शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 3 दिन तक बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में आज से 24 मार्च तक मध्य व उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसको लेकर कुछ स्थानों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. 25 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.
गुरुवार को शिमला में आसमान में बादल उमड़ आए हैं और आज शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और उसका असर आज से देखने को मिल सकता है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. बीते एक सप्ताह से मौसम साफ होने के चलते तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही थी.
ये रहा तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 10.3, भुंतर 9.0, कल्पा 2.8, धर्मशाला 13.2, ऊना 12.0, नाहन 12.7, केलांग -3.4, पालमपुर 10.0, सोलन 9.2, मनाली 6.1, कांगड़ा 13.5, मंडी 10.3, बिलासपुर 11.9, चंबा 12.7, डलहौजी 9.1, जुब्बड़हट्टी 12.0, कुफरी 7.0, कुकुमसेरी -2.4, नारकंडा 4.6 , रिकांगपिओ 5.8, सेऊबाग 8.0, धौलाकुआं 15.2, बरठीं 10.8, पांवटा साहिब 15.0, सराहन 7.5 और देहरागोपीपुर में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने बाद पर्यटकों से गुलजार हुई लाहौल घाटी, ये रहेगी घूमने की टाइमिंग