ETV Bharat / state

हिमफेड से खरीदो कृषि उत्पाद और कीमतों में पाओ भारी छूट, जानिए क्या हैं नए रेट - HIMFED REDUCED PRICE

हिमफेड ने कृषि उत्पादों पर मार्जिन को 15-20 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया. इस पहल से किसानों को भारी मुनाफा मिलेगा.

हिमफेड में घटे कृषि वस्तुओं के दाम
हिमफेड में घटे कृषि वस्तुओं के दाम (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 7:30 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता महासंघ लिमिटेड यानी हिमफेड ने नए वर्ष में किसानों को बड़ी राहत दी है. अब मुख्य कृषि उत्पाद खरीदने पर किसानों को भारी मुनाफा होगा. हिमफेड ने आवश्यक कृषि आदानों पर अपने मार्जिन को 15-20 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर कीमतों में भारी कटौती की है. इसको लेकर हिमफेड ने कई कृषि उत्पादों के रेट रिवाइज कर दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड यानी हिमफेड अब लोगों को बाजार से काफी सस्ता सीमेंट उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की थी. बड़ी बात ये है कि सीमेंट के लिए लोगों को किसी भी तरह की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं, लोगों को सिर्फ ऑर्डर करना है और इसके बाद हिमफेड घरद्वार ही इसकी आपूर्ति करेगा. अब हिमफेड ने कृषि अदानों पर मर्जिन कम किया है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

हिमफेड में मिलने वाले उत्पादों के नए दाम

उत्पाद का नामपुराने के दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
प्रोम इंद्रधनुष फर्टिलाइजर 50 बैग953 866
पोटाश डेराइवड 795746
फर्मेंटेड ऑर्गेनिक 716651
कैरियर बेस्ड टॉप एनपीके 1147 1047
कुरड़ी पाउडर660 578
ऑर्गेनिक पोटाश 785717
प्लास्टिक किलटा (छोटा) 592 536
प्लास्टिक किलटा (बड़ा) 650 593
प्लास्टिक टोकरा 184 168
प्लास्टिक क्रेट358 336

कैमिकल फर्टिलाइजर हुए कम

हिमफेड सिरमौर के प्रभारी मदन ठाकुर ने बताया कि, 'किसानों और बागवानों को राहत देते हुए बागवानी खनिज तेल, वृक्ष स्प्रे तेल, ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर, पेस्ट और मिश्रण, सीमेंट, पावर स्प्रेयर समेत अन्य उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर किसानों को कीमतों में छूट दी जा रही है. किसान-बागवान हिमफेड में नए साल में दी जा रही कीमतों में छूट का फायदा उठाएं. सरकार ने अब केमिकल फर्टिलाइजर को कम कर दिया है. इसके साथ हिमफेड में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर उपलब्ध है. किसान इसे अपनाकर खेती को और अधिक उपजाऊ बना सकते हैं. इससे फसलें रसायन मुक्त होंगी. सिरमौर के सभी हिमफेड स्टोर में कृषि उत्पाद उपलब्ध हैं.'

सिरमौर में हिमफेड के चल रहे 9 स्टोर

जिला सिरमौर में हिमफेड के 9 स्टोर क्रियाशील हैं. इसमें नाहन, सराहां, जमटा, धामला, गिरिपुल, नौहराधार, संगड़ाह, टिंबी और पांवटा साहिब शामिल हैं. इन स्टोरों के माध्यम से किसानों और बागवानों को रासायनिक उर्वरकों सहित ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर व फीड भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ साथ प्लास्टिक के किलटे, टोकरियों सहित अन्य सामान की भी स्टोरों के माध्यम से आपूर्ति कर रहा हैं.

1952 में हुई थी हिमफेड की स्थापना

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड हिमाचल प्रदेश का शीर्ष सहकारी विपणन संघ है, जिसे हिमफेड के नाम से जाना जाता है. इसका मुख्यालय शिमला में है. इसे 30 जून 1952 को भारतीय सहकारी समिति अधिनियम, 1912 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत किया गया था और अब ये हिमाचल प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1968 के प्रावधानों के अंतर्गत आता है. इसके सदस्यों में विभिन्न प्रकार की लगभग 900 सहकारी समितियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में घर द्वार पर पाएं सस्ता सीमेंट, बस ऑर्डर करें और मार्केट रेट से कम दाम पर हिमफेड से मिलेगी सुविधा

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता महासंघ लिमिटेड यानी हिमफेड ने नए वर्ष में किसानों को बड़ी राहत दी है. अब मुख्य कृषि उत्पाद खरीदने पर किसानों को भारी मुनाफा होगा. हिमफेड ने आवश्यक कृषि आदानों पर अपने मार्जिन को 15-20 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर कीमतों में भारी कटौती की है. इसको लेकर हिमफेड ने कई कृषि उत्पादों के रेट रिवाइज कर दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड यानी हिमफेड अब लोगों को बाजार से काफी सस्ता सीमेंट उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की थी. बड़ी बात ये है कि सीमेंट के लिए लोगों को किसी भी तरह की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं, लोगों को सिर्फ ऑर्डर करना है और इसके बाद हिमफेड घरद्वार ही इसकी आपूर्ति करेगा. अब हिमफेड ने कृषि अदानों पर मर्जिन कम किया है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

हिमफेड में मिलने वाले उत्पादों के नए दाम

उत्पाद का नामपुराने के दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
प्रोम इंद्रधनुष फर्टिलाइजर 50 बैग953 866
पोटाश डेराइवड 795746
फर्मेंटेड ऑर्गेनिक 716651
कैरियर बेस्ड टॉप एनपीके 1147 1047
कुरड़ी पाउडर660 578
ऑर्गेनिक पोटाश 785717
प्लास्टिक किलटा (छोटा) 592 536
प्लास्टिक किलटा (बड़ा) 650 593
प्लास्टिक टोकरा 184 168
प्लास्टिक क्रेट358 336

कैमिकल फर्टिलाइजर हुए कम

हिमफेड सिरमौर के प्रभारी मदन ठाकुर ने बताया कि, 'किसानों और बागवानों को राहत देते हुए बागवानी खनिज तेल, वृक्ष स्प्रे तेल, ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर, पेस्ट और मिश्रण, सीमेंट, पावर स्प्रेयर समेत अन्य उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर किसानों को कीमतों में छूट दी जा रही है. किसान-बागवान हिमफेड में नए साल में दी जा रही कीमतों में छूट का फायदा उठाएं. सरकार ने अब केमिकल फर्टिलाइजर को कम कर दिया है. इसके साथ हिमफेड में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर उपलब्ध है. किसान इसे अपनाकर खेती को और अधिक उपजाऊ बना सकते हैं. इससे फसलें रसायन मुक्त होंगी. सिरमौर के सभी हिमफेड स्टोर में कृषि उत्पाद उपलब्ध हैं.'

सिरमौर में हिमफेड के चल रहे 9 स्टोर

जिला सिरमौर में हिमफेड के 9 स्टोर क्रियाशील हैं. इसमें नाहन, सराहां, जमटा, धामला, गिरिपुल, नौहराधार, संगड़ाह, टिंबी और पांवटा साहिब शामिल हैं. इन स्टोरों के माध्यम से किसानों और बागवानों को रासायनिक उर्वरकों सहित ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर व फीड भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ साथ प्लास्टिक के किलटे, टोकरियों सहित अन्य सामान की भी स्टोरों के माध्यम से आपूर्ति कर रहा हैं.

1952 में हुई थी हिमफेड की स्थापना

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड हिमाचल प्रदेश का शीर्ष सहकारी विपणन संघ है, जिसे हिमफेड के नाम से जाना जाता है. इसका मुख्यालय शिमला में है. इसे 30 जून 1952 को भारतीय सहकारी समिति अधिनियम, 1912 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत किया गया था और अब ये हिमाचल प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1968 के प्रावधानों के अंतर्गत आता है. इसके सदस्यों में विभिन्न प्रकार की लगभग 900 सहकारी समितियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में घर द्वार पर पाएं सस्ता सीमेंट, बस ऑर्डर करें और मार्केट रेट से कम दाम पर हिमफेड से मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.