शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1500 रुपए के लिए फॉर्म जमा कर चुकी महिलाओं को पिछले कई महीने से खाते में पेंशन आने का इंतजार है. लाखों महिलाओं की नजरें खाते में पेंशन क्रेडिट होने के इंतजार में अब पथरा गई हैं, लेकिन महिलाओं के मोबाइल फोन पर 1500 की मासिक पेंशन क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आ रहा है. अब सरकार ने 1500 रुपए के लिए जमा किए गए फॉर्म को ग्रामसभा में वेरिफिकेशन करने की शर्त जोड़ दी है. ऐसे में अब तहसील वेलफेयर ऑफिस में जमा हुए फॉर्म की सूची तैयार कर संबंधित पंचायतों को भेजे जाएंगे.
ग्राम सभा की बैठक से फॉर्म वेरिफिकेशन का एजेंडा रहा गायब
प्रदेश में 2 अक्टूबर को सभी 3615 पंचायतों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की गई थी. महिलाओं को उम्मीद थी कि ग्रामसभा में फॉर्म की वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद जल्द ही उन्हें 1500 रुपए मिलेंगे, लेकिन लाखों महिलाओं की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब 1500 रुपए पेंशन के लिए फॉर्म वेरिफिकेशन के एजेंडे को ग्रामसभा की बैठक में शामिल ही नहीं किया गया. इस कारण प्रदेश की बहुत सी पंचायतों में ग्रामसभा का कोरम भी पूरा नहीं हुआ. अब महिलाओं को फॉर्म की वेरिफिकेशन के लिए अगली ग्रामसभा का इंतजार करना होगा. वहीं, कैलेंडर ईयर समाप्त होने में अब ढाई महीने शेष बचे हैं. ऐसे में महिलाओं के मन में बड़ा सवाल ये है कि क्या उन्हें इस साल 1500 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी या फिर अगले साल तक का इंतजार करना होगा
इतनी लाख महिलाओं को पेंशन का इंतजार
हिमाचल में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 31 जुलाई 2024 तक 7,88,784 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं. सरकार ने पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22.84 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है. जिसके तहत अब तक प्रदेश में 28,249 महिलाओं को अप्रैल से जून महीने तक की पेंशन खाते में डाली गई है. इसके अलावा 2384 आवेदनों को नियमों के मुताबिक सही न पाए जाने का कारण रद्द किया गया है. ऐसे में अभी 7,58,151 महिलाओं को खाते में पेंशन डलने का इंतजार है, लेकिन अब सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत तहसील कल्याण अधिकारी के पास जमा हुए आवेदनों की वेरिफिकेशन ग्राम सभा में करने का फैसला लिया है. इस तरह इन महिलाओं को अब 1500 रुपए मासिक पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
चुनाव से पहले ₹1500 पेंशन देने का वादा
हिमाचल में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 18 से 59 साल की सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मासिक पेंशन देने का वादा किया था. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेतृत्व में बनी कांग्रेस की सरकार ने करीब 15 महीने के बाद 13 मार्च को प्रदेश भर में महिलाओं को 1500 रुपए की मासिक पेंशन देने की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन इस बीच 16 मार्च को ही देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ ही हिमाचल में खाली हुई विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया. सरकार ने अधिसूचना जारी होने और चुनाव का ऐलान होने के बीच में इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत आवेदन करने वाली सिर्फ 28,249 महिलाओं के खाते में ही अप्रैल से जून महीने तक के 4500 रुपए डाले हैं. प्रदेश में अभी जिन महिलाओं को 1500 रुपए की किश्त जारी हो चुकी है, उनके खाते में अब जुलाई के बाद 1500 रुपए की पेंशन नहीं पड़ी है.