ETV Bharat / state

बागी विधायक के बचाव में उतरे समर्थक, सीएम सुक्खू को ठहराया मौजूदा स्थिति का जिम्मेदार - Himachal Pradesh Crisis

Himachal Political Crisis: बागी विधायक राजेंद्र राणा के समर्थक अब उनके बचाव में उतर आए हैं. राणा के समर्थकों ने सीएम सुक्खू पर जमकर तंज कसा और विधायक के खिलाफ बोलने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी आड़े हाथों लिया. समर्थकों का कहना है कि उन्हें भारत के न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. सच्चाई की जीत होगी.

Himachal Political Crisis
Himachal Political Crisis
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:04 AM IST

बागी विधायक राजेंद्र राणा के बचाव में उतरे समर्थक

हमीरपुर: सुजानपुर से कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा के समर्थक उनके समर्थन में उतर आए हैं. समर्थकों का कहना है कि राजेंद्र राणा ने सुजानपुर को अपने खून-पसीने से सींचा है. उनका आरोप है कि मौजूदा स्थितियों के दोषी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं. सुजानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा समर्थकों ने कहा कि भारत के न्याय प्रणाली पर हमें पूरा भरोसा है. सच्चाई की जीत होगी और कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता बहाल होगी.

सच्चाई की होगी जीत- राणा समर्थक

राणा समर्थकों ने कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जल्दबाजी में लिया गया है. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सच्चाई की जीत होगी और 6 विधायकों की सदस्यता जल्द बहाल होगी. वहीं, इस दौरान राजेंद्र राणा के समर्थक जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर और सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश मौजूद रहे.

राणा समर्थकों ने सीएम पर साधा निशाना

राणा समर्थकों ने कहा कि आज हिमाचल में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसके दोषी प्रदेश के मुखिया हैं. उन्होंने कहा कि ये बेहद हास्यास्पद बात है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं और हमीरपुर जिले के ही 5 में से तीन विधायक उनसे कनी काटे हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई है और विधायक राजेंद्र राणा की मागों को भी अनसुना किया गया है. सर्मथकों ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक राजेंद्र राणा और सुजानपुर की जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता को बताया BJP की B टीम

राणा समर्थकों ने कांग्रेस से एक कार्यकर्ता राजेंद्र वर्मा के दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का वो कार्यकर्ता जिला कांग्रेस की बैठक में राजेंद्र राणा के खिलाफ बयानबाजी कर रही है, जिसने विधानसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया था. उन्होंने कहा कि जब राजेंद्र राणा को सुजानपुर से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था तो, राजेंद्र वर्मा ने हमेशा भाजपा की B टीम बनकर राजेंद्र राणा को हराने की कोशिश की, लेकिन जैसे उस समय सच्चाई की जीत हुई थी, वैसे ही अब ही होगी. उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस का हितैषी बन रहा है, वो ही 2005 में कांग्रेस पार्टी से बगावत कर भाजपा के पक्ष में चुनाव मैदान छोड़कर भाग गया था.

राणा ने हमेशा लड़ी हक की लड़ाई- समर्थक

राणा समर्थकों ने कहा कि राजेंद्र राणा ने हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ी है, लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राणा बस इतना चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले, सुजानपुर का विकास हो, मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं यहां की जनता के लिए की गई हैं, उन्हें पूरा किया जाए और इसके लिए वह लगातार संघर्ष करते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का जो रवैया सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र और राजेंद्र राणा के लिए है, वह सही नहीं है. समर्थकों का कहना है कि वह बागी विधायक राजेंद्र राणा के साथ हैं और आगे भी उनके साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'बागी विधायकों को अब सता रहा डर, बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर तो कभी उधर उछल रहे हैं'

बागी विधायक राजेंद्र राणा के बचाव में उतरे समर्थक

हमीरपुर: सुजानपुर से कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा के समर्थक उनके समर्थन में उतर आए हैं. समर्थकों का कहना है कि राजेंद्र राणा ने सुजानपुर को अपने खून-पसीने से सींचा है. उनका आरोप है कि मौजूदा स्थितियों के दोषी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं. सुजानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा समर्थकों ने कहा कि भारत के न्याय प्रणाली पर हमें पूरा भरोसा है. सच्चाई की जीत होगी और कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता बहाल होगी.

सच्चाई की होगी जीत- राणा समर्थक

राणा समर्थकों ने कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जल्दबाजी में लिया गया है. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सच्चाई की जीत होगी और 6 विधायकों की सदस्यता जल्द बहाल होगी. वहीं, इस दौरान राजेंद्र राणा के समर्थक जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर और सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश मौजूद रहे.

राणा समर्थकों ने सीएम पर साधा निशाना

राणा समर्थकों ने कहा कि आज हिमाचल में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसके दोषी प्रदेश के मुखिया हैं. उन्होंने कहा कि ये बेहद हास्यास्पद बात है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं और हमीरपुर जिले के ही 5 में से तीन विधायक उनसे कनी काटे हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई है और विधायक राजेंद्र राणा की मागों को भी अनसुना किया गया है. सर्मथकों ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक राजेंद्र राणा और सुजानपुर की जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता को बताया BJP की B टीम

राणा समर्थकों ने कांग्रेस से एक कार्यकर्ता राजेंद्र वर्मा के दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का वो कार्यकर्ता जिला कांग्रेस की बैठक में राजेंद्र राणा के खिलाफ बयानबाजी कर रही है, जिसने विधानसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया था. उन्होंने कहा कि जब राजेंद्र राणा को सुजानपुर से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था तो, राजेंद्र वर्मा ने हमेशा भाजपा की B टीम बनकर राजेंद्र राणा को हराने की कोशिश की, लेकिन जैसे उस समय सच्चाई की जीत हुई थी, वैसे ही अब ही होगी. उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस का हितैषी बन रहा है, वो ही 2005 में कांग्रेस पार्टी से बगावत कर भाजपा के पक्ष में चुनाव मैदान छोड़कर भाग गया था.

राणा ने हमेशा लड़ी हक की लड़ाई- समर्थक

राणा समर्थकों ने कहा कि राजेंद्र राणा ने हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ी है, लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राणा बस इतना चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले, सुजानपुर का विकास हो, मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं यहां की जनता के लिए की गई हैं, उन्हें पूरा किया जाए और इसके लिए वह लगातार संघर्ष करते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का जो रवैया सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र और राजेंद्र राणा के लिए है, वह सही नहीं है. समर्थकों का कहना है कि वह बागी विधायक राजेंद्र राणा के साथ हैं और आगे भी उनके साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'बागी विधायकों को अब सता रहा डर, बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर तो कभी उधर उछल रहे हैं'

Last Updated : Mar 15, 2024, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.