ETV Bharat / state

नए साल के पहले हफ्ते में बदलेगा हिमाचल का मौसम, यहां जानें कब होगी बर्फबारी - HIMACHAL WEATHER IN NEW YEAR

हिमाचल में नए साल के पहले हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलने की संभावना है. डिटेल में पढ़ें खबर...

सोलंगनाला मनाली
सोलंगनाला मनाली (ANI)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 1:02 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश नए साल के जश्न के लिए तैयार है. सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे मनाली, शिमला, डलहौजी, मैक्लोडगंज और कसौली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. बीते दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में धूप खिली रही जिससे लोगों को दिन के समय कड़ाके की ठंड से राहत मिली.

मौसम विभाग ने 1 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में नए साल पर बर्फबारी की आस में हिमाचल घूमने आए पर्यटकों को बर्फबारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, 2 जनवरी को मौसम विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 3 जनवरी से पांच जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने निचले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

ताबो रहा सबसे ठंडा

31 दिसंबर को लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, किन्नौर के कल्पा में -0.8, ऊना में 0.8, धर्मशाला में -1.5, डलहौजी में 2.9, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

सुंदरनगर रहा सबसे गर्म

बीते दिन 30 दिसंबर को सुंदरनगर प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 15.7, मनाली में 11.4, बिलासपुर में 21.4, ऊना में 12.8, कल्पा में 3.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न को तैयार हिमाचल, कड़ाके की ठंड में मनाली पहुंच रहे सैलानी

शिमला: हिमाचल प्रदेश नए साल के जश्न के लिए तैयार है. सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे मनाली, शिमला, डलहौजी, मैक्लोडगंज और कसौली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. बीते दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में धूप खिली रही जिससे लोगों को दिन के समय कड़ाके की ठंड से राहत मिली.

मौसम विभाग ने 1 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में नए साल पर बर्फबारी की आस में हिमाचल घूमने आए पर्यटकों को बर्फबारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, 2 जनवरी को मौसम विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 3 जनवरी से पांच जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने निचले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

ताबो रहा सबसे ठंडा

31 दिसंबर को लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, किन्नौर के कल्पा में -0.8, ऊना में 0.8, धर्मशाला में -1.5, डलहौजी में 2.9, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

सुंदरनगर रहा सबसे गर्म

बीते दिन 30 दिसंबर को सुंदरनगर प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 15.7, मनाली में 11.4, बिलासपुर में 21.4, ऊना में 12.8, कल्पा में 3.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न को तैयार हिमाचल, कड़ाके की ठंड में मनाली पहुंच रहे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.