ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस भर्ती की इच्छुक बेटियां जल्द करें अप्लाई, 20200-64000 पे बैंड, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन - HIMACHAL POLICE BHARTI 2024

हिमाचल पुलिस में 1088 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती निकली है. इनमें पुरुषों के 708 व महिलाओं के लिए 380 पद भरे जाने हैं.

हिमाचल पुलिस में भर्ती
हिमाचल पुलिस में भर्ती (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 2:02 PM IST

शिमला: पुलिस भर्ती की इच्छुक लड़कियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें. आयोग की वेबसाइट पर ये आवेदन 31 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा. उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जाएगी. इस तरह हिमाचल की बेटियों के पास अब सिर्फ छह दिन का समय बचा है.

पुलिस में लड़कियों के 380 पद भरे जाने हैं. ये नियमित भर्ती है और इसमें लेवल-3 का पे-बैंड मिलेगा. यानी पे-स्केल 20200-64000 होगा. बड़ी बात है कि लड़कियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. ये भर्ती नशे के खिलाफ विशेष कमांडो फोर्स के रूप में होगी. यदि किसी बेटी ने स्कूल में या कॉलेज में एनसीसी लिया होगा तो उसे चार अंक मिलेंगे. इसके अलावा हाइट के अंक भी मिलेंगे.

पुलिस भर्ती में बेटियों के लिए ये है जरूरी जानकारी

-90 अंक की होगी लिखित परीक्षा
-हाइट के मिलेंगे अधिकतम छह अंक
-एनसीसी सर्टिफिकेट के मिलेंगे चार अंक

पुलिस भर्ती में महिलाओं के हैं 380 पद

इनमें से सामान्य वर्ग के लिए अनारक्षित 104 पद, स्वतंत्रता सेनानी परिवार वर्ग के 9, एक्स सर्विसमैन परिवार के लिए 31, होमगार्ड के 24 पद होंगे. इसके अलावा एससी वर्ग के लिए अनारक्षित पद 46, इसी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों के लिए 5, बीपीएल के लिए 10, इसी वर्ग में एक्स सर्विस मैन वर्ग के लिए 11 पद हैं कुल पद 168 बनते हैं. एससी वर्ग में होम गार्ड के लिए 13 पद रखे गए हैं. इसमें कुल पद 85 बनते हैं. इसी तरह एसटी वर्ग के लिए अनारक्षित पद 13, इसी वर्ग के बीपीएल के लिए 3, वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन कैटेगरी में 4 पदों को मिलाकर कुल 20 पद भरे जाने हैं.

हिमाचल पुलिस में महिलाओं की भर्ती
हिमाचल पुलिस में महिलाओं की भर्ती (NOTIFICATION)

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए अनारक्षित पद 32 हैं. इसके अलावा तीन पद होम गार्ड के लिए हैं. ओबीसी में अनारक्षित वर्ग के लिए 38, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर्स के लिए 5, बीपीएल के लिए 11, व वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के लिए 7 पद रखे गए हैं. सभी वर्गों में ये कुल 380 पद बनते हैं.

-आवेदक बेटियों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा.
-ये टेस्ट पुलिस विभाग लेगा
-क्वालीफाई करने वाली बेटियों की लिस्ट पुलिस विभाग से लोकसेवा आयोग जाएगी.
-फिजिकल टेस्ट में पास होने वालों को लिखित परीक्षा देनी होगी.
-पांच फीट आठ ईंच हाइट वाली कैंडिडेट को 6 अंक मिलेंगे. इसी प्रकार 5 फीट 3 ईंच हाइट वाली लड़की को एक, इसके बाद क्रमश: एक-एक ईंच अधिक हाइट वाली लड़कियों को एक-एक अंक जुड़ते जाएंगे.
-आठ सौ मीटर की रेस 3 मिनेट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी.
-सौ मीटर की दौड़ 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी.
-लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी.
-गलत जवाब मार्क करने वाले कैंडिडेट का एक चौथाई अंक कटेगा.
-लिखित परीक्षा के हर सवाल में तय सर्किल को भरना होगा. यदि नहीं भरेंगे तो भी एक चौथाई अंक कटेगा.
-एनसीसी के सी सर्टिफिकेट के चार अंक मिलेंगे.
-बी सर्टिफिकेट के 2 व ए सर्टिफिकेट का 1 अंक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुख की ख़बर, हिमाचल पुलिस में 1088 कॉन्स्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी

शिमला: पुलिस भर्ती की इच्छुक लड़कियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें. आयोग की वेबसाइट पर ये आवेदन 31 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा. उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जाएगी. इस तरह हिमाचल की बेटियों के पास अब सिर्फ छह दिन का समय बचा है.

पुलिस में लड़कियों के 380 पद भरे जाने हैं. ये नियमित भर्ती है और इसमें लेवल-3 का पे-बैंड मिलेगा. यानी पे-स्केल 20200-64000 होगा. बड़ी बात है कि लड़कियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. ये भर्ती नशे के खिलाफ विशेष कमांडो फोर्स के रूप में होगी. यदि किसी बेटी ने स्कूल में या कॉलेज में एनसीसी लिया होगा तो उसे चार अंक मिलेंगे. इसके अलावा हाइट के अंक भी मिलेंगे.

पुलिस भर्ती में बेटियों के लिए ये है जरूरी जानकारी

-90 अंक की होगी लिखित परीक्षा
-हाइट के मिलेंगे अधिकतम छह अंक
-एनसीसी सर्टिफिकेट के मिलेंगे चार अंक

पुलिस भर्ती में महिलाओं के हैं 380 पद

इनमें से सामान्य वर्ग के लिए अनारक्षित 104 पद, स्वतंत्रता सेनानी परिवार वर्ग के 9, एक्स सर्विसमैन परिवार के लिए 31, होमगार्ड के 24 पद होंगे. इसके अलावा एससी वर्ग के लिए अनारक्षित पद 46, इसी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों के लिए 5, बीपीएल के लिए 10, इसी वर्ग में एक्स सर्विस मैन वर्ग के लिए 11 पद हैं कुल पद 168 बनते हैं. एससी वर्ग में होम गार्ड के लिए 13 पद रखे गए हैं. इसमें कुल पद 85 बनते हैं. इसी तरह एसटी वर्ग के लिए अनारक्षित पद 13, इसी वर्ग के बीपीएल के लिए 3, वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन कैटेगरी में 4 पदों को मिलाकर कुल 20 पद भरे जाने हैं.

हिमाचल पुलिस में महिलाओं की भर्ती
हिमाचल पुलिस में महिलाओं की भर्ती (NOTIFICATION)

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए अनारक्षित पद 32 हैं. इसके अलावा तीन पद होम गार्ड के लिए हैं. ओबीसी में अनारक्षित वर्ग के लिए 38, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर्स के लिए 5, बीपीएल के लिए 11, व वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के लिए 7 पद रखे गए हैं. सभी वर्गों में ये कुल 380 पद बनते हैं.

-आवेदक बेटियों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा.
-ये टेस्ट पुलिस विभाग लेगा
-क्वालीफाई करने वाली बेटियों की लिस्ट पुलिस विभाग से लोकसेवा आयोग जाएगी.
-फिजिकल टेस्ट में पास होने वालों को लिखित परीक्षा देनी होगी.
-पांच फीट आठ ईंच हाइट वाली कैंडिडेट को 6 अंक मिलेंगे. इसी प्रकार 5 फीट 3 ईंच हाइट वाली लड़की को एक, इसके बाद क्रमश: एक-एक ईंच अधिक हाइट वाली लड़कियों को एक-एक अंक जुड़ते जाएंगे.
-आठ सौ मीटर की रेस 3 मिनेट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी.
-सौ मीटर की दौड़ 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी.
-लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी.
-गलत जवाब मार्क करने वाले कैंडिडेट का एक चौथाई अंक कटेगा.
-लिखित परीक्षा के हर सवाल में तय सर्किल को भरना होगा. यदि नहीं भरेंगे तो भी एक चौथाई अंक कटेगा.
-एनसीसी के सी सर्टिफिकेट के चार अंक मिलेंगे.
-बी सर्टिफिकेट के 2 व ए सर्टिफिकेट का 1 अंक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुख की ख़बर, हिमाचल पुलिस में 1088 कॉन्स्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी

Last Updated : Oct 25, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.