Holi And Lunar Eclipse Date। होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रंगों का त्यौहार है और इसकी तैयारी भी अब होने लगी है. बाजार में भी होली को लेकर रौनक नजर आने लग गई है. इस बार होलिका दहन 24 और 25 को पड़ रही है. 24 मार्च को होलिका दहन है और 25 मार्च को होली खेली जाएगी. मतलब रंग गुलाल अबीर से होली खेली जाएगी, लेकिन इस बार के होली में कुछ ऐसा भी हो रहा है, जो सैकड़ों साल बाद हो रहा है. ये संयोग भी सैकड़ों साल बाद बन रहा है.
होली के दिन चंद्रग्रहण
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि '24 मार्च को होलिका दहन है. पूर्णिमा तिथि लग जाएगी और 25 मार्च तक पूर्णिमा रहेगी. 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी, लेकिन इस बार कई सालों बाद ऐसा हो रहा है की होली के दिन ही चंद्र ग्रहण भी है. मतलब 25 मार्च को जिस दिन रंगों की होली खेली जाएगी. उस दिन चंद्र ग्रहण भी होना है.' ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 'इस बार जो चंद्र ग्रहण 25 मार्च को पड़ रहा है. इसका भारत में कोई विशेष असर नहीं होगा, क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिन देशों में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. उन देशों में यह मान्य होगा. जहां यह दिखाई नहीं देगा, वहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.'
यहां पढ़ें... होलिका दहन और रंग वाली होली के शुभ मुहुर्त पर है कंफ्यूजन, जानें भद्रा काल-दहन की सटीक टाइमिंग होली के दिन लगने जा रहा साल का पहला चन्द्रग्रहण, जानें ग्रहण और सूतक काल का समय |
बेझिझक मना सकते हैं रंगों का त्योहार होली
शास्त्रों के अनुसार खगोलीय चक्र के अनुसार भारतवर्ष में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जब चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देता है, तो इसको माद्य चंद्र ग्रहण कहा जाता है. माद्य चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका कोई शास्त्रीय महत्व नहीं होता है. जब भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, तो भारत में सारे कार्य सुचारू रूप से चलेंगे. सब खुशियों के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं. बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं सभी लोग बाहर निकल सकते हैं, क्योंकि भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा तो इसका किसी पर कोई बुरा असर भी नहीं होगा.