शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी के बाद सांसद को अतिरिक्त सुरक्षा देने की जरूरत का पुलिस विभाग आंकलन करेगा.
पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि सांसदों को सामान्यतः मिलने वाली सुरक्षा कंगना रनौत को मिलेगी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा की यदि जरूरत महसूस होती है तो इसे लेकर आंकलन के बाद फैसला लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद कंगना रनौत ने प्रदेश पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. सांसद कंगना रनौत को अभी कोई सुरक्षा नहीं मिली है. सांसद पद की शपथ लेने के बाद ही सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद कंगना ने प्रदेश पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है.
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत बीते 6 जून को जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां सुरक्षा में तैनात CISF की जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. इसकी जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर दी थी. इस घटना के बाद CISF ने अपनी महिला जवान को सस्पेंड कर दिया. वहीं, आरोपी महिला जवान के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. कंगना ने साल 2020 में किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी. आरोपी महिला जवान का कहना है कि उस प्रदर्शन में मेरी मां भी बैठी थी इसलिए उसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा.
ये भी पढ़ें: टीम मोदी का हिस्सा होंगी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, जानिए किन बातों से मची हलचल