नाहन: हिमाचल पुलिस के एक कांस्टेबल को वर्दी में एक विदेशी महिला से आपत्तिजनक लाइव बातचीत करना महंगा पड़ गया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस विभाग ने संबंधित कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. यह मामला सिरमौर जिले से जुड़ा है.
वर्दी में महिला से आपत्तिजनक लाइव
सिरमौर जिले के एसएसपी रमन कुमार मीणा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. बताया कि रहा है कि सोशल मीडिया पर नाहन व अन्य स्थानों पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में सिरमौर पुलिस का एक कांस्टेबल पुलिस वर्दी में एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक इशारों व बातचीत करते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है.
खाकी में कांस्टेबल की लाइव चैटिंग
एक पुलिस जवान के वर्दी में इस तरह की आपत्तिजनक इशारे व अन्य हरकतें खाकी को भी दागदार कर रही है. कांस्टेबल की लाइव वीडियो चैटिंग में विदेशी महिला को आपत्तिजनक इशारों से महिला को उकसाने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ. इसी बीच जैसे ही यह वीडियो एसएसपी सिरमौर के पास पहुंची, तो उन्होंने भी इस मामले को गंभीर बताया. साथ ही एसएसपी ने चंद घंटों में ही विभागीय कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता की बात करार दिया.
"पुलिस वर्दी में आपत्तिजनक टिप्पणियां व इशारों का जो वीडियो वायरल हुआ है, उस मामले में कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है." - रमन कुमार मीणा, एसएसपी सिरमौर
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हेड कांस्टेबल ने पुलिस के आला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद खूब बवाल मचा था. इस मामले में हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है और एसआईटी उक्त मामले की आगामी जांच कर रही है. जिसके चलते सिरमौर पुलिस पर कई सवाल उठाए गए थे. अब इस मामले के सामने आने से फिर से सिरमौर पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं.