजकल देश में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अकसर कहीं ना कहीं से मोबाइल में ब्लास्ट की ख़बरें भी आती रहती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर मोबाइल फोन में ब्लास्ट क्यों होता है और क्या ये अचानक से ही हो जाता है या फिर हम कुछ गलतियां करते हैं. फोन हमारे दोस्त जैसा है जिससे आज हमारी जिंदगी काफी हद तक जुड़ी हुई है. ऐसे में हमें अपने इस दोस्त का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत है. वहीं हमारा ये दोस्त ब्लास्ट जैसी घटना से पहले हमें संकेत भी देता है. ऐसे में हमें उन संकेतों को समझना काफी ज्यादा जरूरी है.

  • फोन ज्यादा गर्म हो रहा है : फोन का बार-बार गर्म हो जाना इस बात का संकेत है कि उसमें कोई इश्यू है और वो फट सकता है. ऐसे में आपको इस संकेत को समझते हुए उसे तुरंत अपने नजदीकी सर्विस सेंटर में ले जाने की जरूरत है. रिपोर्ट्स बताती है कि ज्यादा गर्म होने वाले फोनों में फटने की आशंका ज्यादा होती है.
  • फोन की बैटरी फूल रही है : क्या आपके फोन की बैटरी फूल रही है या आपको फोन के बैक पैनल पर किसी किस्म का कोई उभार दिखाई दे रहा है. अगर ऐसा है तो आप फौरन सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसे हालातों में फोन में ब्लास्ट की आशंका काफी गुना ज्यादा होती है.
  • फोन का ऑरिजनल चार्जर और केबल ही खरीदें : अकसर देखने में आता है कि फोन का चार्जर या केबल खराब हो जाने के बाद थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में हम ऑरिजनल चार्जर या केबल के बजाय किसी और कंपनी का सस्ता वाला चार्जर और केबल खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करना फोन की सेहत के लिए हानिकारक है क्योंकि कई बार ऐसी कंडीशन में उस चार्जर या केबल से फोन ठीक से चार्जिंग नहीं लेता और आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.
  • गर्म जगहों पर चर्जिंग से बचे : कई बार देखा गया है कि लापरवाही या जल्दबाजी के चलते आप फोन को ऐसी किसी जगह पर चार्जिंग पर लगा देते हैं जहां उस पर सूरज की रोशनी डायरेक्ट पड़ रही होती है या कुछ लोग फोन को चार्ज करने के लिए फ्रीज पर भी रख देते हैं. फ्रीज के ऊपरी हिस्से का तापमान ऐसे ही गर्म होता है और चार्जिंग के दौरान फोन भी थोड़ा सा गर्म होता है लेकिन फ्रीज पर रखने से उसका तापमान कई गुना बढ़ सकता है और आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. इसलिए गर्म जगहों पर फोन चार्जिंग कतई ना करें और सेफ रहें.
  • फोन को गिरने से बचाए : अकसर हमारी लापरवाही के चलते फोन हमारे हाथ से छूटकर गिर जाता है. ऐसे में उसकी बैटरी के डैमेज होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और फिर उसमें आग भी लग सकती है. ऐसे में फोन को गिरने से बचाए और डिजाइन वाले फोन के कवर के बजाय फोन के लिए मार्केट से मजबूत वाला फोन कवर खरीदें जो आपके फोन के एरिये को अच्छे से कवर करता हो और गिरने की हालत में उसे वो बचा सके.
  • फोन के लिए सस्ती बैटरी नहीं खरीदे : ये भी देखने में आया है कि जब कभी हमारे फोन की बैटरी खराब हो जाती है तो पैसे बचाने के लिए हम कई बार सस्ती वाली डुप्लीकेट बैटरी खरीद लेते हैं जो बाद में फोन में ब्लास्ट की वजह बनता है.
  • ओवरचार्जिंग से फोन को बचाए : कई बार लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं या फोन को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं. ऐसे में फोन को जरूरत से ज्यादा करंट लगातार मिलता रहता है और ओवरहीटिंग के चलते फोन में ब्लास्ट हो सकता है.
  • तकिए के नीचे फोन को रखकर ना सोएं : देखने में आया है कि लोग फोन में अलॉर्म लगाने के बाद अपने तकिए के पास फोन को रखकर सो जाते हैं लेकिन रात में नींद के दौरान कई बार फोन तकिए के नीचे चला जाता है और दबाव से फोन का टैम्परेचर बढ़ने लगता है. ऐसे में ओवरहीटिंग के चलते फोन में ब्लास्ट हो सकता है.
  • चार्जिंग के वक्त फोन से बात ना करें : अकसर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर लगातार बात करते रहते हैं. ऐसे में लोगों ने महसूस किया होगा कि फोन का तापमान इस कंडीशन में तेज़ी से बढ़ने लगता है. ऐसे में फोन के ब्लास्ट होने का चांस कई गुना तक बढ़ जाता है.

अंत में यही कहेंगे कि हमने आपको जो टिप्स बताई, उसके जरिए आप सतर्क रहें...सावधान रहें और सेफ रहें...

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel

ये भी पढ़ें : ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी भयानक आग...सड़क के बीच दिखा ख़ौफ़नाक नज़ारा

ये भी पढ़ें : बीजेपी का "मिशन हरियाणा"...धर्मेंद्र प्रधान को बनाया हरियाणा चुनाव प्रभारी, बिप्लब कुमार देव होंगे सह प्रभारी

ये भी पढ़ें : कहां अटका हुआ है मानसून..हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.