ETV Bharat / state

बॉन्ड भरा था हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थान में सेवा का, डॉक्टर ने मांगी एम्स बिलासपुर के लिए एनओसी, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका - Himachal High Court - HIMACHAL HIGH COURT

हिमाचल हाईकोर्ट ने एक सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री हासिल डॉक्टर की एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट ने कहा कि निजी हित और सार्वजनिक हितों के बीच टकराव के दौरान निजी हित को पीछे रखना होगा. डॉक्टर ने याचिता में हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि उसे राज्य सरकार से एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने की अनुमति संबंधी एनओसी दिलाने के आदेश जारी किए जाएं.

Himachal High Court
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 7:09 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए एक सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री हासिल डॉक्टर की एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. हिमाचल हाईकोर्ट ने कहा कि यदि निजी हित और सार्वजनिक हितों के बीच टकराव होता है तो निजी हित को पीछे रखना होगा. दरअसल, क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में डीएम (डॉक्टोरेट ऑफ मेडिसिन) यानी सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री हासिल एक डॉक्टर ने राज्य सरकार के साथ तयशुदा शर्तों के अनुसार सर्विस बॉन्ड भरा था. बाद में डॉक्टर ने एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने के लिए एनओसी जारी करने की मांग की.

यहां बता दें कि एम्स एक स्वतंत्र संस्था होती है और राज्य सरकार का उसके प्रबंधन पर कोई नियंत्रण नहीं होता है. हालांकि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने डॉक्टर को ये कहते हुए अनुमति दी थी कि एम्स बिलासपुर भी हिमाचल में ही है और इससे सेवा शर्तों का उल्लंघन नहीं होगा. एकल पीठ के इस फैसले को अपील के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. बाद में एनओसी की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने खारिज कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

प्रार्थी डॉक्टर ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि उसे राज्य सरकार से एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने की अनुमति संबंधी एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने के आदेश जारी किए जाएं. मामले की सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत जीवन के अधिकार में स्वास्थ्य का अधिकार भी शामिल है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि हिमाचल सरकार की शर्तों के अनुसार सेवारत डॉक्टर द्वारा दिया गया सर्विस बॉन्ड पांच साल की अवधि तक जारी रहेगा. इसकी यह अवधि प्रार्थी डॉक्टर द्वारा पीजीआईएमईआर (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) चंडीगढ़ से 2020 में क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन यानी सुपर स्पेशिएलिटी की डिग्री पूरी करने से शुरू होकर पांच साल तक लागू रहेगी. इसलिए प्रार्थी डॉक्टर बॉन्ड की शर्तों से बाहर नहीं निकल सकता है.

प्रतिवादी डॉक्टर ने वर्ष 2008 में एमबीबीएस कोर्स पूरा किया था. फिर वर्ष 2009 में उसे राज्य सरकार ने मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया था. बाद में प्रार्थी डॉक्टर ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से वर्ष 2015 में मेडिसिन डिपार्टमेंट में एमडी यानी पीजी की डिग्री हासिल की. इसके बाद उसने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से ही वर्ष 2020 में क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की. उसने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से क्लिनिकल हेमेटोलॉजी सिलेबस में डीएम कोर्स पूरा करने के बाद 5 साल के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले संस्थानों की सेवा करने के लिए एक बॉन्ड जमा किया था. उसे पीजी नीति के अनुसार स्वास्थ्य सेवा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा तीन साल के अध्ययन अवकाश के बदले लीव पीरियड के दौरान के वेतन का भुगतान भी किया गया था. बॉन्ड की राशि 40 लाख रुपये रखी गई थी. शर्त के मुताबिक यदि इसका उल्लंघन होता है तो संबंधित डॉक्टर हिमाचल प्रदेश सरकार को उसकी पढ़ाई पर हुए कुल व्यय का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होगा. इसके अलावा चंडीगढ़ में अध्ययन के संबंध में वजीफा का अनुदान और उसके द्वारा खर्च की गई धनराशि ब्याज सहित लौटानी होगी.

एकल पीठ ने दी थी राहत

इस मामले में पहले डॉक्टर को हाईकोर्ट की एकल पीठ से राहत मिल गई थी. अदालत की सिंगल बेंच के अनुसार डॉक्टर द्वारा दिया गया वचन हिमाचल प्रदेश राज्य की सेवा करने का था. एकल पीठ ने आगे कहा था कि ऐसे में यदि डॉक्टर एम्स बिलासपुर में सेवा करता है तो शर्तों का बिल्कुल भी उल्लंघन नहीं होगा, क्योंकि एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में ही है. सिंगल बेंच के इस फैसले को संबंधित अथॉरिटी ने अपील के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट में सीजे की अगुवाई वाली खंडपीठ ने एकल पीठ के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विपरीत पाते हुए डॉक्टर की मांग को खारिज कर दिया.

ये भी पढे़ं: स्कूल निर्माण के लिए दान के रूप में दी थी जमीन, शिक्षा विभाग ने किया सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए एक सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री हासिल डॉक्टर की एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. हिमाचल हाईकोर्ट ने कहा कि यदि निजी हित और सार्वजनिक हितों के बीच टकराव होता है तो निजी हित को पीछे रखना होगा. दरअसल, क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में डीएम (डॉक्टोरेट ऑफ मेडिसिन) यानी सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री हासिल एक डॉक्टर ने राज्य सरकार के साथ तयशुदा शर्तों के अनुसार सर्विस बॉन्ड भरा था. बाद में डॉक्टर ने एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने के लिए एनओसी जारी करने की मांग की.

यहां बता दें कि एम्स एक स्वतंत्र संस्था होती है और राज्य सरकार का उसके प्रबंधन पर कोई नियंत्रण नहीं होता है. हालांकि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने डॉक्टर को ये कहते हुए अनुमति दी थी कि एम्स बिलासपुर भी हिमाचल में ही है और इससे सेवा शर्तों का उल्लंघन नहीं होगा. एकल पीठ के इस फैसले को अपील के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. बाद में एनओसी की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने खारिज कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

प्रार्थी डॉक्टर ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि उसे राज्य सरकार से एम्स बिलासपुर में सेवाएं देने की अनुमति संबंधी एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने के आदेश जारी किए जाएं. मामले की सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत जीवन के अधिकार में स्वास्थ्य का अधिकार भी शामिल है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि हिमाचल सरकार की शर्तों के अनुसार सेवारत डॉक्टर द्वारा दिया गया सर्विस बॉन्ड पांच साल की अवधि तक जारी रहेगा. इसकी यह अवधि प्रार्थी डॉक्टर द्वारा पीजीआईएमईआर (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) चंडीगढ़ से 2020 में क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन यानी सुपर स्पेशिएलिटी की डिग्री पूरी करने से शुरू होकर पांच साल तक लागू रहेगी. इसलिए प्रार्थी डॉक्टर बॉन्ड की शर्तों से बाहर नहीं निकल सकता है.

प्रतिवादी डॉक्टर ने वर्ष 2008 में एमबीबीएस कोर्स पूरा किया था. फिर वर्ष 2009 में उसे राज्य सरकार ने मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया था. बाद में प्रार्थी डॉक्टर ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से वर्ष 2015 में मेडिसिन डिपार्टमेंट में एमडी यानी पीजी की डिग्री हासिल की. इसके बाद उसने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से ही वर्ष 2020 में क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की. उसने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से क्लिनिकल हेमेटोलॉजी सिलेबस में डीएम कोर्स पूरा करने के बाद 5 साल के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले संस्थानों की सेवा करने के लिए एक बॉन्ड जमा किया था. उसे पीजी नीति के अनुसार स्वास्थ्य सेवा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा तीन साल के अध्ययन अवकाश के बदले लीव पीरियड के दौरान के वेतन का भुगतान भी किया गया था. बॉन्ड की राशि 40 लाख रुपये रखी गई थी. शर्त के मुताबिक यदि इसका उल्लंघन होता है तो संबंधित डॉक्टर हिमाचल प्रदेश सरकार को उसकी पढ़ाई पर हुए कुल व्यय का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होगा. इसके अलावा चंडीगढ़ में अध्ययन के संबंध में वजीफा का अनुदान और उसके द्वारा खर्च की गई धनराशि ब्याज सहित लौटानी होगी.

एकल पीठ ने दी थी राहत

इस मामले में पहले डॉक्टर को हाईकोर्ट की एकल पीठ से राहत मिल गई थी. अदालत की सिंगल बेंच के अनुसार डॉक्टर द्वारा दिया गया वचन हिमाचल प्रदेश राज्य की सेवा करने का था. एकल पीठ ने आगे कहा था कि ऐसे में यदि डॉक्टर एम्स बिलासपुर में सेवा करता है तो शर्तों का बिल्कुल भी उल्लंघन नहीं होगा, क्योंकि एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में ही है. सिंगल बेंच के इस फैसले को संबंधित अथॉरिटी ने अपील के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट में सीजे की अगुवाई वाली खंडपीठ ने एकल पीठ के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विपरीत पाते हुए डॉक्टर की मांग को खारिज कर दिया.

ये भी पढे़ं: स्कूल निर्माण के लिए दान के रूप में दी थी जमीन, शिक्षा विभाग ने किया सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.