रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सेब का सीजन जोरों पर शुरू हो चुका है. ऐसे में हिमफेड ने बागवानों से सेब की खरीदारी करने के लिए एरिया ऑफिस रामपुर के अंतर्गत सेब क्लेकशन के लिए 31 सेंटर खोले गए हैं. बागवानों को अपना सेब इन सेंटर्स तक लाना अनिवार्य है.
जानकारी देते हुए रामपुर में हिमफेड के एरिया मैनेजर राजीव सिंह ने बताया कि नारकंडा, निरमंड, नोगली,नगाहन के क्षेत्रों में 4 अगस्त से हिमफेड ने सेब एकत्रित सेंटर खोल दिए हैं. यहां पर बागवानों से छोटे आकार का सेब लिया जा रहा है. बागवानों से सी ग्रेड का सेब 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. इस बार सरकार के आदेशानुसार सड़ा-गला और दागदार सेब नहीं लिया जाएगा. इससे विभाग को भारी नुकसान होता था.
उद्यान कार्ड के बिना नहीं खरीदा जाएगा सेब
राजीव सिंह ने बताया कि सेब बेचने आ रहे बागवानों को साथ में उद्यान विभाग का बनाया हुआ उद्यान कार्ड भी साथ लेकर आने की हिदायत दी जा रही है. एरिया मैनेजर ने आग्रह किया है कि सभी बागवान अपना उद्यान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं. सेब बेचने के लिए यह कार्ड विभाग ने अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी हिमफेड की ओर से बागवानों को चिट दी जा रही है, जब पेमेंट लेने के लिए बागवानों को कार्यालय में आएंगे उस समय उन्हें यह कार्ड दिखाना अनिवार्य रहेगा. इसके बिना पेमेंट पर भी संकट आ सकता है. उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा सेब की 50 प्रतिशत फसल होने की संभावना है. अभी तक हिमफेड ने काफी कम मात्रा में सेब खरीदा है.