शिमला: हिमाचल में अधिकारियों की ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. प्रदेश की सुक्खू सरकार सितंबर महीने से समय-समय पर IAS सहित HAS अधिकारियों की ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर रही है. प्रदेश में पिछले करीब तीन महीनों में 100 से अधिकारियों की ट्रांसफर किए जाने के साथ नियुक्ति दी गई है. वहीं, सुक्खू सरकार ने बुधवार को फिर से 6 HAS अधिकारियों की ट्रांसफर करने के साथ नियुक्ति की है. इस बारे मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किए गए हैं, जो तुरंत प्रभाव से प्रभावी माने जाएंगे.
किसकी कहां हुई ट्रांसफर: हिमाचल प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग के अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सांजटा जो सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं, वे अब से सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद का जिम्मा देखेंगे.
इसी तरह से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, पूह, जिला किन्नौर विनय मोदी को अतिरिक्त निदेशक, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जोगिंदरनगर, जिला मंडी के पद पर नियुक्त किया गया है. वे मनीष चौधरी उपमंडल अधिकारी (नागरिक), जोगिंदरनगर, जिला मंडी को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे.
वहीं अतिरिक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर, जिला मंडी अनुपम कुमार को अतिरिक्त निदेशक, डॉ. राधाकृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर, जिला हमीरपुर में तैनाती दी गई है. वे इस पद पर दीप्ति मंढोत्रा सचिव, एचपी भूतपूर्व सैनिक निगम, हमीरपुर, जिला हमीरपुर को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे.
इन अधिकारियों को ये जिम्मेवारी: प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव विजय कुमार-II को अतिरिक्त आयुक्त मंडी, जिला मंडी के रूप में तैनाती दी है. वहीं, वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं हर्ष अमरेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही नीरजा शर्मा को
अब सहायक आयुक्त, उपायुक्त सोलन के रूप में तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फेल, होटलों को मित्रों को देने की हो रही तैयारी, माफिया चला रहे सरकार"