हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जहां भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य बड़े नाम शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित 40 नेता शामिल हैं.
हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों के लिए चुनाव होना हैं. जिसके नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 14 मई को समाप्त हो गई हैं. ऐसे में स्टार प्रचारकों के आने से अब प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा.