ETV Bharat / state

कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, हिमपात का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, सड़कों पर लगा जाम - हिमाचल में मौसम

Snowfall in Kangra: कांगड़ा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. मैकलोडगंज, भागसुनाग, नड्डी, डल झील, सतोवरी में बर्फबारी के चलते काफी तादाद में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के कारण रास्ते बंद न हो इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं.

Snowfall in Kangra
Snowfall in Kangra
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 11:49 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पिछले लंबे समय से चले आ रहे ड्राई स्पेल पर अब विराम लग गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हुई. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी के कारण पूरे पहाड़ ढक गए तो वहीं, मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई है. कांगड़ा जिले में भी जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है. जिले में धर्मशाला के साथ लगते इलाके मैकलोडगंज, भागसुनाग, नड्डी, डल झील, सतोवरी, आदि इलाकों में मौसम जमकर बर्फबारी हुई है. जिसमें पर्यटक भी अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए.

पीडब्ल्यूडी की तैयारियां पूरी: वहीं, मौसम खराब होने से पहले ही जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए थे कि अगर धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है तो ऐसे में यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए वह अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन को तैयार रखें. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी जेसीबी को भी सड़कों पर काम में लगा दिया है, ताकि बाहरी राज्यों से बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Snowfall in Kangra
Snowfall in Kangra

इस दिन तक जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी: मौसम विभाग शिमला ने 4 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में भारी बारिश से लेकर भारी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है. जिला कांगड़ा में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर भविष्यवाणी की गई है. वहीं, नड्डी से डल लेक तक भारी बर्फबारी होने के चलते गाड़ियां भी ट्रैफिक जाम में फंसी रही, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के मुस्तैदी के चलते समय रहते ट्रैफिक जाम को खुलवा दिया गया और पर्यटक अपनी गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में भारी बर्फबारी से 241 सड़कें बंद, ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पिछले लंबे समय से चले आ रहे ड्राई स्पेल पर अब विराम लग गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हुई. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी के कारण पूरे पहाड़ ढक गए तो वहीं, मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई है. कांगड़ा जिले में भी जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है. जिले में धर्मशाला के साथ लगते इलाके मैकलोडगंज, भागसुनाग, नड्डी, डल झील, सतोवरी, आदि इलाकों में मौसम जमकर बर्फबारी हुई है. जिसमें पर्यटक भी अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए.

पीडब्ल्यूडी की तैयारियां पूरी: वहीं, मौसम खराब होने से पहले ही जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए थे कि अगर धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है तो ऐसे में यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए वह अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन को तैयार रखें. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी जेसीबी को भी सड़कों पर काम में लगा दिया है, ताकि बाहरी राज्यों से बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Snowfall in Kangra
Snowfall in Kangra

इस दिन तक जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी: मौसम विभाग शिमला ने 4 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में भारी बारिश से लेकर भारी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है. जिला कांगड़ा में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर भविष्यवाणी की गई है. वहीं, नड्डी से डल लेक तक भारी बर्फबारी होने के चलते गाड़ियां भी ट्रैफिक जाम में फंसी रही, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के मुस्तैदी के चलते समय रहते ट्रैफिक जाम को खुलवा दिया गया और पर्यटक अपनी गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में भारी बर्फबारी से 241 सड़कें बंद, ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.