कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के प्रति आपराधों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कुल्लू जिले का है. यहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, अब नाबालिग गर्भवती भी हो गई है. पीड़िता की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (1) और पोक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला थाना कुल्लू में एक शख्स पर नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है.
जांच में नाबालिग निकली 8 महीने की गर्भवती
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि बीते दिनों 13 साल की मासूम नाबालिग के पेट में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद उसकी मां उसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल कुल्लू लेकर गई. जहां डॉक्टर की जांच के बाद ये पता चला की नाबालिग 8 महीने की गर्भवती है. जिसे सुनने के बाद मां के पैरों तले की जमीन खिसक गई. जब इस बारे में नाबालिग से पूछताछ की गई तो पता चला की एक शख्स उसका यौन शोषण किया है और मुंह न खोलने को लेकर उसे लगातार धमकाता रहता है. जिससे मासूम सहम गई और डरी-डरी रहने लगी. बीते दिनों जब नाबालिग के पेट में तेज दर्द हुआ और डॉक्टर ने जांच की तो इस बार का खुलासा हो सका.
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "पीड़िता की जोनल अस्पताल कुल्लू में जांच करवाई गई है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच को की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा."