संभलः जिले में हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शाही जामा मस्जिद से लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं, जुमे की नमाज के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश की गई है. जुमे की नमाज से पूर्व एक भगवाधारी ने जामा मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश की.
पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लिया और कोतवाली भेजा है. फिलहाल पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा करा दिया है.
हिंदू युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. (Video Credit; ETV Bharat) दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज से कुछ समय पहले लगभग 1:25 पर माथे पर तिलक लगाए युवक हाथ में थैली लेकर शाही जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की. इस दौरान मस्जिद के आसपास भारी तादात में पुलिस फोर्स मौजूद थी. सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स ने भगवा गमछाधारी युवक को पकड़ लिया और उसे अंदर जाने से रोकते हुए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक को कोतवाली भेजा है. हिरासत में लिए गए युवक का नाम अजय शर्मा बताया जा रहा है. उधर इस घटना के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि युवक मंदबुद्धि है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-संभल में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट; ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात