ETV Bharat / state

हिमाचल में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, 1 जून को सुबह 7 बजे से होगा मतदान - HIMACHAL NEWS - HIMACHAL NEWS

ETV Bharat
1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 7:44 PM IST

Updated : May 31, 2024, 10:58 PM IST

21:55 May 31

शिमला में मतदान की तैयारी पूर्ण, हर बूथ पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

ETV Bharat
संजीव कुमार गांधी, पुलिस अधीक्षक शिमला

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला शिमला में सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. शिमला जिले में 1056 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की हुई है. शिमला पुलिस के अलावा अन्य 6 कंपनियां भी यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि शिमला में मतदान के बाद 8 स्थानों पर मतगणना होगी. सभी EVM को उन्हीं स्थानों पर लाया जाएगा जहां से वह डिस्पैच की गई हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है.

19:53 May 31

शिमला लोकसभा में 13 लाख 46 हजार 369 मतदाता, उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

शिमला: लोकसभा चुनाव में शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 46 हजार 369 मतदाता हैं. वहीं, कुल 2 हजार 83 मतदान केन्द्र हैं. चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन विभाग द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं. रिटर्निंग अधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा जिला शिमला की बात करें तो जिला में 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 लाख 96 हजार 813 मतदाता हैं जिसमें से 3 लाख 4 हजार 20 पुरुष एवं 2 लाख 92 हजार 791 महिला मतदाता हैं. उन्होंने कहा जिले में कुल 1058 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 16 महिलाओं और 4 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किए जाएंगे.

19:45 May 31

हमीरपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंची टीमें

ETV Bharat
हमीरपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंची टीमें

हमीरपुर जिलाधीश एवं संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 532 मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह से मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी की लगभग 95 बसों के माध्यम से सभी टीमें शुक्रवार दोपहर बाद अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गई हैं और अपने-अपने केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने में जुट गई हैं.

अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला में 18 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 बूथों यानी जिले में कुल 25 बूथों पर केवल महिला अधिकारी-कर्मचारी ही मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाएंगी. एक बूथ दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किया जाएगा. जबकि, पांच मतदान केंद्रों के संचालन का जिम्मा युवा अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपा गया है. बुजुर्ग, अस्वस्थ और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस और अन्य वालंटियर्स की सेवाएं भी ली जा रही हैं. मतदाताओं के साथ आने वाले शिशुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 17 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र और निर्भय होकर और किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर शांतिपूर्वक अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

18:09 May 31

लोकसभा की 4 सीट और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव

ETV Bharat
हिमाचल में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में 4 संसदीय सीट और विधानसभा उपचुनाव के तहत 6 सीटों पर मतदान होने हैं. एक जून को सुबह 7 बजे से हिमाचल के सभी 7992 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान प्रदेश के 57 लाख से ज्यादा वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप चुनावी मैदान में हैं.

वहीं, कांग्रेस की ओर से मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह, हमीरपुर से सतपाल रायजादा, कांगड़ा से आनंद शर्मा और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी चुनाव लड़ रहे हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा उपचुनाव का भी रिजल्ट आएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की. प्रदेश की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.

21:55 May 31

शिमला में मतदान की तैयारी पूर्ण, हर बूथ पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

ETV Bharat
संजीव कुमार गांधी, पुलिस अधीक्षक शिमला

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला शिमला में सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. शिमला जिले में 1056 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की हुई है. शिमला पुलिस के अलावा अन्य 6 कंपनियां भी यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि शिमला में मतदान के बाद 8 स्थानों पर मतगणना होगी. सभी EVM को उन्हीं स्थानों पर लाया जाएगा जहां से वह डिस्पैच की गई हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है.

19:53 May 31

शिमला लोकसभा में 13 लाख 46 हजार 369 मतदाता, उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

शिमला: लोकसभा चुनाव में शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 46 हजार 369 मतदाता हैं. वहीं, कुल 2 हजार 83 मतदान केन्द्र हैं. चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन विभाग द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं. रिटर्निंग अधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा जिला शिमला की बात करें तो जिला में 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 लाख 96 हजार 813 मतदाता हैं जिसमें से 3 लाख 4 हजार 20 पुरुष एवं 2 लाख 92 हजार 791 महिला मतदाता हैं. उन्होंने कहा जिले में कुल 1058 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 16 महिलाओं और 4 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किए जाएंगे.

19:45 May 31

हमीरपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंची टीमें

ETV Bharat
हमीरपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंची टीमें

हमीरपुर जिलाधीश एवं संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 532 मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह से मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी की लगभग 95 बसों के माध्यम से सभी टीमें शुक्रवार दोपहर बाद अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गई हैं और अपने-अपने केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने में जुट गई हैं.

अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला में 18 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 बूथों यानी जिले में कुल 25 बूथों पर केवल महिला अधिकारी-कर्मचारी ही मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाएंगी. एक बूथ दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किया जाएगा. जबकि, पांच मतदान केंद्रों के संचालन का जिम्मा युवा अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपा गया है. बुजुर्ग, अस्वस्थ और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस और अन्य वालंटियर्स की सेवाएं भी ली जा रही हैं. मतदाताओं के साथ आने वाले शिशुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 17 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र और निर्भय होकर और किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर शांतिपूर्वक अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

18:09 May 31

लोकसभा की 4 सीट और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव

ETV Bharat
हिमाचल में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में 4 संसदीय सीट और विधानसभा उपचुनाव के तहत 6 सीटों पर मतदान होने हैं. एक जून को सुबह 7 बजे से हिमाचल के सभी 7992 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान प्रदेश के 57 लाख से ज्यादा वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप चुनावी मैदान में हैं.

वहीं, कांग्रेस की ओर से मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह, हमीरपुर से सतपाल रायजादा, कांगड़ा से आनंद शर्मा और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी चुनाव लड़ रहे हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा उपचुनाव का भी रिजल्ट आएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की. प्रदेश की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.

Last Updated : May 31, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.