ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर देहरा को मिली सौगात, सीएम सुक्खू ने की कई बड़ी घोषणाएं - Himachal Latest News Live Updates

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 4:46 PM IST

INDEPENDENCE DAY
देहरा के लिए सीएम सुक्खू ने की कई बड़ी घोषणाएं (ETV Bharat)

देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह दिवस देहरा में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तिरंगा फहरा कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

LIVE FEED

10:11 PM, 15 Aug 2024 (IST)

स्वतंत्रता दिवस पर देहरा को मिली सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर कांगड़ा जिले के देहरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने देहरा में राज्य विद्युत बोर्ड का अधीक्षण अभियंता कार्यालय, जल शक्ति विभाग का अधीक्षण अभियंता कार्यालय और खंड चिकित्सा कार्यालय खोलने की घोषणाएं की. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत पौंग बांध विस्थापितों के स्वामित्व के दावों का समाधान करने की भी घोषणा की. साथ ही 10 ग्राम पंचायतों में 500 किलोवाट तक की क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करके उन्हें हरित पंचायत में परिवर्तित करने की भी घोषणा की.

सीएम सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत एकल महिला परिवारों, निराश्रित महिलाओं, विधवाओं और विकलांग माता-पिता के 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए 1000 रुपये की मासिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा सरकार इन बच्चों का आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेजों और पीएचडी कार्यक्रमों में 27 वर्ष की आयु तक की शिक्षा का खर्च भी वहन करेगी. यदि निःशुल्क छात्रावास आवास उपलब्ध नहीं है, तो राज्य सरकार पीजी आवास के लिए 3 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता भी प्रदान करेगी.

INDEPENDENCE DAY
देहरा में सीएम सुक्खू ने की कई बड़ी घोषणाएं (ETV Bharat)

9:47 PM, 15 Aug 2024 (IST)

DC और SP ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

शिमला जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने आज मॉडर्न चिल्ड्रन होम मशोबरा में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के संग स्वतंत्रता दिवस मनाया. रिज मैदान पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के समापन के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप के नेतृत्व में जिला प्रशासन मॉडर्न चिल्ड्रन होम मशोबरा की छात्राओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पहुंचा. इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग देश भक्ति भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी. यहां पर मौजूद सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रीतिभोज किया. इसके अलावा हर अधिकारी ने व्यक्तिगत छात्राओं के छोटे छोटे समूह के साथ भविष्य को लेकर चर्चा की और मार्गदर्शन किया. उपायुक्त ने सभी छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सभी छात्राओं को अवश्य रूप से पता होना चाहिए कि किस तरह से इस देश को आजादी प्राप्त हुई है.

INDEPENDENCE DAY
शिमला DC और SP ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat)

7:08 PM, 15 Aug 2024 (IST)

शिमला में AVBP ने निकाली 200 फीट लंबा तिरंगा यात्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शिमला महानगर इकाई ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में युवाओं, विद्यार्थियों और नगर के नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया. ABVP द्वारा शिमला में 200 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान 302 विद्यार्थियों ने भाग लिया. यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करना और देशभक्ति की भावना को जागृत करना था. यह यात्रा शिमला के प्रमुख स्थलों से गुजरी और पूरे नगर में देशभक्ति के नारों और गीतों से वातावरण गूंज उठा.

INDEPENDENCE DAY
शिमला में AVBP ने निकाली 200 फीट लंबा तिरंगा यात्रा (ETV Bharat)

4:40 PM, 15 Aug 2024 (IST)

सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा

सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की. विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उसके बाद कुलदीप सिंह पठानिया ठोडो मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया. सोलन में इस दौरान पुलिस, होमगार्ड , NCC , NSS और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया.

इस मौके पर मंच से कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, "देश की आजादी के लिए जिन जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, आज उन लोगों को याद करने और नमन करने का दिन है".

सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा
सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

3:26 PM, 15 Aug 2024 (IST)

हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने हमीरपुर के अणु खेल मैदान में 78वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर शांडिल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद और उसके बाद से देश ने हर दिन तरक्की की है.

इस मौके पर उन्होंने कहा हिमाचल सरकार ने छोटी सी अवधि में ही अपने पांच गारंटियों को पूरा करने का काम किया है. इसके अलावा कर्मचारियों को पेंशन देने का काम किया है. रोजगार के क्षेत्र में भी चयन आयोग का गठन किया. आपदा प्रभावितों के साथ भी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

धनीराम शांडिल ने कहा कि पूरे देश में हिमाचल पहला राज्य है, जहां सरकार अनाथ बच्चों की मदद कर रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री सुक्खू बधाई के पात्र हैं. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं और इसके अलावा अन्य पेंशन योजनाओं से भी 37 हजार महिलाओं को मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1500 किया गया है.

हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा
हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

11:58 AM, 15 Aug 2024 (IST)

75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनरों को मिलेगा एरियर, सीएम सुक्खू ने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के देहरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह मनाया गया. ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया कि प्रदेश में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी पेंशनरों का पूरा एरियर दिया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों की देनदारियों को भी चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति को प्रदेश के विकास के आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से डीए का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल में 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों की डीए की तीन किश्तें यानी की 12 फीसदी एरियर भुगतान बाकी है. जिसके चलते लंबे समय से कर्मचारी एरियर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में सुक्खू सरकार के आने के बाद कर्मचारियों को एक भी बार डीए की किस्त नहीं मिली थी. ऐसे में सभी को इंतजार था कि सरकार आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम से कम डीए की एक किस्त जारी कर देगी. ऐसे में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनर्स को सुक्खू सरकार ने आजादी का तोहफा दिया और उनका पूरा एरियर देने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस देहरा में मनाया गया. देहरा में पहली बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देहरा सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का निर्वाचन क्षेत्र है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरा को बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के एसई दफ्तर का तोहफा दिया है.

सीएम सुक्खू ने की घोषणा
सीएम सुक्खू ने की घोषणा (File Photo)

10:12 AM, 15 Aug 2024 (IST)

लाल किले पर पीएम मोदी ने फहराया झंडा, देशवासियों को किया संबोधित

देश भर में आज बड़ी धूम-धाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और अब लाल किले पर पहुंच कर तिरंगा फहराया. जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कहा कि 2027 तक भारत को विकसित बनाना केंद्र सरकार का विजन है. पीएम मोदी लाल किले पर 11 बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह दिवस देहरा में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तिरंगा फहरा कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

LIVE FEED

10:11 PM, 15 Aug 2024 (IST)

स्वतंत्रता दिवस पर देहरा को मिली सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर कांगड़ा जिले के देहरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने देहरा में राज्य विद्युत बोर्ड का अधीक्षण अभियंता कार्यालय, जल शक्ति विभाग का अधीक्षण अभियंता कार्यालय और खंड चिकित्सा कार्यालय खोलने की घोषणाएं की. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत पौंग बांध विस्थापितों के स्वामित्व के दावों का समाधान करने की भी घोषणा की. साथ ही 10 ग्राम पंचायतों में 500 किलोवाट तक की क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करके उन्हें हरित पंचायत में परिवर्तित करने की भी घोषणा की.

सीएम सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत एकल महिला परिवारों, निराश्रित महिलाओं, विधवाओं और विकलांग माता-पिता के 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए 1000 रुपये की मासिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा सरकार इन बच्चों का आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेजों और पीएचडी कार्यक्रमों में 27 वर्ष की आयु तक की शिक्षा का खर्च भी वहन करेगी. यदि निःशुल्क छात्रावास आवास उपलब्ध नहीं है, तो राज्य सरकार पीजी आवास के लिए 3 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता भी प्रदान करेगी.

INDEPENDENCE DAY
देहरा में सीएम सुक्खू ने की कई बड़ी घोषणाएं (ETV Bharat)

9:47 PM, 15 Aug 2024 (IST)

DC और SP ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

शिमला जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने आज मॉडर्न चिल्ड्रन होम मशोबरा में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के संग स्वतंत्रता दिवस मनाया. रिज मैदान पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के समापन के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप के नेतृत्व में जिला प्रशासन मॉडर्न चिल्ड्रन होम मशोबरा की छात्राओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पहुंचा. इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग देश भक्ति भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी. यहां पर मौजूद सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रीतिभोज किया. इसके अलावा हर अधिकारी ने व्यक्तिगत छात्राओं के छोटे छोटे समूह के साथ भविष्य को लेकर चर्चा की और मार्गदर्शन किया. उपायुक्त ने सभी छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सभी छात्राओं को अवश्य रूप से पता होना चाहिए कि किस तरह से इस देश को आजादी प्राप्त हुई है.

INDEPENDENCE DAY
शिमला DC और SP ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat)

7:08 PM, 15 Aug 2024 (IST)

शिमला में AVBP ने निकाली 200 फीट लंबा तिरंगा यात्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शिमला महानगर इकाई ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में युवाओं, विद्यार्थियों और नगर के नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया. ABVP द्वारा शिमला में 200 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान 302 विद्यार्थियों ने भाग लिया. यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करना और देशभक्ति की भावना को जागृत करना था. यह यात्रा शिमला के प्रमुख स्थलों से गुजरी और पूरे नगर में देशभक्ति के नारों और गीतों से वातावरण गूंज उठा.

INDEPENDENCE DAY
शिमला में AVBP ने निकाली 200 फीट लंबा तिरंगा यात्रा (ETV Bharat)

4:40 PM, 15 Aug 2024 (IST)

सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा

सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की. विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उसके बाद कुलदीप सिंह पठानिया ठोडो मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया. सोलन में इस दौरान पुलिस, होमगार्ड , NCC , NSS और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया.

इस मौके पर मंच से कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, "देश की आजादी के लिए जिन जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, आज उन लोगों को याद करने और नमन करने का दिन है".

सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा
सोलन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

3:26 PM, 15 Aug 2024 (IST)

हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने हमीरपुर के अणु खेल मैदान में 78वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर शांडिल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद और उसके बाद से देश ने हर दिन तरक्की की है.

इस मौके पर उन्होंने कहा हिमाचल सरकार ने छोटी सी अवधि में ही अपने पांच गारंटियों को पूरा करने का काम किया है. इसके अलावा कर्मचारियों को पेंशन देने का काम किया है. रोजगार के क्षेत्र में भी चयन आयोग का गठन किया. आपदा प्रभावितों के साथ भी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

धनीराम शांडिल ने कहा कि पूरे देश में हिमाचल पहला राज्य है, जहां सरकार अनाथ बच्चों की मदद कर रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री सुक्खू बधाई के पात्र हैं. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं और इसके अलावा अन्य पेंशन योजनाओं से भी 37 हजार महिलाओं को मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1500 किया गया है.

हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा
हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

11:58 AM, 15 Aug 2024 (IST)

75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनरों को मिलेगा एरियर, सीएम सुक्खू ने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के देहरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह मनाया गया. ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया कि प्रदेश में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी पेंशनरों का पूरा एरियर दिया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों की देनदारियों को भी चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति को प्रदेश के विकास के आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से डीए का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल में 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों की डीए की तीन किश्तें यानी की 12 फीसदी एरियर भुगतान बाकी है. जिसके चलते लंबे समय से कर्मचारी एरियर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में सुक्खू सरकार के आने के बाद कर्मचारियों को एक भी बार डीए की किस्त नहीं मिली थी. ऐसे में सभी को इंतजार था कि सरकार आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम से कम डीए की एक किस्त जारी कर देगी. ऐसे में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनर्स को सुक्खू सरकार ने आजादी का तोहफा दिया और उनका पूरा एरियर देने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस देहरा में मनाया गया. देहरा में पहली बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देहरा सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का निर्वाचन क्षेत्र है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरा को बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के एसई दफ्तर का तोहफा दिया है.

सीएम सुक्खू ने की घोषणा
सीएम सुक्खू ने की घोषणा (File Photo)

10:12 AM, 15 Aug 2024 (IST)

लाल किले पर पीएम मोदी ने फहराया झंडा, देशवासियों को किया संबोधित

देश भर में आज बड़ी धूम-धाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और अब लाल किले पर पहुंच कर तिरंगा फहराया. जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कहा कि 2027 तक भारत को विकसित बनाना केंद्र सरकार का विजन है. पीएम मोदी लाल किले पर 11 बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Aug 15, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.