मंडी: जिला मंडी में एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है. अश्लील और न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शातिरों ने युवक को 27 लाख से अधिक का चूना लगाया है. एक शातिर महिला ठग के झांसे में आकर युवक ने 91 ट्रांजेक्शन के जरिए से ये धनराशि लुटाई है. शातिर महिला ने युवक को इस तरह अपने जाल में फंसाया कि वो शातिरों को धीरे-धीरे करके पैसा ट्रांसफर करता रहा. शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
अनजान नंबर से आई थी व्हाट्सएप कॉल
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक महिला ठग ने पहले उसे अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल की और धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली. उसके बाद महिला ठग ने इस युवक को अपने प्यार के जाल में फंसाया और धोखे से उसकी न्यूड वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली. जिसके बाद युवक को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकियां मिलने लगी और उसे धनराशि देने के लिए मजबूर किया जाने लगा. युवक ने इन शातिरों के कहने पर मांगी गई धनराशि उनके कहे अनुसार खाते में डाल दी.
महिला के आत्महत्या की रची कहानी
ये धनराशि मिलने के बाद साइबर ठग यहां तक नहीं रुके. इसके बाद इन शातिरों ने शिकायतकर्ता युवक के साथ वीडियो में दिख रही महिला की झूठी आत्महत्या की कहानी रच डाली. शातिरों ने खुद पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर युवक से संपर्क साधा और केस से उसका नाम हटाने की शर्त पर और पैसों की डिमांड की. इस तरह शिकायतकर्ता ने अभी तक 27 लाख 14 हजार 500 रुपये 91 ट्रांजेक्शनों के जरिए ठगों द्वारा दिए गए खातों में डाल दिए हैं. पीड़ित युवक के मुताबिक उसने यह धनराशि अपने रिश्तेदारों से लेने के साथ-साथ लोन लेकर इन शातिरों को दी है.
वहीं अब शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस थाना मंडी की टीम ने शातिरों के खिलाफ धारा 318 (4) व 319 (2) भारतीय न्याय संहिता तथा 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साइबर पुलिस थाना मध्य खंड एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया "साइबर पुलिस इस मामले से जुड़ी ट्रांजेक्शन खंगालने में जुट गई है, ताकि शातिरों तक पहुंचा जा सके. किसी अनजान व्यक्ति की वीडियो या व्हाट्स एप काल स्वीकार न करें. साइबर ठगों के किसी भी तरह के झांसे में न आए, इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है."