ETV Bharat / state

केंद्र में बहुमत से दूर बीजेपी, हिमाचल में मिली चार की चार, पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार - HIMACHAL ELECTION RESULTS 2024 - HIMACHAL ELECTION RESULTS 2024

Himachal Lok Sabha Election Result 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:37 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोट की काउंटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर बीजेपी से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने जीत हासिल की है.

LIVE FEED

7:47 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पीएम मोदी ने एनडीए की जीत के लिए जताया आभार

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के लिए पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, "देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और अभिनंदन करता हूं.

7:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवीं बार हासिल की जीत

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है. अनुराग ठाकुर ने 182357 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीता है. जीत के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भाजपा ने हिमाचल की चारों सीटों पर जीत हासिल की है. हिमाचल ने हर बार ही अपना 100% परिणाम दिए हैं. एनडीए ने बढ़त बनाई है और एनडीए एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. जनता को दमदार सरकार और नेता चाहिए, जो देश को आगे बढ़ा सकें. क्योंकि स्थिर सरकार बहुत ही जरूरी है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत537022 विक्रमादित्य सिंह 462267 74755 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर607068 सतपाल रायजादा424711182357 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज632793आनंद शर्मा424711251895 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936 विनोद सुल्तानपुरी423388 90548 (बीजेपी)
Himachal Lok Sabha Election Result 2024
अनुराग ठाकुर ने जीता चुनाव (ETV Bharat)

6:27 PM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी की जनता ने परिवारवाद को नकारा: कंगना

मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को जीत मिली है. चुनाव नतीजे आने के बाद कंगना रनौत ने अपनी जीत के लिए मंडी की जनता का आभार जताया. साधा ही इस मौके पर कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कंगना ने कहा मंडी जनता ने बेटी पर विश्वास जताकर परिवारवाद को नकारा है. यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया है. आने वाले समय में पीएम मोदी के विजन पर ही मंडी संसदीय क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. मंडी की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास हैं और सेवक के तौर पर अब उन सब नीतियों को जनता तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. जनता से मिले पूर्ण सहयोग के बाद यह क्षण उनके लिए भावुक करने वाला है. मंडी के हरेक कोने से भाजपा और उनको भरपूर समर्थन मिला है. इसी समर्थन और पीएम मोदी के विजन की बदौलत ही वे आज चुनाव जीती हैं.

Himachal Lok Sabha Election Result 2024
कंगना रनौत (ETV Bharat)

5:38 PM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल की चारों लोकसभा सीट पर खिला 'कमल'

हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर बीजेपी की बंपर जीत हुई है. मंडी सीट से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने जीत हासिल की है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत537022 विक्रमादित्य सिंह 424711 74755 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर607068 सतपाल रायजादा424711182357 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज632793 आनंद शर्मा380898251895 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936विनोद सुल्तानपुरी380898 251895 (बीजेपी)

5:01 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता चुनाव

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी से चुनाव जीत गए. पीएम मोदी डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोटों के मार्जिन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराया है. पीएम मोदी को कुल 6,11,439 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के अजय राय को 4,59,084 वोट मिले हैं.

Lok Sabha Election Result 2024
वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता चुनाव (ETV Bharat GFX)

4:53 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अयोध्या में बीजेपी हारी चुनाव, सपा प्रत्याशी ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा सीट (अयोध्या) से बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह चुनाव हार गए. इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीता है. सपा कैंडिडेट को 4,68,523 वोट मिले हैं. जबकि, लल्लू सिंह को 4,20,588 वोट मिले हैं. अवधेश प्रसाद ने 47,880 मार्जिन से जीत हासिल की है.

4:25 PM, 4 Jun 2024 (IST)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चुनाव जीता

जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीता. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. चुनाव आयोग के तांजा आंकड़ों के मुताबिक अमृतपाल को अब तक 3,53,293 वोट मिले हैं और वह 1,62,068 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहा है. बता दें कि अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख भी है. वर्तमान में अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.

4:16 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी हारी चुनाव

हिमाचल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी हार गईं है. वहीं, मोदी सरकार के कई मंत्री भी यूपी में चुनाव हार गए हैं.

3:42 PM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर मंडी से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप ने जीत का परचम लहराया है. हालांकि, अभी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की जीत को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. वहीं, हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह, आनंद शर्मा, विनोद सुल्तानपुरी और सतपाल रायजादा को करारी हार मिली है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत525691 विक्रमादित्य सिंह 452995 72696 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर592416 सतपाल रायजादा414417 177999 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज620006 आनंद शर्मा372663247343 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936विनोद सुल्तानपुरी423388 90548 (बीजेपी)

2:38 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज ने जीता चुनाव, बीजेपी को तीन सीटों पर मिली जीत

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत516382 विक्रमादित्य सिंह 444719 71663 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर590623 सतपाल रायजादा413148 177475 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज620006आनंद शर्मा372663247343 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936विनोद सुल्तानपुरी423388 90548 (बीजेपी)

2:12 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अनुराग ठाकुर ने 5वीं बार जीत की हासिल

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट से लगातार 5वीं बार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को करीब 1,75,457 वोटों की मार्जिन से शिकस्त दी है. हालांकि, अभी जीत-हार को लेकर औपचारिक ऐलान बाकी है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
हमीरपुरअनुराग ठाकुर582093सतपाल रायजादा406636 175457 (बीजेपी)

2:07 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कंगना ने विक्रमादित्य को दी पटखनी, औपचारिक ऐलान बाकी

मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कगंना रनौत ने जीत हासि, की है. हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है. कंगना को 509989 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 437975 मिले हैं. करीब 72014 वोटों के मार्जिन से कंगना रनौत जीत रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत509989 विक्रमादित्य सिंह 43797572014 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर572432सतपाल रायजादा398971 173461 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज619611 आनंद शर्मा372508 247103 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप504876 विनोद सुल्तानपुरी415216 89660 (बीजेपी)

1:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी से कंगना रनौत ने हासिल की जीत, औपचारिक ऐलान बाकी

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत509989 विक्रमादित्य सिंह 43797572014 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर572432सतपाल रायजादा398971 173461 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज619611 आनंद शर्मा372508 247103 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप504876 विनोद सुल्तानपुरी415216 89660 (बीजेपी)

1:01 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कंगना रनौत ने बनाई बढ़त, विक्रमादित्य सिंह को लग सकता है झटका!

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत473763 विक्रमादित्य सिंह 404428 69335 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर518018सतपाल रायजादा362178 155840 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज582234 आनंद शर्मा348722 233512 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप486157विनोद सुल्तानपुरी400858 74825 (बीजेपी)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly By Election Result Live 2024: गगरेट में चैतन्य शर्मा पिछड़े, राकेश कालिया 6794 लीड वोट से आगे

12:50 PM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य पर कंगना रनौत का पलटवार

कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के चुनाव के समय किए गए हमलों पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना ने कहा, "मंडी ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया है. जहां तक ​​मुंबई जाने की बात है, हिमाचल मेरी 'जन्मभूमि' है और मैं यहां लोगों की सेवा करती रहूंगी. इसलिए, मैं कहीं नहीं जा रही हूं. शायद, किसी और को अपना बैग पैक करके जाना होगा".

12:21 PM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल में बीजेपी के सभी प्रत्याशी आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत409558 विक्रमादित्य सिंह 35551654042 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर449584सतपाल रायजादा313435 136149 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज532196 आनंद शर्मा322732209464 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप423078विनोद सुल्तानपुरी332522 74825 (बीजेपी)

11:58 AM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल में बीजेपी को बढ़त

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत378369 विक्रमादित्य सिंह 327871 50498 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर394401सतपाल रायजादा274961 119440 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज495623 आनंद शर्मा302519 193104 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप395776विनोद सुल्तानपुरी332522 63254 (बीजेपी)

11:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)

कंगना रनौत 42824 वोटों से आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत325925 विक्रमादित्य सिंह 283101 42824 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर327968सतपाल रायजादा229267 98701 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज436753आनंद शर्मा269488 167265 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप350398विनोद सुल्तानपुरी294945 55453 (बीजेपी)

11:01 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह सहित सभी कांग्रेस उम्मीदवार पीछे, बीजेपी सभी सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत260289 विक्रमादित्य सिंह 22409036199 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर246071सतपाल रायजादा167894 78177 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज339125आनंद शर्मा211848127277 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप273693विनोद सुल्तानपुरी233045 40648 (बीजेपी)

10:47 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह 31 हजार वोटों से पीछे, बीजेपी सभी सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत225654 विक्रमादित्य सिंह 19456231092 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर218602सतपाल रायजादा146764 71838 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज309634 आनंद शर्मा194211115423 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप251648 विनोद सुल्तानपुरी213528 38120 (बीजेपी)

10:26 AM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल की चारों सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे, आनंद शर्मा 97 हजार वोटों से पीछे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत185584 विक्रमादित्य सिंह 16019525389 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर184609सतपाल रायजादा123632 60977 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज203885आनंद शर्मा15963897205 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप256843विनोद सुल्तानपुरी176103 27782(बीजेपी)

10:08 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह से कंगना रनौत चल रही आगे

मंडी सीट से कंगना रनौत कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से आगे चल रही है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत98149 विक्रमादित्य सिंह 8328014869 (बीजेपी)

9:03 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी में विक्रमादित्य पीछे, कंगना ने बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे है. जबकि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं. कंगना रनौत ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही हैं.

मंडी लोकसभा क्षेत्र
कंगना रनौत विक्रमादित्य सिंह
मंडी6669आगे पीछे
नाचन2897आगे 2185पीछे
सरकाघाट5333आगे 4511पीछे
रामपुर2203पीछे5838आगे
सुंदरनगर4505आगे2541पीछे

8:57 AM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल में चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट मंडी, कांगड़ा, हमीरपर और शिमला सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह सहित सभी कांग्रेस कैंडिडेट पीछे चल रहे हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, आनंद शर्मा, विनोद सुल्तानपुरी और सतपाल रायजादा पीछे चल रहे हैं.

8:39 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी से विक्रमादित्य सिंह पीछे, कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीछे

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आगे चल रही है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह पीछे चल रहे हैं. कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पीछे और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं. जबकि शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी आगे चल रहे हैं.

8:33 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी से विक्रमादित्य आगे, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे

लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, हमीरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी आगे चल रहे हैं. शिमला में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी आगे चल रहे हैं.

8:00 AM, 4 Jun 2024 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई है. कुछ ही देरों में सीटों पर रुझान आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद चंद घंटों में किसकी सरकार बनेगी यह तस्वीर साफ होने लगेगी. वहीं, रिजल्ट आने से पहले एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

6:15 AM, 4 Jun 2024 (IST)

सत्ता का काउंटडाउन शुरू, 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग

आज लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. जिसके बाद ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत के सितारे सामने खुल कर आ जाएंगे. देशभर की नजर चुनाव परिणामों पर है. हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों के रिजल्ट भी आज सामने आ जाएंगे. जिससे बाद ये स्पष्ट हो जाएगा की भाजपा अपनी जीत को इस बार भी बरकरार रख पाती है या फिर कांग्रेस एक बार फिर हिमाचल से संसद का रास्ता तय करेगी.

11:05 PM, 3 Jun 2024 (IST)

एग्जिट पोल में दिखी बीजेपी की लहर क्या नतीजों में भी दिखेगी ?

मंगलवार को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि देश में 18वीं लोकसभा में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है या फिर इंडी गठबंधन बाजी मारेगा. लेकिन नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल में बीजेपी की लहर देखने को मिली और ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर सीटें मिलीं. वहीं अलग-अलग एग्जिट पोल में एनडीए को 350 से लेकर 400 तक सीटें मिलीं. ऐसे में देखना होगा कि मंगलवार को जब मतगणना होगी तो कौन सा एग्जिट पोल सटीक बैठता है ?

7:38 PM, 3 Jun 2024 (IST)

क्या केंद्र में होगी बीजेपी की हैट्रिक ?

बीजेपी ने इस बार लोकसभा में 400 पार का नारा देते हुए देशभर में अकेले दम पर 370 सीटें और एनडीए की 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था. करीब 75 दिन तक 7 चरण के मतदान के दौरान स्टार प्रचारकों ने देशभर में खूब पसीना बहाया और अब नतीजों की घड़ी आ गई है. कुछ ही देर में तय हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम था. 7 चरणों के मतदान के बाद इंडी गठबंधन की ओर से भी देशभर में 290 सीटें जीतने का दावा किया गया है. 2014 में 282 और 2019 में अकेले दम पर 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार कितनी सीटें जीतेगी और क्या इस बार इंडी गठबंधन बीजेपी के विजय रथ को रोक पाएगा, इसका फैसला कुछ देर बाद हो जाएगा.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोट की काउंटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर बीजेपी से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने जीत हासिल की है.

LIVE FEED

7:47 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पीएम मोदी ने एनडीए की जीत के लिए जताया आभार

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के लिए पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, "देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और अभिनंदन करता हूं.

7:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवीं बार हासिल की जीत

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है. अनुराग ठाकुर ने 182357 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीता है. जीत के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भाजपा ने हिमाचल की चारों सीटों पर जीत हासिल की है. हिमाचल ने हर बार ही अपना 100% परिणाम दिए हैं. एनडीए ने बढ़त बनाई है और एनडीए एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. जनता को दमदार सरकार और नेता चाहिए, जो देश को आगे बढ़ा सकें. क्योंकि स्थिर सरकार बहुत ही जरूरी है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत537022 विक्रमादित्य सिंह 462267 74755 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर607068 सतपाल रायजादा424711182357 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज632793आनंद शर्मा424711251895 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936 विनोद सुल्तानपुरी423388 90548 (बीजेपी)
Himachal Lok Sabha Election Result 2024
अनुराग ठाकुर ने जीता चुनाव (ETV Bharat)

6:27 PM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी की जनता ने परिवारवाद को नकारा: कंगना

मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को जीत मिली है. चुनाव नतीजे आने के बाद कंगना रनौत ने अपनी जीत के लिए मंडी की जनता का आभार जताया. साधा ही इस मौके पर कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कंगना ने कहा मंडी जनता ने बेटी पर विश्वास जताकर परिवारवाद को नकारा है. यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया है. आने वाले समय में पीएम मोदी के विजन पर ही मंडी संसदीय क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. मंडी की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास हैं और सेवक के तौर पर अब उन सब नीतियों को जनता तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. जनता से मिले पूर्ण सहयोग के बाद यह क्षण उनके लिए भावुक करने वाला है. मंडी के हरेक कोने से भाजपा और उनको भरपूर समर्थन मिला है. इसी समर्थन और पीएम मोदी के विजन की बदौलत ही वे आज चुनाव जीती हैं.

Himachal Lok Sabha Election Result 2024
कंगना रनौत (ETV Bharat)

5:38 PM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल की चारों लोकसभा सीट पर खिला 'कमल'

हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर बीजेपी की बंपर जीत हुई है. मंडी सीट से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने जीत हासिल की है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत537022 विक्रमादित्य सिंह 424711 74755 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर607068 सतपाल रायजादा424711182357 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज632793 आनंद शर्मा380898251895 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936विनोद सुल्तानपुरी380898 251895 (बीजेपी)

5:01 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता चुनाव

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी से चुनाव जीत गए. पीएम मोदी डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोटों के मार्जिन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराया है. पीएम मोदी को कुल 6,11,439 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के अजय राय को 4,59,084 वोट मिले हैं.

Lok Sabha Election Result 2024
वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता चुनाव (ETV Bharat GFX)

4:53 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अयोध्या में बीजेपी हारी चुनाव, सपा प्रत्याशी ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा सीट (अयोध्या) से बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह चुनाव हार गए. इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीता है. सपा कैंडिडेट को 4,68,523 वोट मिले हैं. जबकि, लल्लू सिंह को 4,20,588 वोट मिले हैं. अवधेश प्रसाद ने 47,880 मार्जिन से जीत हासिल की है.

4:25 PM, 4 Jun 2024 (IST)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चुनाव जीता

जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीता. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. चुनाव आयोग के तांजा आंकड़ों के मुताबिक अमृतपाल को अब तक 3,53,293 वोट मिले हैं और वह 1,62,068 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहा है. बता दें कि अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख भी है. वर्तमान में अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.

4:16 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी हारी चुनाव

हिमाचल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी हार गईं है. वहीं, मोदी सरकार के कई मंत्री भी यूपी में चुनाव हार गए हैं.

3:42 PM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर मंडी से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप ने जीत का परचम लहराया है. हालांकि, अभी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की जीत को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. वहीं, हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह, आनंद शर्मा, विनोद सुल्तानपुरी और सतपाल रायजादा को करारी हार मिली है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत525691 विक्रमादित्य सिंह 452995 72696 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर592416 सतपाल रायजादा414417 177999 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज620006 आनंद शर्मा372663247343 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936विनोद सुल्तानपुरी423388 90548 (बीजेपी)

2:38 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज ने जीता चुनाव, बीजेपी को तीन सीटों पर मिली जीत

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत516382 विक्रमादित्य सिंह 444719 71663 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर590623 सतपाल रायजादा413148 177475 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज620006आनंद शर्मा372663247343 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप513936विनोद सुल्तानपुरी423388 90548 (बीजेपी)

2:12 PM, 4 Jun 2024 (IST)

अनुराग ठाकुर ने 5वीं बार जीत की हासिल

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट से लगातार 5वीं बार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को करीब 1,75,457 वोटों की मार्जिन से शिकस्त दी है. हालांकि, अभी जीत-हार को लेकर औपचारिक ऐलान बाकी है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
हमीरपुरअनुराग ठाकुर582093सतपाल रायजादा406636 175457 (बीजेपी)

2:07 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कंगना ने विक्रमादित्य को दी पटखनी, औपचारिक ऐलान बाकी

मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कगंना रनौत ने जीत हासि, की है. हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है. कंगना को 509989 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 437975 मिले हैं. करीब 72014 वोटों के मार्जिन से कंगना रनौत जीत रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत509989 विक्रमादित्य सिंह 43797572014 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर572432सतपाल रायजादा398971 173461 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज619611 आनंद शर्मा372508 247103 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप504876 विनोद सुल्तानपुरी415216 89660 (बीजेपी)

1:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी से कंगना रनौत ने हासिल की जीत, औपचारिक ऐलान बाकी

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत509989 विक्रमादित्य सिंह 43797572014 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर572432सतपाल रायजादा398971 173461 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज619611 आनंद शर्मा372508 247103 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप504876 विनोद सुल्तानपुरी415216 89660 (बीजेपी)

1:01 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कंगना रनौत ने बनाई बढ़त, विक्रमादित्य सिंह को लग सकता है झटका!

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत473763 विक्रमादित्य सिंह 404428 69335 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर518018सतपाल रायजादा362178 155840 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज582234 आनंद शर्मा348722 233512 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप486157विनोद सुल्तानपुरी400858 74825 (बीजेपी)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly By Election Result Live 2024: गगरेट में चैतन्य शर्मा पिछड़े, राकेश कालिया 6794 लीड वोट से आगे

12:50 PM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य पर कंगना रनौत का पलटवार

कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के चुनाव के समय किए गए हमलों पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना ने कहा, "मंडी ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया है. जहां तक ​​मुंबई जाने की बात है, हिमाचल मेरी 'जन्मभूमि' है और मैं यहां लोगों की सेवा करती रहूंगी. इसलिए, मैं कहीं नहीं जा रही हूं. शायद, किसी और को अपना बैग पैक करके जाना होगा".

12:21 PM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल में बीजेपी के सभी प्रत्याशी आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत409558 विक्रमादित्य सिंह 35551654042 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर449584सतपाल रायजादा313435 136149 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज532196 आनंद शर्मा322732209464 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप423078विनोद सुल्तानपुरी332522 74825 (बीजेपी)

11:58 AM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल में बीजेपी को बढ़त

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत378369 विक्रमादित्य सिंह 327871 50498 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर394401सतपाल रायजादा274961 119440 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज495623 आनंद शर्मा302519 193104 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप395776विनोद सुल्तानपुरी332522 63254 (बीजेपी)

11:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)

कंगना रनौत 42824 वोटों से आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत325925 विक्रमादित्य सिंह 283101 42824 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर327968सतपाल रायजादा229267 98701 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज436753आनंद शर्मा269488 167265 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप350398विनोद सुल्तानपुरी294945 55453 (बीजेपी)

11:01 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह सहित सभी कांग्रेस उम्मीदवार पीछे, बीजेपी सभी सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत260289 विक्रमादित्य सिंह 22409036199 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर246071सतपाल रायजादा167894 78177 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज339125आनंद शर्मा211848127277 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप273693विनोद सुल्तानपुरी233045 40648 (बीजेपी)

10:47 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह 31 हजार वोटों से पीछे, बीजेपी सभी सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत225654 विक्रमादित्य सिंह 19456231092 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर218602सतपाल रायजादा146764 71838 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज309634 आनंद शर्मा194211115423 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप251648 विनोद सुल्तानपुरी213528 38120 (बीजेपी)

10:26 AM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल की चारों सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे, आनंद शर्मा 97 हजार वोटों से पीछे

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत185584 विक्रमादित्य सिंह 16019525389 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर184609सतपाल रायजादा123632 60977 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज203885आनंद शर्मा15963897205 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप256843विनोद सुल्तानपुरी176103 27782(बीजेपी)

10:08 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह से कंगना रनौत चल रही आगे

मंडी सीट से कंगना रनौत कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से आगे चल रही है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत98149 विक्रमादित्य सिंह 8328014869 (बीजेपी)

9:03 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी में विक्रमादित्य पीछे, कंगना ने बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे है. जबकि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं. कंगना रनौत ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही हैं.

मंडी लोकसभा क्षेत्र
कंगना रनौत विक्रमादित्य सिंह
मंडी6669आगे पीछे
नाचन2897आगे 2185पीछे
सरकाघाट5333आगे 4511पीछे
रामपुर2203पीछे5838आगे
सुंदरनगर4505आगे2541पीछे

8:57 AM, 4 Jun 2024 (IST)

हिमाचल में चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट मंडी, कांगड़ा, हमीरपर और शिमला सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह सहित सभी कांग्रेस कैंडिडेट पीछे चल रहे हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, आनंद शर्मा, विनोद सुल्तानपुरी और सतपाल रायजादा पीछे चल रहे हैं.

8:39 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी से विक्रमादित्य सिंह पीछे, कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीछे

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आगे चल रही है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह पीछे चल रहे हैं. कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पीछे और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं. जबकि शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी आगे चल रहे हैं.

8:33 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मंडी से विक्रमादित्य आगे, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे

लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, हमीरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी आगे चल रहे हैं. शिमला में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी आगे चल रहे हैं.

8:00 AM, 4 Jun 2024 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई है. कुछ ही देरों में सीटों पर रुझान आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद चंद घंटों में किसकी सरकार बनेगी यह तस्वीर साफ होने लगेगी. वहीं, रिजल्ट आने से पहले एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

6:15 AM, 4 Jun 2024 (IST)

सत्ता का काउंटडाउन शुरू, 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग

आज लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. जिसके बाद ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत के सितारे सामने खुल कर आ जाएंगे. देशभर की नजर चुनाव परिणामों पर है. हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों के रिजल्ट भी आज सामने आ जाएंगे. जिससे बाद ये स्पष्ट हो जाएगा की भाजपा अपनी जीत को इस बार भी बरकरार रख पाती है या फिर कांग्रेस एक बार फिर हिमाचल से संसद का रास्ता तय करेगी.

11:05 PM, 3 Jun 2024 (IST)

एग्जिट पोल में दिखी बीजेपी की लहर क्या नतीजों में भी दिखेगी ?

मंगलवार को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि देश में 18वीं लोकसभा में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है या फिर इंडी गठबंधन बाजी मारेगा. लेकिन नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल में बीजेपी की लहर देखने को मिली और ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर सीटें मिलीं. वहीं अलग-अलग एग्जिट पोल में एनडीए को 350 से लेकर 400 तक सीटें मिलीं. ऐसे में देखना होगा कि मंगलवार को जब मतगणना होगी तो कौन सा एग्जिट पोल सटीक बैठता है ?

7:38 PM, 3 Jun 2024 (IST)

क्या केंद्र में होगी बीजेपी की हैट्रिक ?

बीजेपी ने इस बार लोकसभा में 400 पार का नारा देते हुए देशभर में अकेले दम पर 370 सीटें और एनडीए की 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था. करीब 75 दिन तक 7 चरण के मतदान के दौरान स्टार प्रचारकों ने देशभर में खूब पसीना बहाया और अब नतीजों की घड़ी आ गई है. कुछ ही देर में तय हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम था. 7 चरणों के मतदान के बाद इंडी गठबंधन की ओर से भी देशभर में 290 सीटें जीतने का दावा किया गया है. 2014 में 282 और 2019 में अकेले दम पर 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार कितनी सीटें जीतेगी और क्या इस बार इंडी गठबंधन बीजेपी के विजय रथ को रोक पाएगा, इसका फैसला कुछ देर बाद हो जाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.