चंबा: हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने के लिए आते हैं और अपने साथ यादगार पल समेट कर ले जाते हैं. वहीं, कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जिनके साथ दुर्व्यवहार की घटना देखने को मिलती है. एक ऐसा ही मामला चंबा जिले के पर्यटन स्थल खज्जियार से सामने आया है. जहां पंजाब से घूमने आये तीन पर्यटकों की स्थानीय लोगों से किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटक की जमकर पिटाई कर दी.
चंबा जिले के खज्जियार में पर्यटकों के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बताते चले कि हाल ही में पंजाब के अमृतसर के साथ लगते क्षेत्र से तीन लोग डलहौजी और खज्जियार घूमने आए थे, उनकी खज्जियार में स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई. आरोप है कि जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने पर्यटकों की जमकर पिटाई की कर दी.
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा पुलिस के पास जो जानकारी है, उसके हिसाब से तीन व्यक्ति खज्जियार घूमने को आए हुए थे. यह लोग हस्तरेखा पढ़ने का काम कर रहे थे. जिसकी वजह से इनकी स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई और फिर पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना हुई.
एसपी चंबा ने बताया कि जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस ने इन तीनों पर्यटकों को अपने साथ सुल्तानपुर पुलिस चौकी लेकर आई. इल दौरान पुलिस ने इन पर्यटकों से मेडिकल करवाने का आग्रह किया. लेकिन इन लोगों ने मेडिकल करवाने को मना कर दिया और साथ ही किसी भी तरह की अन्य करवाई किए जाने को भी लेकर मना कर दिया.
एसपी चंबा ने बताया कि अभी तक हमारे पास इनकी कोई भी औपचारिक करवाई करने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. जहां तक हमें खबर मिली है कि इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस पर हमारे संज्ञान में उनकी ओर से कोई लिखित मामला नहीं आया है. जहां तक सवाल है चंबा जिले में रोजाना सैकड़ों हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं, जो खुशी-खुशी सैर सपाटा कर कुशल पूर्वक अपने घर वापस लौट जाते हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, 3 माह की गर्भवती निकली किशोरी