ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू से लेकर कांग्रेस आलाकमान पर साधा निशाना, " मुझे जलील किया गया, मैंने जो किया उस पर पछतावा नहीं" - Sukhvinder Singh Sukhu

Sudhir Sharma : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि केंद्रीय आलाकमान जलील करता है और हिमाचल में तानाशाह का राज चल रहा है. पढ़ें सुधीर शर्मा ने और क्या-क्या कहा है.

सुधीर शर्मा
सुधीर शर्मा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 1:25 PM IST

शिमला: हिमाचल के विधानसभा स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित करने के बाद 6 बागी पंचकूला के होटल में हैं लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया के सहारे मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस आलाकमान तक निशाने साध रहे हैं. मंगलवार को राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट डाली थी और आज सुधीर शर्मा ने भी ऐसी ही एक पोस्ट डाली है. दोनों ही नेताओं ने जनता के नाम एक तरह का खुला पत्र लिखा है जिसमें अपनी बगावत की वजह भी बताई है.

'मुझे जलील किया जा रहा था'

सुधीर शर्मा के मुताबिक उन्होंने जनता के लिए ही अपनी सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद किया. विकास और जनहित को सर्वोपरि बताते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि हमने कांग्रेस की सरकार बनाने में बहुत मेहनत की लेकिन हाइकमान ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली. चापलूसी और तलवे चाटने की बजाय सरकार में रहते हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की और हुकूमत के गलत फैसलों को आगे भी चैलेंज करता रहूंगा.

"मैंने तलवे चाटने की राजनीति नहीं की बल्कि इलाका वासियों के साथ कहीं अन्याय होते देखा तो राजनीतिक नफा नुकसान को तरजीह देने की बजाय सरकार में रहते हुए भी अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की. जनता भलीभांति इस बात को जानती है कि मैं विकास का पक्षधर रहा हूं. जनता की भावनाओं के साथ खड़ा रहा हूं.. हुकूमत के गलत फैसलों को चैलेंज करने में कभी पीछे नहीं रहा हूं.. मेरे लिए कुर्सी मायने नहीं रखती. मेरे लिए प्रदेश का स्वाभिमान मायने रखता है. मेरे लिए जनता का दुख दर्द मायने रखता है.. जनता की आशाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात एक करना मायने रखता है.. और जनता के सपनों को धरातल पर उतारना मायने रखता है"

सीएम सुक्खू पर तीखा हमला

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी. सुधीर शर्मा के मुताबिक उन्होंने उस समय मुख्यमंत्री और डीजीपी को इसकी शिकायत की थी और एक कांग्रेस नेता पर ही गैंगस्टर का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने उस बात का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है.

सुधीर शर्मा को भी स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है
सुधीर शर्मा को भी स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है

"जब लगातार मुझे राजनीतिक तौर पर जलील किया जा रहा था, विकास के मामले में इलाके की अनदेखी की जा रही थी, मेरे जैसे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाने के लिए घिनौनी हरकतें की जा रही थी, यहां तक कि मुझे रास्ते से हटाने के लिए पार्टी के भीतर ही किसी नेता ने कुछ ताकतों को सुपारी तक दे दी थी तो फिर खामोश कैसे बैठा जा सकता था. हाई कमान की आंख पर पट्टी और प्रदेश के सत्ताधीश मित्र मंडली से घिरकर जब तानाशाह बन बैठे हों तो कायरों की तरह हम भीगी बिल्ली बनकर जनता के भरोसे को नहीं तोड़ सकते. पहाड़ के लोगों के साथ अन्याय होता नहीं देख सकते. किसी को प्रदेश हित गिरवी रखते नहीं देख सकते. सड़क पर धरना लगाए बैठे युवाओं की पीड़ा नहीं देख सकते"

"कांग्रेस आलाकमान जलील करता है"

सुधीर शर्मा ने इस पोस्ट में अपने पिता और उनके दौर की राजनीति का जिक्र करते हुए कांग्रेस आलाकमान पर भी हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर अनदेखी के साथ-साथ जलील करने का आरोप भी लगाया है.

अपने पिता के दौर की राजनीति का जिक्र करते हुए सुधीर शर्मा ने लिखा कि "यह उस दौर का नेतृत्व था जो अपने कर्मठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानता था. उनकी बात सुनता था. उनके संघर्ष को और उनकी निष्ठाओं को मान्यता देता था. उस दौर का शीर्षस्थ नेतृत्व वर्तमान नेतृत्व की तरह आंखें मूंद कर नहीं बैठता था. सच्चाई बताने वालों को जलील नहीं करता था बल्कि पार्टी की प्रति उनकी सेवाओं को अधिमान देता था और उनकी भावनाओं की कद्र करना जानता था"

राजेंद्र राणा (दाएं) के साथ सुधीर शर्मा (बीच में)
राजेंद्र राणा (दाएं) के साथ सुधीर शर्मा (बीच में)

राजेंद्र राणा ने भी केंद्रीय आलाकमान से लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू पर तीखे तंज कसे थे. दोनों ही नेताओं के मुताबिक हिमाचल में कांग्रेस की हालत के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी जिम्मेदार है क्योंकि उनकी ओर से कई बार पार्टी के आला नेताओं को इसकी शिकायत की गई थी लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद उन्होंने क्रॉस वोटिंग का फैसला लिया था.

"अपने किए पर कोई पछतावा नहीं"

राजेंद्र राणा की ही तरह सुधीर शर्मा ने भी हिमाचल में नए सवेरे का इशारा करते हुए लिखा है कि उन्हें क्रॉस वोटिंग करने का कोई मलाल या पछतावा नहीं है.

"हमारे सब्र का आखिर कितना इम्तिहान लिया जाना था. हमने कई बार कड़वे घूंट भरे, विषपान भी किया लेकिन अंतत: हमारी अंतरात्मा और गीता के श्लोक ने हमें अन्याय का प्रतिकार करने के लिए खुलकर मैदान में आने के लिए प्रेरित किया और हमने जो कदम उठाया है,उस पर हमें नाज है. कहीं दूर-दूर तक कोई पछतावा नहीं है बल्कि इस फैसले के पीछे हिमाचल में एक नई रोशनी की आमद का स्वागत करना है. एक नई सवेर इंतजार में है और हिमाचल के नवनिर्माण के लिए पूरे दुगने जोश से डट जाना है. आपका स्नेह, आपका भरोसा, आपका विश्वास ही हमारी ताकत है और आगे भी रहेगी. हिमाचल के हित और स्वाभिमान की मशाल को हम अंतिम सांस तक उठाकर चलेंगे. इस लौ को बुझने नहीं देंगे"

गौरतलब है कि सुधीर शर्मा के अलावा कांग्रेस के राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र कुमार भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल को विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था और अब ये सभी पंचकूला के एक होटल में हैं. जहां से सोशल मीडिया के जरिये कांग्रेस की सरकार और केंद्रीय नेतृत्व पर हमले बोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा का खुला खत- "सिंहासन पर बैठा बौना शहंशाह", जल्द दिखेगा मेरी बगावत का अंजाम

शिमला: हिमाचल के विधानसभा स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित करने के बाद 6 बागी पंचकूला के होटल में हैं लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया के सहारे मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस आलाकमान तक निशाने साध रहे हैं. मंगलवार को राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट डाली थी और आज सुधीर शर्मा ने भी ऐसी ही एक पोस्ट डाली है. दोनों ही नेताओं ने जनता के नाम एक तरह का खुला पत्र लिखा है जिसमें अपनी बगावत की वजह भी बताई है.

'मुझे जलील किया जा रहा था'

सुधीर शर्मा के मुताबिक उन्होंने जनता के लिए ही अपनी सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद किया. विकास और जनहित को सर्वोपरि बताते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि हमने कांग्रेस की सरकार बनाने में बहुत मेहनत की लेकिन हाइकमान ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली. चापलूसी और तलवे चाटने की बजाय सरकार में रहते हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की और हुकूमत के गलत फैसलों को आगे भी चैलेंज करता रहूंगा.

"मैंने तलवे चाटने की राजनीति नहीं की बल्कि इलाका वासियों के साथ कहीं अन्याय होते देखा तो राजनीतिक नफा नुकसान को तरजीह देने की बजाय सरकार में रहते हुए भी अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की. जनता भलीभांति इस बात को जानती है कि मैं विकास का पक्षधर रहा हूं. जनता की भावनाओं के साथ खड़ा रहा हूं.. हुकूमत के गलत फैसलों को चैलेंज करने में कभी पीछे नहीं रहा हूं.. मेरे लिए कुर्सी मायने नहीं रखती. मेरे लिए प्रदेश का स्वाभिमान मायने रखता है. मेरे लिए जनता का दुख दर्द मायने रखता है.. जनता की आशाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात एक करना मायने रखता है.. और जनता के सपनों को धरातल पर उतारना मायने रखता है"

सीएम सुक्खू पर तीखा हमला

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी. सुधीर शर्मा के मुताबिक उन्होंने उस समय मुख्यमंत्री और डीजीपी को इसकी शिकायत की थी और एक कांग्रेस नेता पर ही गैंगस्टर का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने उस बात का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है.

सुधीर शर्मा को भी स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है
सुधीर शर्मा को भी स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है

"जब लगातार मुझे राजनीतिक तौर पर जलील किया जा रहा था, विकास के मामले में इलाके की अनदेखी की जा रही थी, मेरे जैसे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाने के लिए घिनौनी हरकतें की जा रही थी, यहां तक कि मुझे रास्ते से हटाने के लिए पार्टी के भीतर ही किसी नेता ने कुछ ताकतों को सुपारी तक दे दी थी तो फिर खामोश कैसे बैठा जा सकता था. हाई कमान की आंख पर पट्टी और प्रदेश के सत्ताधीश मित्र मंडली से घिरकर जब तानाशाह बन बैठे हों तो कायरों की तरह हम भीगी बिल्ली बनकर जनता के भरोसे को नहीं तोड़ सकते. पहाड़ के लोगों के साथ अन्याय होता नहीं देख सकते. किसी को प्रदेश हित गिरवी रखते नहीं देख सकते. सड़क पर धरना लगाए बैठे युवाओं की पीड़ा नहीं देख सकते"

"कांग्रेस आलाकमान जलील करता है"

सुधीर शर्मा ने इस पोस्ट में अपने पिता और उनके दौर की राजनीति का जिक्र करते हुए कांग्रेस आलाकमान पर भी हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर अनदेखी के साथ-साथ जलील करने का आरोप भी लगाया है.

अपने पिता के दौर की राजनीति का जिक्र करते हुए सुधीर शर्मा ने लिखा कि "यह उस दौर का नेतृत्व था जो अपने कर्मठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानता था. उनकी बात सुनता था. उनके संघर्ष को और उनकी निष्ठाओं को मान्यता देता था. उस दौर का शीर्षस्थ नेतृत्व वर्तमान नेतृत्व की तरह आंखें मूंद कर नहीं बैठता था. सच्चाई बताने वालों को जलील नहीं करता था बल्कि पार्टी की प्रति उनकी सेवाओं को अधिमान देता था और उनकी भावनाओं की कद्र करना जानता था"

राजेंद्र राणा (दाएं) के साथ सुधीर शर्मा (बीच में)
राजेंद्र राणा (दाएं) के साथ सुधीर शर्मा (बीच में)

राजेंद्र राणा ने भी केंद्रीय आलाकमान से लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू पर तीखे तंज कसे थे. दोनों ही नेताओं के मुताबिक हिमाचल में कांग्रेस की हालत के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी जिम्मेदार है क्योंकि उनकी ओर से कई बार पार्टी के आला नेताओं को इसकी शिकायत की गई थी लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद उन्होंने क्रॉस वोटिंग का फैसला लिया था.

"अपने किए पर कोई पछतावा नहीं"

राजेंद्र राणा की ही तरह सुधीर शर्मा ने भी हिमाचल में नए सवेरे का इशारा करते हुए लिखा है कि उन्हें क्रॉस वोटिंग करने का कोई मलाल या पछतावा नहीं है.

"हमारे सब्र का आखिर कितना इम्तिहान लिया जाना था. हमने कई बार कड़वे घूंट भरे, विषपान भी किया लेकिन अंतत: हमारी अंतरात्मा और गीता के श्लोक ने हमें अन्याय का प्रतिकार करने के लिए खुलकर मैदान में आने के लिए प्रेरित किया और हमने जो कदम उठाया है,उस पर हमें नाज है. कहीं दूर-दूर तक कोई पछतावा नहीं है बल्कि इस फैसले के पीछे हिमाचल में एक नई रोशनी की आमद का स्वागत करना है. एक नई सवेर इंतजार में है और हिमाचल के नवनिर्माण के लिए पूरे दुगने जोश से डट जाना है. आपका स्नेह, आपका भरोसा, आपका विश्वास ही हमारी ताकत है और आगे भी रहेगी. हिमाचल के हित और स्वाभिमान की मशाल को हम अंतिम सांस तक उठाकर चलेंगे. इस लौ को बुझने नहीं देंगे"

गौरतलब है कि सुधीर शर्मा के अलावा कांग्रेस के राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र कुमार भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल को विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था और अब ये सभी पंचकूला के एक होटल में हैं. जहां से सोशल मीडिया के जरिये कांग्रेस की सरकार और केंद्रीय नेतृत्व पर हमले बोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा का खुला खत- "सिंहासन पर बैठा बौना शहंशाह", जल्द दिखेगा मेरी बगावत का अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.