शिमला: हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. सुक्खू सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे साल 2011 बैच के आईपीएस ओमापति जम्वाल को एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा भेजा है.
वहीं, सुक्खू सरकार ने 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी भाग मल को एसपी एकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसर्च पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में आईजी पद के अगेंस्ट तैनाती दी है. इसी बैच के एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय राजेश कुमार को एसपी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) शिमला के लिए ट्रांसफर किया है.
वहीं, एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी पुलिस मुख्यालय शिमला में 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी भाग मल को एसपी एकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसर्च पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में आईजी पद के अगेंस्ट तैनाती दी है. इसी बैच के एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय राजेश कुमार को एसपी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) शिमला के लिए ट्रांसफर किया है.
एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे. इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिवाल्वर सटाकर शख्स ने छीनी बुलेट, यूनिवर्सिटी जा रहे छात्र के साथ हुई वारदात
ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी
ये भी पढ़ें: "विपक्ष ने तो नहीं खाया समोसा, फिर सरकार विरोधी कैसे हुआ?" समोसे की CID जांच पर जयराम ने ली चुटकी