चंबा: मंडी संसदीय क्षेत्र में शामिल पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बिगडै़ल मौसम, नेताओं की कड़ी परीक्षा ले रहा है. हालात यह है कि भरमौर विधायक डॉ. जनक राज पांगी घाटी के दस हजार फुट की उंचाई वाले गांवों में बर्फ के बीच चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
डॉ. जनक, मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में प्रचार-प्रसार को लेकर पांगी घाटी के दौरे पर हैं. परमार, भटोरी आदि इलाकों में बर्फ के बीच कार्यकर्ताओं संग प्रचार करने की तस्वीरें और वीडियो उनके सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. लिहाजा आगामी दिनों में मौसम का रूख यूं ही रहता है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक दंगल में उतरे प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए किन चुनौतियों से सामना करना पडे़गा.
कंगना रनौत हलके जनजातीय क्षेत्र भरमौर और गैर जनजातीय क्षेत्र में रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के बहाने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिल चुकी हैं. जिसके बाद पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज कंगना रनौत के चुनाव-प्रचार के लिए इन दिनों पांगी घाटी में डेरा जमाए हुए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के तहत पांगी में बर्फबारी का दौर जारी है. यहां पर बर्फ के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. नतीजतन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच डॉ. जनक राज कंगना की जीत सुनिशिचत करने के लिए फील्ड में डटे हुए है.
इधर, विधायक डॉ. जनक राज का कहना है कि पांगी घाटी में खराब मौसम के चलते बर्फबारी हुई है. बावजूद इसके पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार हेतू कार्यकर्ताओं के साथ फील्ड में जनता के साथ रूबरू हो रहे है. उनका कहना है कि घाटी के मतदाताओं में चुनाव को लेकर भारी जोश है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा प्रत्याशी कंगना भारी मतों से विजयी हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: कंगना पर विक्रमादित्य का कटाक्ष, 'इम्पोर्टेड चीजें एक्सपायर हो जाती हैं, इसलिए वोकल फॉर लोकल'