ETV Bharat / state

Kangra Lok Sabha Result LIVE: कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा पीछे, बीजेपी कैंडिडेट ने बनाई बढ़त - lok sabha election result - LOK SABHA ELECTION RESULT

देशभर के साथ हिमाचल की चार लोकसभा सीटों मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कांगड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पीछे चल रहे हैं.

LOK SABHA ELECTION RESULT
कांगड़ा में किसकी होगी जीत (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:29 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 11:33 AM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है. कांगड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 1,27,277 वोटों से आगे चल रहे हैं. मंडी सीट से कंगना रनौत 36,199 वोटों से आगे चल रही हैं. हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर 78,177 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, शिमला सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप 40,648 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत260289 विक्रमादित्य सिंह 22409036199 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर246071सतपाल रायजादा167894 78177 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज339125आनंद शर्मा211848127277 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप273693विनोद सुल्तानपुरी233045 40648 (बीजेपी)

जिस घड़ी का इंतजार पूरे देश को था इंतजार की वो भी घड़ियां अब समाप्त होने वाली है. लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की जारी है. हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 44,263 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पीछे चल रहे हैं. डॉ. राजीव भारद्वाज को अब तक 1,06,518 वोट मिले हैं. जबकि आनंद शर्मा के खाते में अब तक 62,255 वोट ही आये हैं.

कांगड़ा लोकसभा सीट बीजेपीवोटों की संख्या कांग्रेसवोटों की संख्या मार्जिन
2024 राजीव भारद्वाज1,06,518आनंद शर्मा62,25544,263 (बीजेपी)

कल 18वीं लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणामों को लेकर इस समय उम्मीदवारों की रातों की नींद उड़ी हुई है. नतीजों से पहले ही जनता ने अपने-अपने गुणा भाग से प्रत्याशियों की जीत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पूरी तस्वीर साफ होने वाली हैं.

कांगड़ा में 2 ब्राह्मण चेहरों के ही जंग

देशभर के साथ हिमाचल की चार लोकसभा सीटों मंडी, कांगड़ा,हमीरपुर, शिमला पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. यहां कंगना रनौत, आनंद शर्मा, अनुराग ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह ने चुनाव लड़ा है. ऐसे में राजनीति में चर्चाओं का माहौल गर्म सूरज की तपती दोपहर की तरह गर्म है. मंडी, हमीरपुर के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट भी देशभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कांगड़ा में इस बार मुकाबला कांग्रेस के आनंद शर्मा और बीजेपी के उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज के बीच है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में चंबा के साथ-साथ कांगड़ा के कई क्षेत्रों में गद्दी जनजाति का भी प्रभाव है. इस जनजातीय वोट पर हर पार्टी की निगाहें रहती हैं. गद्दी फैक्टर को इस सीट पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 2019 में बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल करने वाले किशन कपूर भी गद्दी जनजाति से संबंध रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी-कांग्रेस ने यहां से ब्राह्मण चेहरों को मैदान में उतारा है.

कांगड़ा लोकसभा सीट बीजेपी वोट कांग्रेसवोट जीत जीत का मार्जिन
2014 शांता कुमार456163 चंद्र कुमार 286091 बीजेपी170072
2019किशन कपूर725281 पवन काजल 2,47,595 बीजेपी477623
2024 राजीव भारद्वाज---------आनंद शर्मा-----------------------

कांगड़ा में किशन कपूर का अटूट रिकॉर्ड

इस सीट पर दोनों ही प्रत्याशियों का पहला लोकसभा चुनाव है. आनंद शर्मा जहां कद्दावर नेता और कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और वो केंद्र की राजनीति में जाना पहचाना नाम है. मनमोहन सरकार में उनके पास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. वहीं, राजीव भारद्वाज शांता कुमार के करीबी हैं. बताया जाता है कि शांता कुमार ने ही उनके नाम की सहमति दी थी. ऐसे में राजीव भारद्वाज के साथ यहां शांता कुमार की भी प्रतिष्ठा दांव पर हैं. 2019 में किशन कपूर ने इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. किशन कपूर की ये जीत हिमाचल में लोकसभा प्रत्याशी की ओर से दर्ज की गई अब तक की सबसे बड़ी जीत है. किशन कपूर ने कांग्रेस के पवन काजल को हराकर ये कीर्तिमान रचा था, लेकिन इस बार समीकरण और उम्मीदवार दोनों ही नए हैं.

20 सालों से जीत के इंतजार में कांग्रेस

कांग्रेस को यहां आखिरी बार वर्तमान में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने 2004 में जीत दिलाई थी. उसके बाद कांग्रेस यहां जीत के लिए तरस रही है. 2009 में राजन सुशांत, 2014 में शांता कुमार, 2019 में किशन कपूर यहां से सांसद बने थे. इस बार कांग्रेस ने आनंद शर्मा को मैदान में उतारकर जीत की उम्मीद बांधी है. कल ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी यहां जीत का चौका लगाएगी या कांग्रेस विजय का परचम लहराएगी.

हिमाचल की चार सीटों पर टिकी सबकी नजरें

मतदान समाप्त होते ही देशभर की सभी सीटों के साथ हिमाचल की चारों सीटें के एग्जिट पोल के नतीजे भी देखने मिले, हालांकि एग्जिट पोल मात्र एक आकलन होते हैं. असल नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. कुछ एग्जिट पोल ने NDA को 350 से 400 पार तक के आंकड़े पर पहुंचा दिया है. वहीं, हिमाचल के बारे सभी एग्जिट पोल की अलग-अलग राय है. कुछ एग्जिट पोल ने हिमाचल में बीजेपी-कंग्रेस को 2-2 सीटें दी हैं. कुछ एग्जिट पोल ने बीजेपी-3, कांग्रेस को मात्र एक ही सीट दी है. वहीं, कुछ जगह बीजेपी-4, कांग्रेस-0, बीजेपी के खाते में 3 और कांग्रेस के खाते में एक ही सीट दी है. ऐसे में सभी की नजरे अब चुनाव परिणाम पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सचमुच फंसी है कंगना की सीट? मोदी और योगी की मंडी सीट पर रैली, एग्जिट पोल का इशारा, समझिए इसका मतलब

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है. कांगड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 1,27,277 वोटों से आगे चल रहे हैं. मंडी सीट से कंगना रनौत 36,199 वोटों से आगे चल रही हैं. हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर 78,177 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, शिमला सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप 40,648 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपी वोट कांग्रेस वोट मार्जिन
मंडीकंगना रनौत260289 विक्रमादित्य सिंह 22409036199 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर246071सतपाल रायजादा167894 78177 (बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज339125आनंद शर्मा211848127277 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप273693विनोद सुल्तानपुरी233045 40648 (बीजेपी)

जिस घड़ी का इंतजार पूरे देश को था इंतजार की वो भी घड़ियां अब समाप्त होने वाली है. लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की जारी है. हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 44,263 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पीछे चल रहे हैं. डॉ. राजीव भारद्वाज को अब तक 1,06,518 वोट मिले हैं. जबकि आनंद शर्मा के खाते में अब तक 62,255 वोट ही आये हैं.

कांगड़ा लोकसभा सीट बीजेपीवोटों की संख्या कांग्रेसवोटों की संख्या मार्जिन
2024 राजीव भारद्वाज1,06,518आनंद शर्मा62,25544,263 (बीजेपी)

कल 18वीं लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणामों को लेकर इस समय उम्मीदवारों की रातों की नींद उड़ी हुई है. नतीजों से पहले ही जनता ने अपने-अपने गुणा भाग से प्रत्याशियों की जीत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पूरी तस्वीर साफ होने वाली हैं.

कांगड़ा में 2 ब्राह्मण चेहरों के ही जंग

देशभर के साथ हिमाचल की चार लोकसभा सीटों मंडी, कांगड़ा,हमीरपुर, शिमला पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. यहां कंगना रनौत, आनंद शर्मा, अनुराग ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह ने चुनाव लड़ा है. ऐसे में राजनीति में चर्चाओं का माहौल गर्म सूरज की तपती दोपहर की तरह गर्म है. मंडी, हमीरपुर के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट भी देशभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कांगड़ा में इस बार मुकाबला कांग्रेस के आनंद शर्मा और बीजेपी के उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज के बीच है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में चंबा के साथ-साथ कांगड़ा के कई क्षेत्रों में गद्दी जनजाति का भी प्रभाव है. इस जनजातीय वोट पर हर पार्टी की निगाहें रहती हैं. गद्दी फैक्टर को इस सीट पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 2019 में बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल करने वाले किशन कपूर भी गद्दी जनजाति से संबंध रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी-कांग्रेस ने यहां से ब्राह्मण चेहरों को मैदान में उतारा है.

कांगड़ा लोकसभा सीट बीजेपी वोट कांग्रेसवोट जीत जीत का मार्जिन
2014 शांता कुमार456163 चंद्र कुमार 286091 बीजेपी170072
2019किशन कपूर725281 पवन काजल 2,47,595 बीजेपी477623
2024 राजीव भारद्वाज---------आनंद शर्मा-----------------------

कांगड़ा में किशन कपूर का अटूट रिकॉर्ड

इस सीट पर दोनों ही प्रत्याशियों का पहला लोकसभा चुनाव है. आनंद शर्मा जहां कद्दावर नेता और कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और वो केंद्र की राजनीति में जाना पहचाना नाम है. मनमोहन सरकार में उनके पास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. वहीं, राजीव भारद्वाज शांता कुमार के करीबी हैं. बताया जाता है कि शांता कुमार ने ही उनके नाम की सहमति दी थी. ऐसे में राजीव भारद्वाज के साथ यहां शांता कुमार की भी प्रतिष्ठा दांव पर हैं. 2019 में किशन कपूर ने इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. किशन कपूर की ये जीत हिमाचल में लोकसभा प्रत्याशी की ओर से दर्ज की गई अब तक की सबसे बड़ी जीत है. किशन कपूर ने कांग्रेस के पवन काजल को हराकर ये कीर्तिमान रचा था, लेकिन इस बार समीकरण और उम्मीदवार दोनों ही नए हैं.

20 सालों से जीत के इंतजार में कांग्रेस

कांग्रेस को यहां आखिरी बार वर्तमान में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने 2004 में जीत दिलाई थी. उसके बाद कांग्रेस यहां जीत के लिए तरस रही है. 2009 में राजन सुशांत, 2014 में शांता कुमार, 2019 में किशन कपूर यहां से सांसद बने थे. इस बार कांग्रेस ने आनंद शर्मा को मैदान में उतारकर जीत की उम्मीद बांधी है. कल ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी यहां जीत का चौका लगाएगी या कांग्रेस विजय का परचम लहराएगी.

हिमाचल की चार सीटों पर टिकी सबकी नजरें

मतदान समाप्त होते ही देशभर की सभी सीटों के साथ हिमाचल की चारों सीटें के एग्जिट पोल के नतीजे भी देखने मिले, हालांकि एग्जिट पोल मात्र एक आकलन होते हैं. असल नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. कुछ एग्जिट पोल ने NDA को 350 से 400 पार तक के आंकड़े पर पहुंचा दिया है. वहीं, हिमाचल के बारे सभी एग्जिट पोल की अलग-अलग राय है. कुछ एग्जिट पोल ने हिमाचल में बीजेपी-कंग्रेस को 2-2 सीटें दी हैं. कुछ एग्जिट पोल ने बीजेपी-3, कांग्रेस को मात्र एक ही सीट दी है. वहीं, कुछ जगह बीजेपी-4, कांग्रेस-0, बीजेपी के खाते में 3 और कांग्रेस के खाते में एक ही सीट दी है. ऐसे में सभी की नजरे अब चुनाव परिणाम पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सचमुच फंसी है कंगना की सीट? मोदी और योगी की मंडी सीट पर रैली, एग्जिट पोल का इशारा, समझिए इसका मतलब

Last Updated : Jun 4, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.