ETV Bharat / state

हिमाचल में इस बार सेब भरेगा बागवानों की जेब! एप्पल सीजन के लिए बागवानी मंत्री ने एडवांस में तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश - Apple Season - APPLE SEASON

Apple Season in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सेब सीजन शुरू होने वाला है. सरकार भी सेब सीजन को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने संबंधित विभागों को सेब सीजन को लेकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी किए.

Apple Season in Himachal Pradesh
हिमाचल में सेब सीजन को लेकर तैयारियां शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 7:09 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पांच हजार करोड़ की बागवानी आर्थिकी को और मजबूत करने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है. आगामी सेब सीजन को देखते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सेब सीजन को लेकर एडवांस में तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए गए.

इस सीजन में शुरू होगा यूनिवर्सल कार्टन

इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल सेब उत्पादन के लिए विश्व भर विख्यात है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. ऐसे में सरकार सेब सीजन को लेकर गंभीर है. जिसके लिए पहली बार इस सीजन में यूनिवर्सल कार्टन को उपयोग में लाया जा रहा है. जिससे बागवानों को मंडियों में सेब बेचते वक्त नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे को पूरा करने के लिए पिछले साल वजन (किलोग्राम) के हिसाब से सेब की बिक्री शुरू की थी.

Kg और KM के आधार पर निर्धारित होगा माल ढुलाई शुल्क

जगत सिंह नेगी ने व्यापारियों के पंजीकरण और उन्हें लाइसेंस देने और फल उत्पादकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने शिमला जिला प्रशासन को मांग के अनुसार पेटियों सहित सेब को समय पर मंडियों में पहुंचाने के लिए ट्रकों और पिकअप की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा. इसके अलावा अधिकारियों को किलोग्राम और किलोमीटर के आधार पर सेब के परिवहन के लिए माल ढुलाई शुल्क निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए.

बरसात में सड़कों के रखरखाव के दिए निर्देश

बागवानी मंत्री ने फागू में मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और पुलिस विभाग को सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए. इस बैठक में लोक निर्माण विभाग को फल उत्पादक क्षेत्रों को टर्मिनल मंडियों से जोड़ने वाली सड़कों के उचित रखरखाव और भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बाधित सड़कों को समय पर बहाल करने के निर्देश दिए गए. हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा ने आश्वासन दिया कि सेब उत्पादकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब से यूनिवर्सल कार्टन में ही होगी सेब की पैकिंग, सरकार ने तय किए नियम, नोटिफिकेशन जारी

ये भी पढ़ें: बागवानों की लंबे समय से चल रही मांग हुई पूरी, इस साल यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, जानें इसकी खासियत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पांच हजार करोड़ की बागवानी आर्थिकी को और मजबूत करने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है. आगामी सेब सीजन को देखते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सेब सीजन को लेकर एडवांस में तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए गए.

इस सीजन में शुरू होगा यूनिवर्सल कार्टन

इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल सेब उत्पादन के लिए विश्व भर विख्यात है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. ऐसे में सरकार सेब सीजन को लेकर गंभीर है. जिसके लिए पहली बार इस सीजन में यूनिवर्सल कार्टन को उपयोग में लाया जा रहा है. जिससे बागवानों को मंडियों में सेब बेचते वक्त नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे को पूरा करने के लिए पिछले साल वजन (किलोग्राम) के हिसाब से सेब की बिक्री शुरू की थी.

Kg और KM के आधार पर निर्धारित होगा माल ढुलाई शुल्क

जगत सिंह नेगी ने व्यापारियों के पंजीकरण और उन्हें लाइसेंस देने और फल उत्पादकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने शिमला जिला प्रशासन को मांग के अनुसार पेटियों सहित सेब को समय पर मंडियों में पहुंचाने के लिए ट्रकों और पिकअप की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा. इसके अलावा अधिकारियों को किलोग्राम और किलोमीटर के आधार पर सेब के परिवहन के लिए माल ढुलाई शुल्क निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए.

बरसात में सड़कों के रखरखाव के दिए निर्देश

बागवानी मंत्री ने फागू में मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और पुलिस विभाग को सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए. इस बैठक में लोक निर्माण विभाग को फल उत्पादक क्षेत्रों को टर्मिनल मंडियों से जोड़ने वाली सड़कों के उचित रखरखाव और भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बाधित सड़कों को समय पर बहाल करने के निर्देश दिए गए. हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा ने आश्वासन दिया कि सेब उत्पादकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब से यूनिवर्सल कार्टन में ही होगी सेब की पैकिंग, सरकार ने तय किए नियम, नोटिफिकेशन जारी

ये भी पढ़ें: बागवानों की लंबे समय से चल रही मांग हुई पूरी, इस साल यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, जानें इसकी खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.