ETV Bharat / state

3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर, स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कही ये बात - Independent MLAs Resign Accepted - INDEPENDENT MLAS RESIGN ACCEPTED

Himachal Speaker Accepted Three Independent MLAs Resign: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब तीनों विधायक हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं रहे.

Independent MLAs Resign Accepted
तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 1:49 PM IST

3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर (ETV Bharat)

शिमला: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले हिमाचल से बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर का विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

मामले में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा "तीनों निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से रिजाइन किया था और 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इसकी सुनवाई चल रही थी. बीच में लोकसभा चुनाव चल रहा था. मामले में इंक्वायरी कर ली है और मैंने तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे."

बता दें कि 27 फरवरी को इन निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला था. जबकि 22 मार्च को इन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया और उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा था. वहीं, इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर इन विधायकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामला अभी भी हाईकोर्ट में चल रहा है.

वहीं, कुलदीप पठानिया ने इन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं करने के पीछे अपनी दलील दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना इस्तीफा मंजूर हुए ये निर्दलीय विधायक 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. जबकि विधानसभा नियमों के अनुसार ये ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने इस्तीफा अपनी इच्छा से दिया या नहीं ये जांच का विषय है. उनका व्यवहार ऐसा दिखा रहा था कि वे किसी प्रलोभन या दबाव में हैं. उन्होंने ये स्वीकार किया कि बिना इस्तीफा मंजूर हुए उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें: "ईवीएम से छेड़छाड़ न हुई तो कांग्रेस जीतेगी चारो सीटें" प्रतिभा सिंह का बड़ा दावा - Pratibha Singh On Exit Poll

3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर (ETV Bharat)

शिमला: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले हिमाचल से बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर का विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

मामले में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा "तीनों निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से रिजाइन किया था और 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इसकी सुनवाई चल रही थी. बीच में लोकसभा चुनाव चल रहा था. मामले में इंक्वायरी कर ली है और मैंने तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे."

बता दें कि 27 फरवरी को इन निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला था. जबकि 22 मार्च को इन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया और उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा था. वहीं, इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर इन विधायकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामला अभी भी हाईकोर्ट में चल रहा है.

वहीं, कुलदीप पठानिया ने इन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं करने के पीछे अपनी दलील दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना इस्तीफा मंजूर हुए ये निर्दलीय विधायक 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. जबकि विधानसभा नियमों के अनुसार ये ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने इस्तीफा अपनी इच्छा से दिया या नहीं ये जांच का विषय है. उनका व्यवहार ऐसा दिखा रहा था कि वे किसी प्रलोभन या दबाव में हैं. उन्होंने ये स्वीकार किया कि बिना इस्तीफा मंजूर हुए उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें: "ईवीएम से छेड़छाड़ न हुई तो कांग्रेस जीतेगी चारो सीटें" प्रतिभा सिंह का बड़ा दावा - Pratibha Singh On Exit Poll

Last Updated : Jun 3, 2024, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.