कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में बर्फबारी और बारिश भी शुरू हो चुकी है. ताजा बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने लगी है. मनाली की अटल टनल रोहतांग की अगर बात करें तो यहां अब तक 1 फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है. जिसके चलते सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा अटल टनल की ओर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है.
बर्फबारी से यातायात प्रभावित: बीती रात अटल टनल के पास बर्फबारी शुरू होने पर कई सारी गाड़ियां सड़कों पर फिसलने लगी थी. जिन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित वहां से निकाला गया था. अब खराब मौसम से चलते ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. इसके अलावा लाहौल स्पीति, अटल टनल रोहतांग, कोठी और मॉल रोड मनाली में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ़ चुकी है. जबकि निचले इलाकों में हो रही बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. इसे देखते हुए कुल्लू पुलिस द्वारा नेहरू कुंड तक ही पर्यटकों की गाड़ियों को जाने की अनुमति दी जा रही है.
बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग शिमला द्वारा पहले ही प्रदेश की कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मनाली के मॉल रोड पर सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं और स्थानीय लोग भी बर्फबारी आने की खुशी में कुल्लवी नाटी डालकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. ऐसे में जहां सूखे से अब लोगों को राहत मिल गई है. वहीं, आने वाले समय में बागवानी के कार्यों में भी तेजी आएगी.
बंजार का आनी से कटा संपर्क: इसके अलावा जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की बात करें तो जलोड़ी दर्रा में भी अब तक 6 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है. जिसके चलते बंजार से उपमंडल आनी का संपर्क कट गया है. यहां पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है. जैसे ही मौसम साफ होगा तो उसके बाद प्रशासन द्वारा जलोड़ी दर्रा से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि बंजार से आनी के बीच फिर से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सके. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा शनिवार तक मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है और बर्फबारी भी लगातार हो रही है. उन्होंने अपील की है कि ऐसे में सैलानी व स्थानीय लोग बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें.