ETV Bharat / state

नेरवा में अवैध प्रवासियों के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, संजौली में हुए लाठीचार्ज पर जताया विरोध - protest against illegal immigrants - PROTEST AGAINST ILLEGAL IMMIGRANTS

protest against illegal immigrants: संजौली में कथित अवैध मस्जिद और अवैध प्रवासियों का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर आज शिमला में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अवैध रुप से हिमाचल में रह रहे प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

नेरवा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
नेरवा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन (ETV VHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 2:52 PM IST

शिमला: संजौली में स्थित कथित अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी भी जारी है. इसके साथ ही संजौली में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. मंडी, कुल्लू, बिलासपुर के बाद जिला शिमला में उपमंडल चौपाल के नेरवा में आज हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

नेरवा बाजार में सुबह हिंदू संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत महामंत्री के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली. इस प्रदर्शन में करणी सेना और कई हिंदू संगठन शामिल रहे. हिंदू संगठनों ने अवैध प्रवासियों की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही अवैध प्रवासियों के साथ किसी तरह का मेलजोल न रखने की बात कही.

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम का कहना है कि, ' उनकी लड़ाई हिमाचल के अल्पसंख्यकों के साथ नहीं है. ये लोग लंबे समय से हमारे साथ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में जगह-जगह बाहर से आए अवैध प्रवासी दिन प्रतिदिन हिमाचल के व्यापार, जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं. ये आने वाले दिनों में हिमाचल के लिए खतरे की घंटी है. 11 सितंबर को संजौली में अवैध मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद पूरे हिमाचल में इसे लेकर प्रदर्शन हुए थे. संजौली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने बिना किसी कारण के लाठियां बरसाई हैं, जिसमें 11 लोगों को चोटें आई थीं. पुलिस शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी रोक रही है और जनता की आवाज को दबाना चाहती है. इसी को लेकर नेरवा में आज लोग इकट्ठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है.'

वहीं, हिंदू संगठनों ने मांग की है कि सरकार संजौली स्थित अवैध मस्जिदों को जल्द हटाए और बाहर से आने वाले अवैध प्रवासियों पर नजर रखे और उनका रिकॉर्ड पुलिस के पास होना चाहिए. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन पूरे प्रदेश में तेजी से फैलेगा. इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के बाद अब रामपुर में सामने आया अवैध कब्जा का मामला, दो साल पहले रातों रात कर दिया गया था निर्माण

ये भी पढ़े: शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद

शिमला: संजौली में स्थित कथित अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी भी जारी है. इसके साथ ही संजौली में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. मंडी, कुल्लू, बिलासपुर के बाद जिला शिमला में उपमंडल चौपाल के नेरवा में आज हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

नेरवा बाजार में सुबह हिंदू संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत महामंत्री के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली. इस प्रदर्शन में करणी सेना और कई हिंदू संगठन शामिल रहे. हिंदू संगठनों ने अवैध प्रवासियों की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही अवैध प्रवासियों के साथ किसी तरह का मेलजोल न रखने की बात कही.

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम का कहना है कि, ' उनकी लड़ाई हिमाचल के अल्पसंख्यकों के साथ नहीं है. ये लोग लंबे समय से हमारे साथ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में जगह-जगह बाहर से आए अवैध प्रवासी दिन प्रतिदिन हिमाचल के व्यापार, जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं. ये आने वाले दिनों में हिमाचल के लिए खतरे की घंटी है. 11 सितंबर को संजौली में अवैध मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद पूरे हिमाचल में इसे लेकर प्रदर्शन हुए थे. संजौली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने बिना किसी कारण के लाठियां बरसाई हैं, जिसमें 11 लोगों को चोटें आई थीं. पुलिस शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी रोक रही है और जनता की आवाज को दबाना चाहती है. इसी को लेकर नेरवा में आज लोग इकट्ठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है.'

वहीं, हिंदू संगठनों ने मांग की है कि सरकार संजौली स्थित अवैध मस्जिदों को जल्द हटाए और बाहर से आने वाले अवैध प्रवासियों पर नजर रखे और उनका रिकॉर्ड पुलिस के पास होना चाहिए. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन पूरे प्रदेश में तेजी से फैलेगा. इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के बाद अब रामपुर में सामने आया अवैध कब्जा का मामला, दो साल पहले रातों रात कर दिया गया था निर्माण

ये भी पढ़े: शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.