ETV Bharat / state

इस कार्ड के बिना इस बार नहीं खरीदा जाएगा बागवानों का सेब, इसके बिना फंस सकती है पेमेंट - himfed apple collection centers - HIMFED APPLE COLLECTION CENTERS

apple collection centers rampur: सेब सीजन के दौरान शिमला जिला के रामपुर मंडल में हिमफेड ने सेब खरीद के लिए 31 खरीद केंद्र खोले हैं. सेब बेचने के लिए बागवानों को उद्यान कार्ड साथ में लाना होगा. इसके बिना बागवानों से कोई भी खरीद नहीं होगी. साथ ही इस बार निर्देशों के मुताबिक गला-सड़ा और दागदार सेब भी बागवानों से नहीं खरीदा जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:57 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सेब का सीजन जोरों पर शुरू हो चुका है. ऐसे में हिमफेड ने बागवानों से सेब की खरीदारी करने के लिए एरिया ऑफिस रामपुर के अंतर्गत सेब क्लेकशन के लिए 31 सेंटर खोले गए हैं. बागवानों को अपना सेब इन सेंटर्स तक लाना अनिवार्य है.

जानकारी देते हुए रामपुर में हिमफेड के एरिया मैनेजर राजीव सिंह ने बताया कि नारकंडा, निरमंड, नोगली,नगाहन के क्षेत्रों में 4 अगस्त से हिमफेड ने सेब एकत्रित सेंटर खोल दिए हैं. यहां पर बागवानों से छोटे आकार का सेब लिया जा रहा है. बागवानों से सी ग्रेड का सेब 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. इस बार सरकार के आदेशानुसार सड़ा-गला और दागदार सेब नहीं लिया जाएगा. इससे विभाग को भारी नुकसान होता था.

उद्यान कार्ड के बिना नहीं खरीदा जाएगा सेब

राजीव सिंह ने बताया कि सेब बेचने आ रहे बागवानों को साथ में उद्यान विभाग का बनाया हुआ उद्यान कार्ड भी साथ लेकर आने की हिदायत दी जा रही है. एरिया मैनेजर ने आग्रह किया है कि सभी बागवान अपना उद्यान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं. सेब बेचने के लिए यह कार्ड विभाग ने अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी हिमफेड की ओर से बागवानों को चिट दी जा रही है, जब पेमेंट लेने के लिए बागवानों को कार्यालय में आएंगे उस समय उन्हें यह कार्ड दिखाना अनिवार्य रहेगा. इसके बिना पेमेंट पर भी संकट आ सकता है. उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा सेब की 50 प्रतिशत फसल होने की संभावना है. अभी तक हिमफेड ने काफी कम मात्रा में सेब खरीदा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, आधी रात को हुआ हादसा

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सेब का सीजन जोरों पर शुरू हो चुका है. ऐसे में हिमफेड ने बागवानों से सेब की खरीदारी करने के लिए एरिया ऑफिस रामपुर के अंतर्गत सेब क्लेकशन के लिए 31 सेंटर खोले गए हैं. बागवानों को अपना सेब इन सेंटर्स तक लाना अनिवार्य है.

जानकारी देते हुए रामपुर में हिमफेड के एरिया मैनेजर राजीव सिंह ने बताया कि नारकंडा, निरमंड, नोगली,नगाहन के क्षेत्रों में 4 अगस्त से हिमफेड ने सेब एकत्रित सेंटर खोल दिए हैं. यहां पर बागवानों से छोटे आकार का सेब लिया जा रहा है. बागवानों से सी ग्रेड का सेब 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. इस बार सरकार के आदेशानुसार सड़ा-गला और दागदार सेब नहीं लिया जाएगा. इससे विभाग को भारी नुकसान होता था.

उद्यान कार्ड के बिना नहीं खरीदा जाएगा सेब

राजीव सिंह ने बताया कि सेब बेचने आ रहे बागवानों को साथ में उद्यान विभाग का बनाया हुआ उद्यान कार्ड भी साथ लेकर आने की हिदायत दी जा रही है. एरिया मैनेजर ने आग्रह किया है कि सभी बागवान अपना उद्यान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं. सेब बेचने के लिए यह कार्ड विभाग ने अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी हिमफेड की ओर से बागवानों को चिट दी जा रही है, जब पेमेंट लेने के लिए बागवानों को कार्यालय में आएंगे उस समय उन्हें यह कार्ड दिखाना अनिवार्य रहेगा. इसके बिना पेमेंट पर भी संकट आ सकता है. उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा सेब की 50 प्रतिशत फसल होने की संभावना है. अभी तक हिमफेड ने काफी कम मात्रा में सेब खरीदा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, आधी रात को हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.