शिमला: बुधवार को प्रदेश सचिवालय शिमला में शिक्षा विभाग में एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) शिक्षकों और कंप्यूटर टीचर से जुड़े मसलों को लेकर बनाई गई सब कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. सब कमेटी की यह फाइनल बैठक थी. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि कमेटी ने चार विकल्प सुझाए हैं. इन सुझावों को कैबिनेट को सौंपा जाएगा, जिसके बाद इस पूरे मामले पर कैबिनेट का आखिरी फैसला होगा.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर कैबिनेट की ओर से बनाई गई सब कमेटी की आज बैठक हुई. बैठक में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी शामिल हुए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि SMC शिक्षक हो या कंप्यूटर टीचर सभी शिक्षकों से जुड़े मसलों पर कमेटी ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि SMC शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में स्थाई नीति बनाने को लेकर इस मसले को कैबिनेट में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमेटी ने सभी पहलुओं को देखते हुए इन अध्यापकों से जुड़े मसलों को लेकर चार विकल्प सुझाए हैं. जिस पर आखिरी फैसला कैबिनेट की ओर से किया जाएगा.
वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा राम भगवान पर उनकी भी आस्था है, लेकिन कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ने पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा हिमाचल में भाजपा मध्यवर्ती चुनाव में भी जीत के दावे तो करती थी, लेकिन साल 2021-22 और 23 में भाजपा को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा. रोहित ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की ही विजय होगी.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने संभाला शहरी विकास विभाग का जिम्मा, विकास कार्यों समय पर पूरा करने के दिए निर्देश