मंडी: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. खासकर जो युवा सुरक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए नौकरी का ये सुनहरा मौका है. SIS सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों पर भर्ती की जा रही है. इसकी जानकारी उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर के प्रभारी सुमित ने दी.
10 दिसंबर को होगा इंटरव्यू
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों के लिए इंटरव्यू 10 दिसंबर को होगा. ये इंटरव्यू उप रोजगार कार्यालय जोगिंदनगर में सुबह 10:30 बजे से लिया जाएगा. उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर के प्रभारी सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता एवं वेतन
प्रभारी सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है. आवेदक की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 55 से 95 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 साल निर्धारित की गई है. चयनित होने के बाद आवेदक को प्रतिमाह 17 हजार 500 से 22 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा.
इंटरव्यू में ये डॉक्यूमेंट लाना जरूरी
उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर के प्रभारी सुमित ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय जोगिंदरनगर में 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से नियोक्ता के समक्ष इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से https://eemis.hp.nic.in पर जाकर Candidate Login से भी आवेदन करें. इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.