ETV Bharat / state

भिवानी में मकान की छत गिरने से हादसा, सास-बहू समेत दो माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल - House roof Collapsed in Bhiwani - HOUSE ROOF COLLAPSED IN BHIWANI

House roof Collapsed in Bhiwani: भिवानी की ब्रह्म कॉलोनी में एक मकान गिर जाने से दो माह का बच्चा और सास-बहू घायल हो गए. घायलों को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की.

House roof Collapsed in Bhiwani
House roof Collapsed in Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 2, 2024, 10:59 PM IST

House roof Collapsed in Bhiwani

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार को मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, शहर की ब्रह्मा कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई. हादसे में घर के अंदर बैठे लोग घायल हो गए. हादसे में सास-बहू और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे में तीन लोग घायल: जानकारी के मुताबिक, रोहित ब्रह्मा कॉलोनी में परिवार समेत रहता था. आज रोहतक अपने पिता के साथ मजदूरी करने के लिए गया था. तभी घर की छत नीचे गिर गई. परिवार गरीबी में अपने घर का गुजर-बसर कर रहा था. आस-पड़ोस के लोगों ने छत गिरने की आवाज सुनी तो वे दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित परिवार के पड़ोसियों ने सरकार और प्रशासन ने उनकी मदद की गुहार लगाई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गरीब परिवार के घर का सारा सामान उठाया और सुरक्षित स्थान पर रखा. सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि सूचना मिलने पर वह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार के घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उनका उपचार जारी है. हादसे में एक महिला और एक पुरुष समेत एक बच्चा भी है. उन्होंने बताया की शुरुआती जांच में लग रहा है कि जो घर के आस-पास खुदाई की जा रही थी. उसी की वजह से मकान की छत गिर गई और हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिलने के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भिवानी के गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर से दिख रहा धुएं का गुबार, करोड़ों रुपए का सामान राख - Bhiwani Mattress Factory Fire

ये भी पढ़ें: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

House roof Collapsed in Bhiwani

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार को मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, शहर की ब्रह्मा कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई. हादसे में घर के अंदर बैठे लोग घायल हो गए. हादसे में सास-बहू और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे में तीन लोग घायल: जानकारी के मुताबिक, रोहित ब्रह्मा कॉलोनी में परिवार समेत रहता था. आज रोहतक अपने पिता के साथ मजदूरी करने के लिए गया था. तभी घर की छत नीचे गिर गई. परिवार गरीबी में अपने घर का गुजर-बसर कर रहा था. आस-पड़ोस के लोगों ने छत गिरने की आवाज सुनी तो वे दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित परिवार के पड़ोसियों ने सरकार और प्रशासन ने उनकी मदद की गुहार लगाई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गरीब परिवार के घर का सारा सामान उठाया और सुरक्षित स्थान पर रखा. सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि सूचना मिलने पर वह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार के घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उनका उपचार जारी है. हादसे में एक महिला और एक पुरुष समेत एक बच्चा भी है. उन्होंने बताया की शुरुआती जांच में लग रहा है कि जो घर के आस-पास खुदाई की जा रही थी. उसी की वजह से मकान की छत गिर गई और हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिलने के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भिवानी के गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर से दिख रहा धुएं का गुबार, करोड़ों रुपए का सामान राख - Bhiwani Mattress Factory Fire

ये भी पढ़ें: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.