कुल्लू: देशभर में 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार के लिए साल भर लोगों द्वारा इंतजार किया जाता है. इस दिन लोग आपसी बैर को भुलाकर मिलकर होली खेलते हैं. होली के रंगों का जीवन में खास महत्व होता है. अगर रंगों का उचित चयन किया जाए तो इससे व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में भी हर राशि के लिए अलग-अलग रंग कहे गए हैं और अगर उन रंगों का इस्तेमाल होली के दिन विभिन्न राशियों के जातक करते है, तो उन्हें अपने जीवन में सफलता मिलती है.
आइए जानते हैं किस राशि के लिए कौन सा रंग रहेगा शुभ
आचार्य दीप राज का कहना है कि विभिन राशि जातकों के लिए होली के दिन अलग-अलग रंगों से खेलना शुभ माना जाता है. आचार्य दीप राज ने बताया कि किस राशि के लिए कौन सा रंग सही है.
मेष और वृश्चिक
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है. होली के दिन ऐसे जातक को लाल, पीले, गुलाबी और केसरिया रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें अपने काम में सफलता मिलेगी और इसके साथ-साथ पति-पत्नी के बीच भी मनमुटाव खत्म होगा.
वृषभ और तुला
वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र है और शुक्र ग्रह को गुलाबी, हरा, फिरोजी या सिल्वर रंग काफी पसंद है. ऐसे में इन राशियों के जातक को इन रंगों से होली खेलनी चाहिए, ताकि उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिल सके.
मिथुन और कन्या
मिथुन और कन्या राशि की बात करें तो उनके स्वामी बुध हैं. ऐसे में जातक बुध के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए हरा, नीला, जामुनी रंग से होली खेल सकते हैं. ऐसा करने से उनके जीवन में नई ऊर्जा और शक्ति का विकास होगा और पति-पत्नी का जीवन भी सुखमय रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं. चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए जातक सिल्वर, गुलाबी, क्रीम, लाल या सैफरन कलर के गुलाल से होली खेल सकते हैं. ऐसा करने से उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी और तरक्की के नए अवसर भी मिलेंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य हैं. जो सभी ग्रहों और राशियों के भी स्वामी माने गए हैं. जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह के कारण उत्पन्न दोष से मुक्ति और उनकी कृपा पाने के लिए जातक को लाल, केसरिया, गुलाबी, पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. इन रंगों से होली खेलने पर जातक के विचार अच्छे होंगे और उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
धनु और मीन
धनु और मीन राशि की बात करें तो इसके स्वामी बृहस्पति हैं. बृहस्पति की कृपा पाने के लिए जातक को पीले, लाल, गुलाबी, केसरिया रंग से होली खेलनी चाहिए. इन रंगों के प्रयोग से जातक में धर्म-कर्म के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी और परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा.
मकर और कुंभ
मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. जन्म कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए जातक को नीले, काले, जमुनी या फिर रंग-बिरंगे कलर से होली खेलना लाभदायक रहेगा. ऐसा करने से उनके जीवन में सभी बाधाएं दूर होगी और कैरियर में भी नए अवसर मिलेंगे.