शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पेल अब खत्म हो गया है. प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली. लाहौल-स्पीति, अटल टनल, मनाली की पहाड़ियों, चंबा जिले के भरमौर और पांगी में पर बीते कल बर्फबारी ने शुष्क मौसम पर विराम लगा दिया है. हालांकि रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा, शिंकुला दर्रा और कुंजुम दर्रा में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई.
29 को मौसम रहेगा साफ: बर्फबारी होने से प्रदेश में तापमान काफी कम हो गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में ऊंचाई वाले 31 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. जबकि मध्य पहाड़ी इलाकों में 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
बारिश-बर्फबारी की संभावना: मौसम विभाग शिमला के अनुसार 30 और 31 जनवरी को मध्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. जबकि निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में 31 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में मौसम आंशिक रूप से बादल और धुंध भरा रहा. निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
हिमाचल में तापमान में गिरावट: बात करें तापमान की तो शिमला में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धर्मशाला में तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -2.3 डिग्री सेल्सियस और डलहौजी में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शिमला के कुफरी में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 5.9 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 2.2 डिग्री सेल्सियस और मंडी में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी -4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि मंडी जिले का सुंदरनगर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी, हिमाचल में हिमपात से राहत