ETV Bharat / state

बारिश का कहर, पेड़ गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत, गेहूं की फसल बर्बाद - Heavy Rain in Una

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 2:34 PM IST

Girl Died due to Tree Falling in Una: ऊना जिले में भारी बारिश और आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. पेड़ गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, कई रास्तों पर लंबा जाम लग गया. बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

Girl Died due to Tree Falling in Una
Girl Died due to Tree Falling in Una

ऊना: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेशभर में शुक्रवार रात से ही बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऊपरी इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले मैदानी इलाकों बारिश जमकर कहर बरपा रही है. ऊना जिले में भी बीती रात से हो रही बारिश और अचानक आए आंधी-तूफान ने जिलेभर में जमकर कहर बरपाया.

पेड़ गिरने से बच्ची की मौत

भारी बारिश और आंधी-तूफान के चलते ऊना जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे मेन हाईवे और अन्य रास्ते बंद हो गए. वहीं, जिला मुख्यालय के पास गांव टक्का में एक मासूम तेज आंधी तूफान की बलि चढ़ गई. यहां पेड़ गिरने से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है. वो बिहार की रहने वाली थी और यहां पर अपने माता-पिता के साथ रहती थी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया.

झोपड़ी में सो रही थी बच्ची

ऊना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बच्ची अपने माता-पिता के साथ झुग्गी झोपड़ी में सो रही थी कि अचानक आए आंधी-तूफान के चलते साथ लगता आम का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया. पेड़ के नीचे दबने से 5 वर्षीय सपना की मौत हो गई. वहीं, हादसे में उसके माता-पिता को भी चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सपना के परिवार पर ये बारिश कहर बनकर टूटी है.

'तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से झुग्गी झोपड़ी में परिजनों के साथ सो रही 2 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.' - संजीव भाटिया, एएसपी, ऊना

जमीन पर बिछी गेहूं की फसल

तूफान और आंधी का असर फसलों पर भी व्यापक रूप में देखने को मिला. जिसके चलते खेतों में गेहूं की फसल पूरी तरह जमीन पर बिछ गई. हालांकि तेज आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली की तारें और खंभे टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

रास्तों पर लगा लंबा जाम

वहीं, चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित घंडावल में पेड़ गिरने के चलते घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में भी पेड़ गिरने के चलते संतोषगढ़ गढ़शंकर रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. पंजाब की सीमा से सटी नगर परिषद मैहतपुर में एक बड़ा एडवरटाइजिंग बोर्ड कैंटर पर गिरने से ऊना-नंगल रोड पर लंबा जाम लग गया. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

ऊना: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेशभर में शुक्रवार रात से ही बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऊपरी इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले मैदानी इलाकों बारिश जमकर कहर बरपा रही है. ऊना जिले में भी बीती रात से हो रही बारिश और अचानक आए आंधी-तूफान ने जिलेभर में जमकर कहर बरपाया.

पेड़ गिरने से बच्ची की मौत

भारी बारिश और आंधी-तूफान के चलते ऊना जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे मेन हाईवे और अन्य रास्ते बंद हो गए. वहीं, जिला मुख्यालय के पास गांव टक्का में एक मासूम तेज आंधी तूफान की बलि चढ़ गई. यहां पेड़ गिरने से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है. वो बिहार की रहने वाली थी और यहां पर अपने माता-पिता के साथ रहती थी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया.

झोपड़ी में सो रही थी बच्ची

ऊना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बच्ची अपने माता-पिता के साथ झुग्गी झोपड़ी में सो रही थी कि अचानक आए आंधी-तूफान के चलते साथ लगता आम का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया. पेड़ के नीचे दबने से 5 वर्षीय सपना की मौत हो गई. वहीं, हादसे में उसके माता-पिता को भी चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सपना के परिवार पर ये बारिश कहर बनकर टूटी है.

'तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से झुग्गी झोपड़ी में परिजनों के साथ सो रही 2 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.' - संजीव भाटिया, एएसपी, ऊना

जमीन पर बिछी गेहूं की फसल

तूफान और आंधी का असर फसलों पर भी व्यापक रूप में देखने को मिला. जिसके चलते खेतों में गेहूं की फसल पूरी तरह जमीन पर बिछ गई. हालांकि तेज आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली की तारें और खंभे टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

रास्तों पर लगा लंबा जाम

वहीं, चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित घंडावल में पेड़ गिरने के चलते घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में भी पेड़ गिरने के चलते संतोषगढ़ गढ़शंकर रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. पंजाब की सीमा से सटी नगर परिषद मैहतपुर में एक बड़ा एडवरटाइजिंग बोर्ड कैंटर पर गिरने से ऊना-नंगल रोड पर लंबा जाम लग गया. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.