ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री जगत नेगी के चीन वाले बयान पर राज्यपाल की तीखी प्रतिक्रिया, बोले-चीन नहीं ले सकता हमारी एक इंच जमीन भी - GOVERNOR SHIV PRATAP SHUKLA

कैबिनेट मंत्री जगत नेगी के चीन वाले बयान पर राज्यपाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा चीन हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ले सकता.

Himachal Governor
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 11:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी अकसर चीन से जुड़े सीमा विवाद पर बयान देते रहते हैं. हाल ही में जगत नेगी ने फिर से बयान दिया था कि चीन भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है. कैबिनेट मंत्री के इस बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पंचायती राज विभाग के नशा निवारण से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल ने कहा कि चीन हमारी एक इंच भूमि भी नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि इस तथ्य और सच्चाई को चीन भी अच्छी तरह से जानता है.

राज्यपाल ने कहा कि इस समय भारत पूरी दुनिया में प्रशंसा अर्जित कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि जो चर्चा हो रही है, वो डोकलाम एरिया की है. भारत की पहल के बाद ही चीन व भारत ने वार्ता की है. अब सीमा पर सुरक्षा हुई है. ये घुसपैठ नहीं कही जा सकती. चीन इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि वो भारत की जमीन का एक इंच भी नहीं ले सकता. चीन इसे समझ गया, तभी तो उसने अपनी सेना पीछे हटाई है. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इसकी सराहना करनी चाहिए.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल में चीन की साथ लगती सीमा पर मैं गया हूं. वहां कोई घुसपैठ नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि वो सैनिकों के बीच जाकर भोजन कर आए हैं. राज्यपाल ने ये भी कहा कि डोकलाम में जो हुआ, वो एक घटना थी न कि घुसपैठ.

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं. चीन ने भारत के एक बड़े भू-भाग पर कब्जा किया हुआ है. अब चीन भारत की सीमा पर उस जमीन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. नेगी ने कहा था कि यदि चीन भारत की सीमा पर नहीं आया तो उनकी सरकार से किस तरह की बात हो रही है. जगत नेगी के इसी बयान पर राज्यपाल ने मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी मंजूरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी अकसर चीन से जुड़े सीमा विवाद पर बयान देते रहते हैं. हाल ही में जगत नेगी ने फिर से बयान दिया था कि चीन भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है. कैबिनेट मंत्री के इस बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पंचायती राज विभाग के नशा निवारण से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल ने कहा कि चीन हमारी एक इंच भूमि भी नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि इस तथ्य और सच्चाई को चीन भी अच्छी तरह से जानता है.

राज्यपाल ने कहा कि इस समय भारत पूरी दुनिया में प्रशंसा अर्जित कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि जो चर्चा हो रही है, वो डोकलाम एरिया की है. भारत की पहल के बाद ही चीन व भारत ने वार्ता की है. अब सीमा पर सुरक्षा हुई है. ये घुसपैठ नहीं कही जा सकती. चीन इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि वो भारत की जमीन का एक इंच भी नहीं ले सकता. चीन इसे समझ गया, तभी तो उसने अपनी सेना पीछे हटाई है. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इसकी सराहना करनी चाहिए.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल में चीन की साथ लगती सीमा पर मैं गया हूं. वहां कोई घुसपैठ नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि वो सैनिकों के बीच जाकर भोजन कर आए हैं. राज्यपाल ने ये भी कहा कि डोकलाम में जो हुआ, वो एक घटना थी न कि घुसपैठ.

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं. चीन ने भारत के एक बड़े भू-भाग पर कब्जा किया हुआ है. अब चीन भारत की सीमा पर उस जमीन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. नेगी ने कहा था कि यदि चीन भारत की सीमा पर नहीं आया तो उनकी सरकार से किस तरह की बात हो रही है. जगत नेगी के इसी बयान पर राज्यपाल ने मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी मंजूरी

Last Updated : Nov 6, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.