बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी 9 पूर्व विधायक शिमला पहुंच गए. शिमला के पीटरहॉफ पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. फूल मालाएं पहनाकर सभी 9 नेताओं का स्वागत किया गया. पीटरहॉफ में इन सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गौरतलब है कि 28 फरवरी के बाद ये सभी विधायक करीब 3 हफ्ते बाद वापस हिमाचल लौटे हैं.
भाजपा में शामिल 9 नेता पहुंचे शिमला, ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत - Himachal Politics Live Update - HIMACHAL POLITICS LIVE UPDATE
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 23, 2024, 10:54 AM IST
|Updated : Mar 23, 2024, 11:10 PM IST
22:13 March 23
भाजपा में शामिल 9 नेता पहुंचे शिमला
20:17 March 23
थोड़ी देर में भाजपा में शामिल 9 नेता पहुंचेंगे शिमला
थोड़ी देर में भाजपा में शामिल हुए 9 पूर्व विधायक शिमला पहुचेंगे. पीटरहॉफ में ढोल नगाड़ों के साथ इन नेताओं का स्वागत किया जाएगा. काफी तादात में भाजपा कार्यकर्ता पीटरहॉफ में जुटे. नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी में शामिल ये 9 नेता प्रेस को संबोधित करेंगे.
19:06 March 23
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, सभी बागियों का फूंका पुतला
कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए 6 बागी और पूर्व विधायकों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदेश किया. कांगड़ा जिला युवा कांग्रेस के नेताओं ने सभी विधायकों के खिलाफ धर्मशाला में जमकर नारेबाजी की और उन्हे पार्टी और जनता का गद्दार करार दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा इन विधायकों ने पार्टी बदल कर न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि जनता को भी धोखा दिया है.
16:02 March 23
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद शिमला लौटेंगे सभी नेता
बीजेपी का दामन थामने के बाद हिमाचल के सभी 9 नेता आज ही हिमाचल लौटेंगे. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर देर शाम 7 बजे शिमला के पीटरहॉफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक और निर्दलीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बाद से ही ये 9 विधायक हिमाचल से बाहर थे और करीब 26 दिन बाद वो हिमाचल लौटेंगे. 27 फरवरी को ये विधायक वोटिंग के बाद पंचकूला रवाना हो गए थे. 28 को ये शिमला तो आए थे लेकिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था. उन दिनों हिमाचल का बजट सत्र चल रहा था. इसके बाद ये सभी फिर से पंचकूला रवाना हुए और कुछ दिन वहां एक होटल में रहने के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे थे. आखिर में इन्होंने पिछले कुछ दिन से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था. जहां इन 9 नेताओं ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. निर्दलीय विधायक शुक्रवार को शिमला आए थे और सीधे विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंपा था. इसके बाद ये तीनों ने राज्यपाल और स्पीकर से मुलाकात करके दिल्ली रवाना हो गए थे. आज दिल्ली में इन 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन की है.
13:48 March 23
निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन की
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बाद 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसके बाद 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. आज दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में तीनों ने बीजेपी ज्वाइन की.
13:37 March 23
भाजपा ज्वाइन करते ही सुधीर शर्मा और इंद्र दत्त लखनपाल ने किया BJP का गुणगान
भाजपा ज्वाइन करने के बाद सुधीर शर्मा ने कहा कि जब तक जिंदा हैं, भाजपा में रहेंगे. वहीं, इंद्र दत्त लखनपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा 'जय श्री राम, जय भाजपा, तय भाजपा'. आज कांग्रेस के 6 बागी नेता भाजपा में शामिल हो गए. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.
12:59 March 23
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागियों ने थामा बीजेपी का दामन
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. शनिवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने कमल थाम लिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन मौजूद रहे. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के इन 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था. जिसके बाद स्पीकर ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. चुनाव आयोग ने इन 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया है.
12:47 March 23
सीएम सुक्खू ने बागियों पर साधा निशाना
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी नेता आज दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. इसे लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बागियों और भाजपा पर लगातार हमलावर है. सीएम रोजाना सोशल मीडिया के जरिए बागियों पर निशाना साध रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने एक्स पर ट्वीट कर बागियों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि 'आयाराम-गयाराम और धनबल की राजनीति करने वालों ने देवभूमि के जनादेश से धोखा करके आज अपना ठिकाना चुन लिया. आज वे उनके साथ बैठे हैं जिन्होंने OPS मांगने पर कर्मचारियों का मजाक उड़ाया, जिन्होंने पेपर लीक घोटाला किया और युवाओं के रिजल्ट लटकाए, जो अपने फायदे के लिए महिलाओं के विरोध में खड़े हो गए, जिन्होंने देवभूमि के आदर्श व मूल्यों को अपनी बेईमानी व खरीद-फरोख्त वाली राजनीति से कुचला, लेकिन लोकतंत्र में जनता जनार्दन है. पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले, जनता का प्यार और समर्थन पैसों से नहीं खरीद सकते'. सीएम ने आगे लिखा की जनता जवाब देगी.
11:29 March 23
शिमला में दोपहर 12 बजे कांग्रेस की PC
हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने आज दोपहर 12 राजीव भवन शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्पोक्समैन एवं ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. वहीं, आज दिल्ली में कांग्रेस के 6 बागी नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. जेपी नड्डा और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बागी नेता आज 'कमल' का दामन थामने वाले हैं.
10:34 March 23
भाजपा में शामिल होंगे बागी नेता
शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी नेता और अन्य 3 नेता आज दोपहर 12 बजे के बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सभी नेताओं को भाजपा में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि जब से कांग्रेस के बागी नेताओं ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी, तब से ही इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. गुरुवार ने इन 6 बागियों और 3 निर्दलीयों ने दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
बता दें की शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ये तीनों नेता भी आज भाजपा में शामिल होंगे. बीते दिन आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था. जिसके बाद तीनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शुक्रवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
गौरतलब है कि हिमाचल में लगभग 1 महीने जारी ये सियासी उठापटक 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुई थी. जब कांग्रेस के 6 विधायकों ने बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते 68 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में 40 MLA वाली कांग्रेस का उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव हार गया था. जबकि 25 MLA वाली भाजपा का उम्मीदवार 6 बागी विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों के सहयोग से चुनाव जीत गया था. इसके बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया था.
जिसके बाद बागी विधायकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के फैसले को चुनौती दी गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अयोग्यता को रद्द करने से इनकार कर दिया. बता दें कि क्रॉस वोटिंग के बाद से बागी नेता और 3 अन्य नेता लगातार हिमाचल प्रदेश से बाहर रहे हैं. पहले वो पंचकूला में ठहरे हुए थे. उसके बाद सभी नेता ऋषिकेश गए और अब सब बागी नेता दिल्ली में मौजूद हैं और आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'हाथ' छुड़ाकर गए बागी थामेंगे 'कमल', बीजेपी ने कर ली उपचुनाव की पक्की तैयारी
22:13 March 23
भाजपा में शामिल 9 नेता पहुंचे शिमला
बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी 9 पूर्व विधायक शिमला पहुंच गए. शिमला के पीटरहॉफ पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. फूल मालाएं पहनाकर सभी 9 नेताओं का स्वागत किया गया. पीटरहॉफ में इन सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गौरतलब है कि 28 फरवरी के बाद ये सभी विधायक करीब 3 हफ्ते बाद वापस हिमाचल लौटे हैं.
20:17 March 23
थोड़ी देर में भाजपा में शामिल 9 नेता पहुंचेंगे शिमला
थोड़ी देर में भाजपा में शामिल हुए 9 पूर्व विधायक शिमला पहुचेंगे. पीटरहॉफ में ढोल नगाड़ों के साथ इन नेताओं का स्वागत किया जाएगा. काफी तादात में भाजपा कार्यकर्ता पीटरहॉफ में जुटे. नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी में शामिल ये 9 नेता प्रेस को संबोधित करेंगे.
19:06 March 23
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, सभी बागियों का फूंका पुतला
कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए 6 बागी और पूर्व विधायकों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदेश किया. कांगड़ा जिला युवा कांग्रेस के नेताओं ने सभी विधायकों के खिलाफ धर्मशाला में जमकर नारेबाजी की और उन्हे पार्टी और जनता का गद्दार करार दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा इन विधायकों ने पार्टी बदल कर न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि जनता को भी धोखा दिया है.
16:02 March 23
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद शिमला लौटेंगे सभी नेता
बीजेपी का दामन थामने के बाद हिमाचल के सभी 9 नेता आज ही हिमाचल लौटेंगे. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर देर शाम 7 बजे शिमला के पीटरहॉफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक और निर्दलीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बाद से ही ये 9 विधायक हिमाचल से बाहर थे और करीब 26 दिन बाद वो हिमाचल लौटेंगे. 27 फरवरी को ये विधायक वोटिंग के बाद पंचकूला रवाना हो गए थे. 28 को ये शिमला तो आए थे लेकिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था. उन दिनों हिमाचल का बजट सत्र चल रहा था. इसके बाद ये सभी फिर से पंचकूला रवाना हुए और कुछ दिन वहां एक होटल में रहने के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे थे. आखिर में इन्होंने पिछले कुछ दिन से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था. जहां इन 9 नेताओं ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. निर्दलीय विधायक शुक्रवार को शिमला आए थे और सीधे विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंपा था. इसके बाद ये तीनों ने राज्यपाल और स्पीकर से मुलाकात करके दिल्ली रवाना हो गए थे. आज दिल्ली में इन 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन की है.
13:48 March 23
निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन की
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बाद 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसके बाद 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. आज दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में तीनों ने बीजेपी ज्वाइन की.
13:37 March 23
भाजपा ज्वाइन करते ही सुधीर शर्मा और इंद्र दत्त लखनपाल ने किया BJP का गुणगान
भाजपा ज्वाइन करने के बाद सुधीर शर्मा ने कहा कि जब तक जिंदा हैं, भाजपा में रहेंगे. वहीं, इंद्र दत्त लखनपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा 'जय श्री राम, जय भाजपा, तय भाजपा'. आज कांग्रेस के 6 बागी नेता भाजपा में शामिल हो गए. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.
12:59 March 23
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागियों ने थामा बीजेपी का दामन
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. शनिवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने कमल थाम लिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन मौजूद रहे. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के इन 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था. जिसके बाद स्पीकर ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. चुनाव आयोग ने इन 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया है.
12:47 March 23
सीएम सुक्खू ने बागियों पर साधा निशाना
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी नेता आज दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. इसे लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बागियों और भाजपा पर लगातार हमलावर है. सीएम रोजाना सोशल मीडिया के जरिए बागियों पर निशाना साध रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने एक्स पर ट्वीट कर बागियों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि 'आयाराम-गयाराम और धनबल की राजनीति करने वालों ने देवभूमि के जनादेश से धोखा करके आज अपना ठिकाना चुन लिया. आज वे उनके साथ बैठे हैं जिन्होंने OPS मांगने पर कर्मचारियों का मजाक उड़ाया, जिन्होंने पेपर लीक घोटाला किया और युवाओं के रिजल्ट लटकाए, जो अपने फायदे के लिए महिलाओं के विरोध में खड़े हो गए, जिन्होंने देवभूमि के आदर्श व मूल्यों को अपनी बेईमानी व खरीद-फरोख्त वाली राजनीति से कुचला, लेकिन लोकतंत्र में जनता जनार्दन है. पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले, जनता का प्यार और समर्थन पैसों से नहीं खरीद सकते'. सीएम ने आगे लिखा की जनता जवाब देगी.
11:29 March 23
शिमला में दोपहर 12 बजे कांग्रेस की PC
हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने आज दोपहर 12 राजीव भवन शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्पोक्समैन एवं ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. वहीं, आज दिल्ली में कांग्रेस के 6 बागी नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. जेपी नड्डा और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बागी नेता आज 'कमल' का दामन थामने वाले हैं.
10:34 March 23
भाजपा में शामिल होंगे बागी नेता
शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी नेता और अन्य 3 नेता आज दोपहर 12 बजे के बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सभी नेताओं को भाजपा में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि जब से कांग्रेस के बागी नेताओं ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी, तब से ही इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. गुरुवार ने इन 6 बागियों और 3 निर्दलीयों ने दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
बता दें की शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ये तीनों नेता भी आज भाजपा में शामिल होंगे. बीते दिन आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था. जिसके बाद तीनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शुक्रवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
गौरतलब है कि हिमाचल में लगभग 1 महीने जारी ये सियासी उठापटक 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुई थी. जब कांग्रेस के 6 विधायकों ने बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते 68 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में 40 MLA वाली कांग्रेस का उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव हार गया था. जबकि 25 MLA वाली भाजपा का उम्मीदवार 6 बागी विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों के सहयोग से चुनाव जीत गया था. इसके बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया था.
जिसके बाद बागी विधायकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के फैसले को चुनौती दी गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अयोग्यता को रद्द करने से इनकार कर दिया. बता दें कि क्रॉस वोटिंग के बाद से बागी नेता और 3 अन्य नेता लगातार हिमाचल प्रदेश से बाहर रहे हैं. पहले वो पंचकूला में ठहरे हुए थे. उसके बाद सभी नेता ऋषिकेश गए और अब सब बागी नेता दिल्ली में मौजूद हैं और आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'हाथ' छुड़ाकर गए बागी थामेंगे 'कमल', बीजेपी ने कर ली उपचुनाव की पक्की तैयारी