चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है और निचले इलाकों में बारिश हो रही है. चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के लक्कड़ मंडी और डायन कुंड में दो से चार इंच तक बर्फबारी हुई है. बुधवार दिन के समय इन क्षेत्रों में रूक रूक के बर्फबारी होती रही. वहीं, डलहौजी शहर में बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गई है. जिससे कड़कड़ाती ठंड के बीच लोग ठिठुर रहे हैं.
सैलानियों ने किया डलहौजी का रुख: वहीं, आज यानी वीरवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे आज भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. चंबा के भरमौर के ऊपरी इलाकों, पांगी और चुराह के कई क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. डलहौजी और भरमौर के मुख्य सड़क मार्ग खुले हुए हैं. बर्फबारी की खबर सुनकर सैलानी पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करने लगे हैं. ताजा बर्फबारी होने के बाद पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे है और उन्हें आने वाले दिनों में अच्छे पर्यटन व्यवसाय की उम्मीद है.
फसलों के लिए फायदेमंद: इसके अलावा जिले में फसलों के लिए भी ये बारिश और बर्फबारी बेहद फायदेमंद रहेगी. खासकर सेब के बगीचों में जो सूखा पड़ा हुआ था, उससे बागवानों को निजात मिली है. अब बागवान सेब की पैदावार कर सकेंगे. इसी के साथ खेतों में बर्बाद हो रही फसलें भी फिर से लहलहा उठेंगी. बारिश और बर्फबारी से जहां लंबे समय से चला आ रहा ड्राई स्पेल खत्म हुआ है. वहीं, इससे किसानों और बागवानों की चिताओं को भी कम कर दिया है. किसानों बागवानों को अब अच्छी फसल और पैदावार की उम्मीद है.
ये भी पढे़ं: बर्फ की सफेद चादर से ढकी सराज घाटी, फसलों के लिए संजीवनी बारिश-बर्फबारी