ETV Bharat / state

सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान, टिकट ना मिलने पर की थी बगावत - SAVITRI JINDAL SUPPORTS BJP

Savitri Jindal Supports Bjp : हिसार से निर्दलीय चिुनाव जीतने वाली विधायक सावित्री जिंदल ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है.

Hisar Independent Mla Savitri Jindal Supports Bjp Navin Jindal Dharmendra Pradhan Nayab Singh saini
बीजेपी के पाले में सावित्री जिंदल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 5:39 PM IST

नई दिल्ली : देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

Hisar Independent Mla Savitri Jindal Supports Bjp Navin Jindal Dharmendra Pradhan Nayab Singh saini
सावित्री जिंदल का बीजेपी को समर्थन (Etv Bharat)

टिकट ना मिलने पर बीजेपी से की थी बगावत : हरियाणा में मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि हरियाणा के निर्दलीय विधायक अब बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं. इसमें सावित्री जिंदल का नाम सबसे आगे चल रहा था. उनके बेटे नवीन जिंदल पहले से ही कुरुक्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने हैं. दोनों ने एक साथ लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी जॉइन की थी लेकिन बीजेपी ने हिसार से सावित्री जिंदल को विधायक का टिकट नहीं दिया था जिसके बाद नाराज़ होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद हिसार की जनता ने सावित्री जिंदल को चुनाव में विजयी बनाया. सावित्री जिंदल इससे पहले भी साल 2005 और 2009 में हिसार से जीत हासिल कर चुकी हैं.

चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन का ऐलान : कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद और उनके बेटे नवीन जिंदल के साथ जाकर उन्होंने नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और फिर बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया. नवीन जिंदल ने कहा कि सावित्री जिंदल बीजेपी को समर्थन देंगी. हिसार के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है. वहीं मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वस्त किया है कि सावित्री जिंदल का पूरा मान सम्मान होगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इन बागियों ने डुबो दी कांग्रेस की लुटिया, 10 सीटें हराकर किया सत्ता से बाहर

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा की 17 एससी सीटों पर किसने मारी बाजी, बीजेपी और कांग्रेस के खाते में आई कितनी सीटें?

ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानिए हरियाणा के हॉट सीटों का हाल, किसे मिली जीत, किसे मिली हार

नई दिल्ली : देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

Hisar Independent Mla Savitri Jindal Supports Bjp Navin Jindal Dharmendra Pradhan Nayab Singh saini
सावित्री जिंदल का बीजेपी को समर्थन (Etv Bharat)

टिकट ना मिलने पर बीजेपी से की थी बगावत : हरियाणा में मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि हरियाणा के निर्दलीय विधायक अब बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं. इसमें सावित्री जिंदल का नाम सबसे आगे चल रहा था. उनके बेटे नवीन जिंदल पहले से ही कुरुक्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने हैं. दोनों ने एक साथ लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी जॉइन की थी लेकिन बीजेपी ने हिसार से सावित्री जिंदल को विधायक का टिकट नहीं दिया था जिसके बाद नाराज़ होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद हिसार की जनता ने सावित्री जिंदल को चुनाव में विजयी बनाया. सावित्री जिंदल इससे पहले भी साल 2005 और 2009 में हिसार से जीत हासिल कर चुकी हैं.

चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन का ऐलान : कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद और उनके बेटे नवीन जिंदल के साथ जाकर उन्होंने नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और फिर बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया. नवीन जिंदल ने कहा कि सावित्री जिंदल बीजेपी को समर्थन देंगी. हिसार के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है. वहीं मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वस्त किया है कि सावित्री जिंदल का पूरा मान सम्मान होगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इन बागियों ने डुबो दी कांग्रेस की लुटिया, 10 सीटें हराकर किया सत्ता से बाहर

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा की 17 एससी सीटों पर किसने मारी बाजी, बीजेपी और कांग्रेस के खाते में आई कितनी सीटें?

ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानिए हरियाणा के हॉट सीटों का हाल, किसे मिली जीत, किसे मिली हार

Last Updated : Oct 9, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.