ETV Bharat / state

हिमाचल में थमा नहीं है हीट वेव का प्रकोप, मैदानी इलाकों में पारा निरंतर 40 पार, आज कुछ हिस्सों में बारिश के आसार - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में हीट वेव का प्रकोप जारी है. प्रदेश में मंगलवार को भी पहाड़ तपते रही. वहीं, मैदानी इलाकों में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर संभावना जताई है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल में मौसम का हाल (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 12:02 PM IST

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में हीट वेव का प्रकोप जारी है. साथ ही मैदानी इलाकों में पारा 40 पार बना हुआ है. शिमला व मनाली जैसे पहाड़ी शहर भी गर्मी से जूझ रहे हैं. यहां पारा 30 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक पहुंच रहा है. हालांकि बुधवार को कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. ऐसे में जनता की निगाहें आसमान की तरफ हैं.

मंगलवार को तपते रहे पहाड़

वहीं, मंगलवार को गर्मी का कहर देखने को मिला. ऊना, सुंदरनगर सहित कई शहरों में पारा चालीस पार रिकार्ड किया गया. बिलासपुर से लेकर सिरमौर तक पारा हाई है. सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व कुल्लू में पारा चढ़ा हुआ है. मैदानी शहर ऊना में मंगलवार को तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में भी दिन के समय लोग छाया तलाशते दिखाई दिए. हालांकि बीच-बीच में आकाश पर हल्के बादल भी देखने को मिले. मनाली का भी यही हाल रहा.

दो दिन बारिश के आसार

अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो भीषण गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. ये बारिश का अनुमान दो दिन के लिए है. यानी 19 और 20 जून को हिमाचल में कुछ क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना है. फिर 21 जून से मौसम साफ हो जाएगा. यानी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. महीने के अंत में मानसून प्रदेश में सक्रिय होगा, तभी राहत मिलेगी. बारिश न होने के कारण शिमला सहित प्रदेश भर में जल संकट बढ़ता जा रहा है. शिमला में चौथे दिन पानी की सप्लाई हो रही है. ये सप्लाई भी पर्याप्त नहीं है. प्रदेश भर में खेती भी प्रभावित हुई है. आम जनता व किसान-बागवान बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Alert! पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी, ब्यास नदी के किनारे जाने से करें परहेज

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गहराया पेयजल संकट, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में हीट वेव का प्रकोप जारी है. साथ ही मैदानी इलाकों में पारा 40 पार बना हुआ है. शिमला व मनाली जैसे पहाड़ी शहर भी गर्मी से जूझ रहे हैं. यहां पारा 30 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक पहुंच रहा है. हालांकि बुधवार को कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. ऐसे में जनता की निगाहें आसमान की तरफ हैं.

मंगलवार को तपते रहे पहाड़

वहीं, मंगलवार को गर्मी का कहर देखने को मिला. ऊना, सुंदरनगर सहित कई शहरों में पारा चालीस पार रिकार्ड किया गया. बिलासपुर से लेकर सिरमौर तक पारा हाई है. सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व कुल्लू में पारा चढ़ा हुआ है. मैदानी शहर ऊना में मंगलवार को तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में भी दिन के समय लोग छाया तलाशते दिखाई दिए. हालांकि बीच-बीच में आकाश पर हल्के बादल भी देखने को मिले. मनाली का भी यही हाल रहा.

दो दिन बारिश के आसार

अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो भीषण गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. ये बारिश का अनुमान दो दिन के लिए है. यानी 19 और 20 जून को हिमाचल में कुछ क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना है. फिर 21 जून से मौसम साफ हो जाएगा. यानी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. महीने के अंत में मानसून प्रदेश में सक्रिय होगा, तभी राहत मिलेगी. बारिश न होने के कारण शिमला सहित प्रदेश भर में जल संकट बढ़ता जा रहा है. शिमला में चौथे दिन पानी की सप्लाई हो रही है. ये सप्लाई भी पर्याप्त नहीं है. प्रदेश भर में खेती भी प्रभावित हुई है. आम जनता व किसान-बागवान बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Alert! पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी, ब्यास नदी के किनारे जाने से करें परहेज

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गहराया पेयजल संकट, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.