ETV Bharat / state

हिमाचल में किसानों से इस रेट पर धान खरीदेगी सरकार, प्रदेशभर में खोले 19 खरीद केंद्र - Himachal Kharif Season - HIMACHAL KHARIF SEASON

Sukhu Govt fixed Rate of Rice: हिमाचल प्रदेश में धान की फसल तैयार हो गई है. प्रदेश में किसानों को धान की फसल बेचने में मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार ने 19 खरीद केंद्र खोले हैं. इसके अलावा अबकी बार धान की फसल का खरीद मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है.

Sukhu Govt fixed Rate of Rice
हिमाचल में धान के रेट तय (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 9:12 AM IST

शिमला: हिमाचल में खरीफ सीजन में तैयार हो रही धान की फसल को बेचने के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. किसानों को घर द्वार पर धान की फसल बेचने की सुविधा मिल सके, इसके लिए सरकार ने 19 खरीद केंद्र खोले हैं. इन केंद्रों में किसान अपनी सुविधा के मुताबिक धान की फसल को बेच सकते हैं. यही नहीं किसान समय पर अपनी फसल को बेच सके, इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने धान की फसल की खरीद करने के लिए बुकिंग का पोर्टल भी खोल दिया हैं. इस तरह से किसान धान की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. धान की खरीद के लिए पोर्टल खुलने के साथ ही किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण करना शुरू कर दिया है. विभाग ने किसानों का पंजीकरण करने के लिए hpappp.nic.in पोर्टल का लिंक तैयार किया है.

31 दिसंबर तक होगी खरीद

हिमाचल में किसानों से सरकार धान की फसल खरीदेगी. विभाग के इस पोर्टल पर धान खरीद से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है. प्रदेश भर में स्थापित किए गए 19 केंद्रों में 10 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक धान की खरीद की जाएगी. किसानों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए सरकार ने अबकी बार धान की फसल का खरीद मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है.

कहां-कहां बनाए गए खरीद केंद्र

हिमाचल प्रदेश में धान खरीद के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एचपीएससीएससी चिड़गांव जिला शिमला, अनाज मंडी फतेहपुर, पांवटा साहिब धौलाकुंआ जिला सिरमौर, एपीएमसी रामपुर, मलपूर बद्दी जिला सोलन, रियाली, एचपीएससीएससी गोडाऊन कवार, एचपीएससीएससी गोडाऊन सलूणी जिला चंबा, एचपीएससीएससी गोडाऊन शिलाई, एचपीएससी एससी गोडाऊन तीसा, मार्केट यार्ड नालागढ़, एचपीएससीएससी गोडाऊन ददाहू, एचपीएससीएससी गोडाऊन हरिपुरधार जिला सिरमौर, मार्केट यार्ड टकारला, मीलवां, नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा, रियाली, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल जिला ऊना में धान खरीद केंद्र बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: इंपोर्टेड सेब हिमाचल बागवानों को पहुंचा रहा आर्थिक नुकसान, केंद्र के सामने कई बार उठ चुका है मुद्दा

ये भी पढ़ें: फाइव स्टार होटलों की पसंद इस सब्जी के गिरे दाम, अचानक ₹70 से 40 रुपए किलो तक पहुंचे होलसेल रेट

हिमाचल में किसानों से इस रेट पर धान खरीदेगी सरकार, प्रदेशभर में खोले 19 खरीद केंद्र

शिमला: हिमाचल में खरीफ सीजन में तैयार हो रही धान की फसल को बेचने के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. किसानों को घर द्वार पर धान की फसल बेचने की सुविधा मिल सके, इसके लिए सरकार ने 19 खरीद केंद्र खोले हैं. इन केंद्रों में किसान अपनी सुविधा के मुताबिक धान की फसल को बेच सकते हैं. यही नहीं किसान समय पर अपनी फसल को बेच सके, इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने धान की फसल की खरीद करने के लिए बुकिंग का पोर्टल भी खोल दिया हैं. इस तरह से किसान धान की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. धान की खरीद के लिए पोर्टल खुलने के साथ ही किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण करना शुरू कर दिया है. विभाग ने किसानों का पंजीकरण करने के लिए hpappp.nic.in पोर्टल का लिंक तैयार किया है.

31 दिसंबर तक होगी खरीद

हिमाचल में किसानों से सरकार धान की फसल खरीदेगी. विभाग के इस पोर्टल पर धान खरीद से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है. प्रदेश भर में स्थापित किए गए 19 केंद्रों में 10 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक धान की खरीद की जाएगी. किसानों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए सरकार ने अबकी बार धान की फसल का खरीद मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है.

कहां-कहां बनाए गए खरीद केंद्र

हिमाचल प्रदेश में धान खरीद के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एचपीएससीएससी चिड़गांव जिला शिमला, अनाज मंडी फतेहपुर, पांवटा साहिब धौलाकुंआ जिला सिरमौर, एपीएमसी रामपुर, मलपूर बद्दी जिला सोलन, रियाली, एचपीएससीएससी गोडाऊन कवार, एचपीएससीएससी गोडाऊन सलूणी जिला चंबा, एचपीएससीएससी गोडाऊन शिलाई, एचपीएससी एससी गोडाऊन तीसा, मार्केट यार्ड नालागढ़, एचपीएससीएससी गोडाऊन ददाहू, एचपीएससीएससी गोडाऊन हरिपुरधार जिला सिरमौर, मार्केट यार्ड टकारला, मीलवां, नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा, रियाली, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल जिला ऊना में धान खरीद केंद्र बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: इंपोर्टेड सेब हिमाचल बागवानों को पहुंचा रहा आर्थिक नुकसान, केंद्र के सामने कई बार उठ चुका है मुद्दा

ये भी पढ़ें: फाइव स्टार होटलों की पसंद इस सब्जी के गिरे दाम, अचानक ₹70 से 40 रुपए किलो तक पहुंचे होलसेल रेट

Last Updated : Sep 19, 2024, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.